जाँनिसार अख्तर

उर्दू भाषा के कवि
(जाँ निसार अख़्तर से अनुप्रेषित)

जाँनिसार अख्तर (उर्दू: جان نثار اختر;अंग्रेजी:Jan Nisar Akhtar, 18 फ़रवरी 1914 – 19 अगस्त 1976) भारत से 20 वीं सदी के एक महत्वपूर्ण उर्दू शायर, गीतकार और कवि थे। अख्तर साहब ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सन 1935-36 में उर्दू में गोल्ड मेडल लेकर एम. ए. किया था। 1947 केेेेेे देश विभाजन के पहले एक ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में उर्दू के प्रोफेसर रहे और फिर सन 1956 तक भोपाल केे हमीदिया कॉलेज में उर्दू विभाग के अध्यक्षष पद पर रहे। उनका मानना था कि आदमी जिस्म से नहीं दिलों दिमाग से बुड्ढा होता है। पति पत्नी के नाम पर उनके द्वारा अनेक रुवारयां लिखी गई। सन 1976 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजेेेेे गए अख्तर साहब के लिखे फिल्म अनारकली, नूरी, प्रेम पर्वत, रजिया सुल्तान, बाप रे बाप आदि फिल्म के गीतों ने धूम मचा दी थी।

जान निसार अख्तर
जन्म18 फ़रवरी 1914
ग्वालियर, ग्वालियर रियासत, ब्रिटिश भारत
(अब मध्य प्रदेश, भारत)
मौतअगस्त 19, 1976(1976-08-19) (उम्र 62 वर्ष)
मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पेशाकवि, शायर और गीतकार
विधागज़ल
आंदोलनप्रगतिशील लेखक आंदोलन
उल्लेखनीय कामs"ख़ाक-ए दिल" ("दिल की राख ") (1973)
जीवनसाथी(सफिया सिराज उल हक)
(खादीजा तलत)
बच्चेजावेद अख्तर
सलमान अख्तर
शाहिद अख्तर
उनेजा अख्तर
अल्बिना शर्मा


उनके सुपुत्र जावेद अख्तर ने भी शायरी की दुनिया में बहुत नाम कमाया।

तरक्कीपसन्द शायरी को जिन शोअरा ने मालामाल किया उसमें एक नाम जाँनिसार अख्तर का भी है।