कॉलीवुड
(तमिल फ़िल्म से अनुप्रेषित)
यह सम्पूर्ण पृष्ठ या इसके कुछ अनुभाग हिन्दी के अतिरिक्त अन्य भाषा(ओं) में भी लिखे गए हैं। आप इनका करके विकिपीडिया की सहायता कर सकते हैं। |
तमिल फिल्म उद्योग भारत में आधारित तमिल फिल्मों का उद्योग है जिसे कॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है, जो चेन्नई के क्षेत्र कोडंबक्कम से लिया गया है, जहां यह उद्योग मुख्यतः रूप से स्थित है। चेन्नई में मूक फिल्मों ने 1916 से उत्पादन शुरु किया और 1931 में टाकीज के युग आया। 1930 के दशक के अंत तक उद्योग तक बढ़ता रहा, फिर 1939 में सरकार द्वारा इसके लिये एक अधिनियम पारित किया गया।