न्यू यॉर्क (फिल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

न्यूयॉर्क कबीर खान द्वारा निर्देशित, यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित 2009 की बॉलीवुड फ़िल्म है जिसकी फ़िल्मी विधा रहस्य है एवं पटकथा संदीप श्रीवास्तव का है। फ़िल्म में दृश्य प्रभाव विजुअल कम्प्यूटिंग लैब्स और टाटा एल्क्सी लिमिटेड ने तैयार किये हैं।[1] फ़िल्म जॉन अब्राहम, कैटरीना कैफ़, नील नितिन मुकेश और इरफ़ान ख़ान अभिनीत है। न्यूयॉर्क की कहानी सन् 1999 से आरम्भ होती है और 2008 में पूरी होती है जो तीन फिक्शनल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत तीन छात्रों की कहानी दिखाई जाती है जो 9/11 और उसके परिणामों से कैसे प्रभावित होती है।

न्यूयॉर्क
चित्र:New-York-movie-poster.jpg
प्रचार पोस्टर
निर्देशक कबीर खान
पटकथा संदीप श्रीवास्तव
कहानी आदित्य चोपड़ा
निर्माता यश चोपड़ा
अभिनेता जॉन अब्राहम
कैटरीना कैफ़
नील मुकेश
इरफ़ान ख़ान
छायाकार असीमा मिश्रा
संपादक रमेश्वर एस भगत
संगीतकार प्रीतम
पंकज अवस्थी
जूलियस पैकियम
वितरक यश राज फ़िल्म्स
प्रदर्शन तिथियाँ
  • जून 26, 2009 (2009-06-26)
लम्बाई
153 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत 45 करोड़ (US$6.57 मिलियन)
कुल कारोबार 61.75 करोड़ (US$9.02 मिलियन)

न्यूयॉर्क संयुक्त राज्य अमेरिका में 2008 से आरम्भ होती है जिसमें, उमर ऐजाज़ (नील नितिन मुकेश) की टैक्सी के ट्रंक में बन्दुकें मिलने के कारण फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन उसे गिरफ्तार कर लेती है। उमर दिल्ली मूल का एक जवान मुस्लिम व्यक्ति है।

न्यूयॉर्क
चित्र:Newyork albumcover.jpg
संगीत प्रीतम द्वारा
जारी जून 10, 2009 (2009-06-10)
संगीत शैली फ़िल्म संगीत
लेबल वायाअरएफ म्यूज़िक
निर्माता आदित्य चोपड़ा
प्रीतम कालक्रम

बिल्लू
(2008)
न्यूयॉर्क
(2009)
अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी
(2009)

फ़िल्म का संगीत 10 जून 2009 को जारी किया गया, न्यूयॉर्क के संगीत की रचना प्रीतम, जूलियस पैकियम और पंकज अवस्थी ने की। गीत सन्दीप श्रीवास्तव और जुनैद वासी का है।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."है जुनून"केके05:31
2."मेरे संग"सुनिधि चौहान06:28
3."तूने जो ना कहा"मोहित चौहान05:09
4."ऐ साये मेरे"पंकज अवस्थी05:45
5."है जुनून – रिमिक्स"केके, मोनाली ठाकुर06:08
6."मेरे संग – रिमिक्स"सुनिधि चौहान05:55
7."सैम की थीम"करलीसा मोंटीरो04:04
8."न्यूयॉर्क थीम"वाद्य03:09

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Tata Elxsi creates visual effects for Yash Raj's latest offering 'New York' (Press Release)". मूल से 16 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 नवंबर 2013.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें