डेज़ी शाह

भारतीय कलाकार

डेज़ी शाह (अंग्रेजी:Daisy Shah) (जन्म 1984) मुम्बई,महाराष्ट्र एक भारतीय अभिनेत्री ,कोरियोग्राफ़रा तथा नृत्यांगना है। [1][2]डेज़ी शाह ने अपने कैरियर की शुरुआत एक विशेष अतिथि के रूप में 2010 में बनी एक तमिल-फ़िल्म वन्दे माथरम से की थी। [3][4]इन्होंने जय हो जिसमें सलमान ख़ान के साथ मुख्य किरदार निभाया था। [5][6]जय हो (फ़िल्म) डेज़ी ने "पिंकी" का किरदार निभाया था। [7][8] डेज़ी शाह ने २०१५ की हेट स्टोरी 3 फ़िल्म में भी कार्य किया है इस फ़िल्म ये एक काया शर्मा के नाम से अभिनय कर रही है।

डैज़ी शाह

डैज़ी शाह 2020
जन्म 1984 (आयु 39–40)
मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
आवास सिंगापुर
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेत्री,मॉडल ,नृतक कोरियोग्राफ़रा
कार्यकाल 2005-वर्तमान
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 18 मई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2015.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 20 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2015.
  4. "संग्रहीत प्रति". मूल से 23 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2015.
  5. "संग्रहीत प्रति". मूल से 24 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2015.
  6. "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2015.
  7. "संग्रहीत प्रति". मूल से 28 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2015.
  8. "संग्रहीत प्रति". मूल से 6 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें