2011 की बॉलीवुड फ़िल्में

(2011 की बॉलीवुड फिल्में से अनुप्रेषित)

यह बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री द्वारा २०११ में निर्मित फ़िल्मों की सूची है। वर्ष के दौरान व्यावसायिक तौर पर एवं समीक्षकों की दृष्टि से विभिन्न सफल फ़िल्में जारी की गई। आठ फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली शीर्ष 30 हिन्दी फ़िल्मों की सूची में जगह बनाई।

भारतीय
चलचित्र



भारतीय चलचित्र का A-Z
भारतीय फिल्मों की सूची
बॉलीवुड
प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्में
1930s
1930 1931 1932 1933 1934
1935 1936 1937 1938 1939
1940s
1940 1941 1942 1943 1944
1945 1946 1947 1948 1949
1950s
1950 1951 1952 1953 1954
1955 1956 1957 1958 1959
1960s
1960 1961 1962 1963 1964
1965 1966 1967 1968 1969
1970s
1970 1971 1972 1973 1974
1975 1976 1977 1978 1979
1980s
1980 1981 1982 1983 1984
1985 1986 1987 19881989
1990s
1990 1991 1992 1993 1994
1995 1996 1997 1998 1999
2000s
2000 2001 2002 2003 2004
2005 2006 2007 2008 2009
2010s
2010 2011 2012 2013 2014
2015 2016 2017 2018 2019
2020s
2020 2021
टॉलीवुड
Telugu films by year
| 1930s 1940s 1950s 1960s
1970s 1980s 1990s
2000s
2000 2001 2002 2003 2004
2005 2006 2007 2008 2009
कॉलीवुड
प्रसिद्ध तमिल फिल्में
1930s 1940s 1950s 1960s
1970s 1980s 1990s 2000s
मलयालम
|1928–1959 1960s1970s
1980s 1990s 2000s
कन्नड़
कन्नड़ फिल्मों की सूची‎
बांग्ला
बांग्ला फिल्मों की सूची‎
असमी
असमी फिल्मों की सूची‎


कोटि फ़िल्म
1 बॉडीगार्ड
2 रेडी
3 रा-वन
4 सिंघम
7 द डर्टी पिक्चर
8 रॉकस्टार
9 मेरे ब्रदर की दुल्हन
10 मर्डर 2

प्रमुख दर्शनीय फ़िल्मों का संक्षिप्त विश्लेषण निम्न प्रकार है:

  • बॉडीगार्ड: वर्ष की सबसे अधिका कमाई वाली फ़िल्म रही जिसने ₹ 148 करोड़ अर्जित किए। जारी होने के प्रथम दिन ही इसने प्रथम दिन की सबसे सफल फ़िल्म के रूप में अपनी जगह बनाई और एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने का श्रेय प्राप्त किया,[1] और इससे पहले की फ़िल्म दबंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फ़िल्म ने पहले से संकलित विभिन्न रिकॉर्ड तोड़े और कुल मिलाकर ₹20.66 करोड़ की कमाई प्रथम दिन में की और ₹ 85.50 करोड़ की कमाई सप्ताहांत में अगले दिन की एवं प्रथम सप्ताह की कुल कमाई ₹ 109.47 करोड़ रही।[2]
  • रेडी: सिनेमा में प्रदर्शन के साथ कुल ₹ 121,26,00,000 की कमाई की।[3]
  • सिंघम: कुल कमाई ₹ 97.75 करोड़।[3] अजय देवगन की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता[3]
  • डॉन २: कुल कमाई ₹ 196,03,00,000, के साथ अधिकत्तम कमाई वाली वर्ष की आठ फ़िल्मों में जगह बनाई।[4]
  • रा-वन: कुल कमाई ₹ 184,78,00,000.[5]
  • ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा: विश्व स्तर पर कुल कमाई ₹153 करोड़ (यूएस$27.69 मिलियन) रही।
  • द डर्टी पिक्चर, रॉकस्टार, मेरे ब्रदर की दुल्हन, मर्डर 2, देसी बॉयज, यमला पगला दीवाना, देली बेली और डबल धमाल फ़िल्मों ने भी टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन किया।[6]

फ़िल्म प्रदर्शन का समयानुसार वितरण

संपादित करें

बॉलीवुड में वर्ष २०११ में कुल १०७ फ़िल्में प्रदर्शित हुई। सांख्यिकी के अनुसार वर्ष के तृतीय चतुर्थांश में अधिकतम फ़िल्में एवं प्रथम तथा चतुर्थ चतुर्थांश में निम्नतम फ़िल्में प्रदर्शित हुई। समय चतुर्थांश के अनुसार वितरण निम्न प्रकार है:-[1]

प्रदर्शित फ़िल्मों का भाग
प्रति चतुर्थांश
चतुर्थांश प्रदर्शित
फ़िल्मों की
संख्या
प्रथम चतुर्थांश
21
द्वितीय चतुर्थांश
27
तृतीय चतुर्थांश
38
चतुर्थ चतुर्थांश
21
वर्ष का कुल आकलन
107

क्रमानुगत प्रदर्शन

संपादित करें

जनवरी - मार्च

संपादित करें
प्रदर्शन तिथि शीर्षक विधा निर्देशक कलाकार



री
7 नो वन किल्ड जेसिका सामाजिक/थ्रिलर राजकुमार गुप्ता रानी मुखर्जी, विद्या बालन
इमपेशेंट विवेक व॰/हास्य/प्रेमकहानी राहत काज़मी प्रसुन शर्मा, सयाली भगत
14 यमला पगला दीवाना हास्य/नाटक/एक्शन समीर कार्णिक धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कुलराज रंधावा
टर्निंग 30!!! व॰/प्रेमकहानी/हास्य अलंकृता श्रीवास्तवा पूरब कोहली, गुल पनाग
18 ओडिसी ऑफ़ पेर्सिस्टेंस सामाजिक सागर अम्बरे
निकुंज पाठक
निकुंज पाठक, दिक्षा तोमर
21 धोबी घाट नाटक किरण राव प्रतीक बब्बर, आमिर ख़ान, मोनिका डोगरा
हॉस्टल सामाजिक मनीष गुप्ता वत्सल शेठ, ट्यूलिप जोशी, मुकेश तिवारी
28 दिल तो बच्चा है जी रोमांश/हास्य मधुर भंडारकर अजय देवगन, इमरान हाशमी, ओमी वैद्य, शाज़हं पद्मसी, श्रद्धा दास, श्रुति हासन



री
4 ये साली ज़िन्दगी सांस्कारिक सुधीर मिश्रा अरुणोदय सिंह, चित्रांगदा सिंह, इरफ़ान ख़ान
यूनाइटेड सिक्स एक्शन/थ्रिलर विशाल आर्यन सिंह पार्वती ओमानकुट्टन
उट पटांग हास्य श्रीकान्त वी वेलागलेटी विनय पाठक, माही गिल, मोना सिंह
11 पटियाला हाउस पारिवारिक नाटक निखिल आडवाणी अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर, डिम्पल कपाड़िया
एंजेल नाटक गणेश आचार्य निलेश सहाय, मदालासा शर्मा, अरुणा ईरानी
आशिकी डॉट इन प्रेमकहानी शंखदीप ईशान मनहास, अंकिता श्रीवास्तवा
18 सात खून माफ़ थ्रिलर/ब्लैक कॉमेडी विशाल भारद्वाज नील नितिन मुकेश, प्रियंका चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह, जॉन अब्राहम, इरफ़ान ख़ान, कोंकणा सेन शर्मा[7]
कच्चा लीम्बो बाल सागर बेलारी विनय पाठक, सारिका, रुखसार, चिनमय काम्बली[8]
मस्ती एक्सप्रेस हास्य विक्रम प्रधान राजपाल यादव, जॉनी लीवर, दिव्या दत्ता, मनोज जोशी, रज़्ज़ाक खान, विजय पाटकर[9]
25 तनु वेड्स मनु प्रेमकहानी/नाटक आनन्द राय माधवन, कंगना राणावत, जिमी शेरगिल, रवि किशन
सतरंगी पैराशूट पारिवारिक विनीत खेत्रपाल जैकी श्रॉफ, केके मेनन, रूपाली गांगुली, ज़ाकिर हुसैन
मा
र्च
4 ये फासले नाटक योगेश मित्तल अनुपम खेर, पवन मल्होत्रा[10]
25 हैप्पी हसबैण्ड हास्य अनय अनय, कुरुष देबू, मोहित घई, आहवान, अर्चना[11]
मोनिका नाटक सुषेन भटनागर दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा

अप्रैल - जून

संपादित करें
प्रदर्शन तिथि शीर्षक विधा निर्देशक कलाकार

प्रै
1 गेम रहस्य/एक्शन अभिनय देव अभिषेक बच्चन, कंगना राणावत, सारा जेन डायस, जिमी शेरगिल, बोमन ईरानी, अनुपम खेर[12]
फकीरचन्द एंड लाकिर्चन्द ट्रस्ट यूनिवर्सिटी व्यंग्य/हास्य/किशोर फ़िल्म रेमो डीसूजा जैकी भगनानी, पूजा गुप्ता, अरशद वारसी, रितेश देशमुख[13]
मेमोरीज इन मार्च नाटक संजय नाग दीप्ती नवल, रितुपर्णो घोष, राइमा सेन[14]
8 थैंक यू हास्य अनीस बज़्मी अक्षय कुमार, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, इरफ़ान ख़ान, सोनम कपूर, सेलिना जेटली, रिमी सेन[15]
15 तीन थे भाई नाटक मिर्गदीप सिंह लाम्बा ओम पुरी, श्रेयास तलपडे, दीपक डोबरियाल, रागिनी खन्ना[16]
22 दम मारो दम थ्रिलर रोहन सिप्पी अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, प्रतीक बब्बर, आदित्य पंचोली, राणा दग्गुबाती[17]
ज़ोक्कोमोन बाल सत्यजीत भटकल दर्शील सफारी, अनुपम खेर, मंजरी फडनिस[18]
28 शोर इन द सिटी नाटक/सांस्कारिक राज निदिमोरु, कृष्णा डीके तुषार कपूर, प्रीति देसाई, आलोक चतुर्वेदी[19]
29 चलो दिल्ली हास्य रोड चलचित्र शशांत शाह लारा दत्ता, विनय पाठक, अक्षय कुमार[20]
आय एम सामाजिक/नाटक ओनीर संजय सूरी, राधिका आप्टे, शेरनाज़ पटेल, अनुराग कश्यप, पूजा गाँधी, राहुल बोस, अर्जुन माथुर, अभिमन्यु शेखर सिंह, नंदिता दास, जूही चावला, मनीषा कोइराला, पूरब कोहली[21]
नॉटी @ 40 हास्य जगमोहन मुंद्रा गोविन्दा, युविका चौधरी, अनुपम खेर, शक्ति कपूर, सयाली भगत, संजय मिश्रा[22]

6 लव का द एण्ड किशोर/हास्य बम्पी श्रद्धा कपूर, ताहा शाह[23]
हण्टेड -३डी वीभत्स विक्रम भट्ट महाक्षय चक्रबर्ती, ट्विंकल बाजपेई, अचिंत कौर[24]
13 लव यू .. मिस्टर कलाकार! प्रेमकहानी/हास्य एस मनस्वी तुषार कपूर, अमृता राव[25]
रागिनी एमएमएस वीभत्स/प्रेमकहानी पवन कृपलानी कैनाज़ मोतीवाला, राज कुमार यादव[26]
शागिर्द एक्शन/नाटक तिग्मांशु धुलिया नाना पाटेकर, अनुराग कश्यप, मोहित अलावत[27]
स्टैनली का डब्बा बाल अमोल गुप्ते पार्थो, दिव्या दत्ता[28]
20 ४०४ मनोवैज्ञानिक थ्रिलर प्रवाल रमन राजवीर अरोड़ा, इमाद शाह, निशिकांत कामत[29]
प्यार का पंचनामा प्रेमकहानी/हास्य लव रंजन कार्तिकेय तिवाड़ी, रायो भाखिर्त, दिव्येन्दु शर्मा, सोनाली सेहगल, नुशरत भरुचा, ईशिता शर्मा[30]
27 कुछ लव जैसा नाटक/हास्य बारनाली राय शुक्ला राहुल बोस, शेफाली शाह[31]
जू
3 रेडी हास्य अनीस बज़्मी सलमान ख़ान, असिन, परेश रावल, महेश मांजरेकर, संजय दत्त, अजय देवगन, कंगना राणावत, ज़रीन खान, चंकी पांडे, अरबाज़ ख़ान[32]
10 शैतान नाटक/थ्रिलर बिजय नामबियर राजीव खंडेलवाल, कल्की केकलां[33]
17 भेजा फ्राय २ हास्य सागर बल्लारी विनय पाठक, मिनीषा लाम्बा, केके मेनन, अमोल गुप्ते[34]
ऑलवेज कभी कभी प्रेमकहानी/किशोर रोशन अब्बास अली फजल, गिसेल्ली मोन्तेइरो, ज़ोया मोरानी, सत्यजीत दुबे, सतीश शाह, लिलेट दुबे[35]
भिन्डी बाज़ार इंक॰ थ्रिलर अंकुश भट्ट केके मेनन, पीयूष मिश्रा, दीप्ती नवल, प्रशांत नारायणन, शिल्पा शुक्ला[36]
बिन बुलाये बाराती अपराध चंद्रकान्त सिंह रति अग्निहोत्री, गुलशन ग्रोवर, मनोज जोशी, शक्ति कपूर, प्रियंका कोठारी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, ओम पुरी, विजय राज़, आफ़ताब शिवदेसानी
24 डबल धमाल हास्य इन्द्र कुमार संजय दत्त, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, रितेश देशमुख, आशिष चौधरी, मल्लिका शेरावत, कंगना राणावत[37]

जुलाई - सितम्बर

संपादित करें
प्रदर्शन शीर्षक विधा निर्देशक कलाकार
जु
ला
1
बुड्ढा होगा तेरा बाप एक्शन/हास्य पुरी जगन्नाध अमिताभ बच्चन, चारमी कौर, रवीना टंडन, हेमा मालिनी, प्रकाश राज, सोनू सूद, सोनल चौहान[38]
देली बेली व॰/हास्य अभिनय देव इमरान ख़ान, शहनाज़ ट्रेज़रीवाला, पूर्णा जगन्नाथन, राहुल पेंडकालकर, वीर दास, विजय राज़[39]
8 मर्डर 2 रोमांटिक थ्रिलर मोहित सूरी इमरान हाशमी, जैकलिन फर्नांडीस, प्रशांत नारायणन[40]
चिल्लर पार्टी बाल विकास बहल, नितेश तिवारी इरफ़ान ख़ान, सनाथ मेनन, रोहन ग्रोवर, नमन जैन, आरव खन्ना, विशेष तिवारी[41]
15 ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा प्रेमकहानी/रोड जोया अख्तर ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ़, नसीरुद्दीन शाह, अभय देयोल, फरहान अख्तर, कल्की केकलां[42]
22 सिंघम एक्शन रोहित शेट्टी अजय देवगन, काजल अग्रवाल, प्रकाश राज[43]
29 खाप सामाजिक अजय सिन्हा ओम पुरी, गोविन्द नामदेव, मनोज पहवा, युविका चौधरी, मोहनीश बहल[44]
गाँधी टू हिटलर जीवनी राकेश रंजन कुमार नेहा धूपिया, रघुवीर यादव[45]
बब्बल गम नाटक संजीवन लाल सोहल लखानी, अप्रूवा अरोड़ा, सचिन खेडेकर, तनवी आजमी[46]


स्त
5 चला मुस्सद्दी... ऑफिस ऑफिस हास्य/सामाजिक राजीव मेहरा पंकज कपूर, देवन भोजानी, मनोज पहवा, संजय मिश्रा, हेमन्त पाण्डे, आसवारी जोशी, गौरव कपूर, फरिदा जलाल, मकरंद देशपाण्डे[47]
आय एम कलाम नाटक नील माधव पंडा हर्ष मायड़, गुलशन ग्रोवर[48]
मिलता है चांस बी चांस हास्य/प्रेमकहानी रमेश मोदी ग्रेसी सिंह, असलम खान, विशाल कौशीक, साना गोवीम रेशमा मोदी, महेश ठाकुर[49]
वार्निंग वीभत्स करण राज़दान जन्नत ज़ुबैर रहमानी, अतुल कुलकर्णी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, ईला अरुण[50]
12 आरक्षण सामाजिक प्रकाश झा अमिताभ बच्चन, सैफ़ अली ख़ान, मनोज बाजपेयी, दीपिका पादुकोण, प्रतीक बब्बर[51]
फिर थ्रिलर गिरीश धमिजा रजनीश दुग्गल, अदाह शर्मा, रोशनी चोपड़ा[52]
19 चतुर सिंह टू स्टार हास्य अजय चण्डोक संजय दत्त, अमीषा पटेल, सुरेश मेनन[53]
नोट ए लव स्टोरी अपराध रामगोपाल वर्मा माही गिल, दीपक डोबरियाल, अजय घई, उर्मिला मातोंडकर[54]
सही धंधे गलत बन्दे हास्य प्रवीण डबास प्रवीण डबास, शरत सक्सेना, वंश भारद्वाज, अनुपम खेर, आशीष नय्यर, कुलदीप रुहिल[55]
26 चिकबरे सामाजिक सुनीत अरोड़ा रवि किशन, राहुल सिंह, राजेश शृंगापुरे, संजय स्वराज, अक्षय सिंह, बॉबी वत्स, दिव्या द्विवेदी[56]
शबरी एक्शन ललित मराठे ईशा कोपिकर[57]
ये दूरियाँ प्रेमकहानी दीपशिखा दीपशिखा, कैशव अरोड़ा[58]
31 बॉडीगार्ड प्रेमकहानी/एक्शन सिद्दीकी सलमान ख़ान, करीना कपूर, हजेल कीच[59]
मम्मी पंजाबी हास्य पम्मी सोमल किरण खेर, जैकी श्रॉफ, दिव्या दत्ता[60]
सि

म्ब
2 दैट गर्ल इन येलो बूट्स सामाजिक अनुराग कश्यप कल्की केकलां, नसीरुद्दीन शाह[61]
9 मेरे ब्रदर की दुल्हन प्रेमकहानी/हास्य अली अब्बास ज़फर इमरान ख़ान, कैटरीना कैफ़, अली ज़फ़र, तारा डीसुज़ा[62]
16 रिवाज़ सामाजिक अशोक नन्दा दीप्ती नवल, रीमा लागू, मेघना नायडू[63]
23 मौसम प्रेमकहानी पंकज कपूर शाहिद कपूर, सोनम कपूर, अनुपम खेर[64]
स्पीडी सिंहस नाटक रोबर्ट लिबर्मान अनुपम खेर, गुरप्रीत घुग्गी, विनय विरमानी[65]
यू आर माय जान प्रेमकहानी अरोन गोविल मिकाल ज़ुल्फीकार, प्रीति सोनी, अमन वर्मा[66]
30 फोर्स एक्शन/प्रेमकहानी निशिकांत कामत जॉन अब्राहम, जेनेलिया डिसूज़ा[67]
हम तुम शबाना प्रेमकहानी/हास्य सागर बल्लारी तुषार कपूर, श्रेयास तलपडे, मिनीषा लाम्बा[68]
साहेब, बीबी और गैंगस्टर एक्शन/थ्रिलर तिग्मांशु धूलिया जिमी शेरगिल, माही गिल, रणदीप हुड्डा[69]
तेरे मेरे फेरे प्रेमकहानी/हास्य दीपा साही विनय पाठक, रिया सेन, जाग्रत देसाई, साशा गोराडिया[70]
चार्ज शीट नाटक/थ्रिलर देव आनन्द देव आनन्द, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, दिव्या दत्ता[71]
ना जाने कबसे हम ही प्रेमकहानी पम्मी सोमल गैरी गिल, अमृता प्रकाश, शरत सक्सेना, गुरप्रीत घुग्गी, लिलेट दुबे, जावेद शेख[72]

अक्टूबर - दिसम्बर

संपादित करें
प्रदर्शन शीर्षक विधा निर्देशक कलाकार

क्टू

6 रास्कल्स हास्य/एक्शन डेविड धवन संजय दत्त, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, कंगना राणावत[73]
7 लव ब्रेकअप्स ज़िन्दगी प्रेमकहानी साहिल संघाल ज़ायेद खान, दिया मिर्ज़ा[74]
मुझसे फ्रैंडशिप करोगे हास्य/प्रेमकहानी कुपुर अश्ताना साक़िब सलीम, सबा आज़ाद, निशान्त दहिया, तारा डीसुज़ा[75]
माय फ्रैंड पिंटो प्रेमकहानी राघव डार प्रतीक बब्बर, कल्की केकलां, मनीषा कोइराला, नसीरुद्दीन शाह, श्रुति सेठ[76]
26 रा-वन विज्ञान कथा अनुभव सिन्हा शाहरुख खान, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, शहाणा गोस्वामी[77]
27 टेल मी ओ खुदा नाटक मयुर पुरी, हेमा मालिनी ईशा देओल, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, अर्जन बाजवा, धर्मेन्द्र[78]
दमादम! हास्य स्वपना वागमरे हिमेश रेशमिया, पूर्बी जोशी, सोनल सहगल[79]


म्ब
4 लूट हास्य रजनीश ठाकुर गोविन्दा, सुनील शेट्टी, जावेद जाफ़री, श्वेता भारद्वाज, हंसिका मोटवानी, महाक्षय चक्रबर्ती
मिले ना मिले हम प्रेमकहानी/नाटक तनवीर खान चिराग पासवान, कंगना राणावत, कबीर बेदी, पूनम ढिल्लों[80]
11 रॉकस्टार प्रेमकहानी/नाटक इम्तियाज़ अली रणबीर कपूर, नर्गिस फ़ख़री, शम्मी कपूर[81]
18 शकल पे मत जा हास्य शुभ मुखर्जी सुभ मुखर्जी, प्रतीक कतरे, सौरभ शुक्ला, रघुवीर यादव, आमना शरिफ्फ़, ज़ाकिर हुसैन
25 देसी बॉयज हास्य रोहित धवन अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, चित्रांगदा सिंह, ओमी वैद्य[82]
दि

म्ब
2 द डर्टी पिक्चर नाटक मिलन लुथरिया विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर, इमरान हाशमी[83]
9 लेडीज वर्सिस रिक्की बहल हास्य मनीष शर्मा रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा, दीपान्निता शर्मा, अदिती शर्मा[84]
16 जो हम चाहें प्रेमकहानी/नाटक पवन गिल सन्नी गिल, सिमरन मुंडी, आलय खान, अचिंत कौर, युरी सुरी[85]
23 डॉन २ एक्शन/थ्रिलर फरहान अख्तर शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, अलय्य खान, कुणाल कपूर, ओम पुरी[86]
  1. गुहा, अनिरुद्ध (2 सितम्बर 2011). "Salman Khan's Bodyguard pockets Rs20 cr on Day 1". डैली न्यूज़ एंड एनालिसिस. India. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  2. "Bodyguard v Dabangg Territory Figures". बॉक्स ऑफ़िस इण्डिया. मूल से 20 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  3. "Bodyguard In Fourth Place After Eleven Days". बॉक्स ऑफ़िस इण्डिया डॉट कॉम. मूल से 18 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 नवम्बर 2011.
  4. "Box Office Earnings 30/12/11 – 05/01/12". मूल से 13 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्तूबर 2013.
  5. "Ra.One Has 15.50 Crore Nett Second Week". 11 नवम्बर 2011. बॉक्स ऑफ़िस इण्डिया डॉट कॉम. मूल से 28 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  6. "जेनिका कपाड़िया" (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2024-09-12.
  7. "7 Khoon Maaf : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. 18 फ़रवरी 2011. मूल से 11 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  8. "Kaccha Limboo : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. 18 फ़रवरी 2011. मूल से 18 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  9. "Masti Express : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. 18 फ़रवरी 2011. मूल से 14 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  10. "Yeh Faasley: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  11. "Happy Husbands : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 14 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  12. "Game: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 1 फ़रवरी 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  13. "F.A.L.T.U: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  14. "Memories in March: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 26 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  15. "Thank You: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  16. "Teen Thay Bhai: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 10 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  17. "Dum Maaro Dum: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  18. "Zokkomon : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 20 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  19. "Shor In The City : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 15 अप्रैल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  20. "Chalo Dilli : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 15 अप्रैल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  21. "I Am : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  22. "Naughty @ 40: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 अप्रैल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  23. "Luv Ka The End : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 15 अप्रैल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  24. "Haunted – 3D : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. 6 मई 2011. मूल से 4 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  25. "Love U... Mr. Kalakaar! - Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  26. "Ragini MMS : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  27. "Shagird : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  28. "Stanley Ka Dabba: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 5 मई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  29. "404: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 18 मई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  30. "Pyaar Ka Punchnama: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  31. "Kucch Luv Jaisaa: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  32. "Ready: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  33. "Shaitan: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  34. "Bheja Fry 2: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 9 अप्रैल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  35. "Always Kabhi Kabhi 2: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 9 अप्रैल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  36. kelvin 14 जून 2011 4:40 pm. "Movies Releasing 17 जून 2011: Hindi, Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam : Current week Reviews, Ratings, Bollywood, Tollywood, Kollywood News, Gossips". Cinema.currentweek.net. मूल से 14 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  37. "Double Dhamaal: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  38. हिन्दुस्तान टाइम्स. "I am not qualified enough to write a book: Amitabh Bachchan". मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013. Archived 2018-12-25 at the वेबैक मशीन
  39. "S**t Happens in the "Meanest Comedy"". Washington Bangla Radio. मूल से 8 जनवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अक्तूबर 2013.
  40. "Murder 2: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 12 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  41. "Chillar Party: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  42. Planet Radio City. "Hot! Zindagi Na Milegi Dobara trailer". मूल से 19 अप्रैल 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अक्तूबर 2013.
  43. "Singham: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  44. "Khap : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 6 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  45. "Gandhi to Hitler : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 5 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  46. "Bubble Gum : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा. मूल से 24 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  47. "Chala Mussaddi – Office Office= Complete cast and crew". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 6 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  48. "I Am Kalam : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 20 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  49. "Milta Hai Chance By Chance : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 24 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  50. "Warning : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 24 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  51. "Aarakshan: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 24 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  52. "Phhir: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 24 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  53. "Chatur Singh Two Star : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 24 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  54. "Not A Love Story : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  55. "Sahi Dhandhe Galat Bande : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 24 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  56. "Chitkabrey – Shades of Grey : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  57. "Shabri : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  58. "Yeh Dooriyan : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 28 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  59. "Bodyguard: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 31 मई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  60. "Mummy Punjabi: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 6 सितंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  61. "That Girl in Yellow Boots: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 9 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  62. "Mere Brother Ki Dulhan: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  63. "Rivaaz: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 6 सितंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  64. "Mausam: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 17 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  65. "Speedy Singhs: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 11 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  66. "U R My Jaan: Complete cast and crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 29 मई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  67. "Force: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 1 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  68. "Hum Tum Shabana: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  69. "Saheb Biwi Aur Gangster: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 29 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  70. "Tere Mere Phere : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. 30 सितम्बर 2011. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  71. "Chargesheet : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. 30 सितम्बर 2011. मूल से 16 अक्तूबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  72. "Na Jaane Kabse.. : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  73. "Rascals: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  74. "Love Breakups Zindagi : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. 7 अक्टूबर 2011. मूल से 13 अक्तूबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  75. "Mujhse Fraaandship Karoge: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 2 सितंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  76. "My Friend Pinto: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  77. "Ra.One: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 16 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  78. "Tell Me O Kkhuda: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 14 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  79. "Damadamm! : Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  80. "Miley naa Miley hum: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  81. "Rockstar: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 31 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  82. "Desi Boyz: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  83. "The Dirty Picture: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 11 अप्रैल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  84. "Ladies V/S Ricky Bahl: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 2 सितंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  85. "Jo Hum Chahein Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.
  86. "Don 3: Complete Cast and Crew details". बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम. मूल से 19 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2013.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें