पूर्णिमा वर्मन

भारतीय पत्रकार और साहित्यकार

पूर्णिमा वर्मन (जन्म २७ जून १९५५, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश)[1], जाल-पत्रिका अभिव्यक्ति और अनुभूति की संपादक है। पत्रकार के रूप में अपना कार्यजीवन प्रारंभ करने वाली पूर्णिमा का नाम वेब पर हिंदी की स्थापना करने वालों में अग्रगण्य है। उन्होंने प्रवासी तथा विदेशी हिंदी लेखकों को प्रकाशित करने तथा अभिव्यक्ति में उन्हें एक साझा मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण काम किया है। माइक्रोसॉफ़्ट का यूनिकोडित हिंदी फॉण्ट आने से बहुत पहले हर्ष कुमार द्वारा निर्मित सुशा फॉण्ट द्वारा उनकी जाल पत्रिकाएँ अभिव्यक्ति तथा अनुभूति अंतर्जाल पर प्रतिष्ठित होकर लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी थीं।

पूर्णिमा वर्मन
जन्म27 जून १९५५ (१९५५-06-27) (आयु 68)
पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, भारत
पेशासंपादक, कवि, लेखक
राष्ट्रीयताभारत
विषयसाहित्य
आंदोलननवगीत
उल्लेखनीय कामजाल-पत्रिका अभिव्यक्ति और अनुभूति का संपादन
खिताबडॉ॰ मोटूरि सत्यनारायण सम्मान (२००८)

वेब पर हिंदी को लोकप्रिय बनाने के अपने प्रयत्नों के लिए उन्हें २००६ में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, साहित्य अकादमी तथा अक्षरम के संयुक्त अलंकरण अक्षरम प्रवासी मीडिया सम्मान, २००८ में रायपुर छत्तीसगढ़ की संस्था सृजन सम्मान द्वारा हिंदी गौरव सम्मान[2], दिल्ली की संस्था जयजयवंती द्वारा जयजयवंती सम्मान[3] तथा केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के पद्मभूषण डॉ॰ मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार[4]से विभूषित किया जा चुका है। उनके तीन कविता संग्रह "पूर्वा", "वक्त के साथ" और "चोंच में आकाश" नाम से प्रकाशित हुए हैं। संप्रति शारजाह, संयुक्त अरब इमारात में निवास करने वाली पूर्णिमा वर्मन हिंदी के अंतरराष्ट्रीय विकास के अनेक कार्यों से जुड़ी हुई हैं।[5]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "पूर्णिमा वर्मन". हिन्दी नेस्ट. मूल (एचटीएम.) से 5 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अक्तूबर 2012.
  2. "पूर्णिमा वर्मन को वर्ष का हिंदी गौरव सम्मान". सृजन गाथा. मूल (एचटीएम) से 17 अक्तूबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 फरवरी 2008.
  3. "पूर्णिमा वर्मन को जयजयवंती सम्‍मान". साहित्य शिल्पी. मूल (एचटीएम) से 25 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 सितंबर 2008.
  4. Khsdilt. "हिंदी सेवी सम्मान पुरस्कार 2008-2009". khsindia.org. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जुलाई 2012.
  5. Le Mauricien (30 अप्रैल 2012). "WORLD HINDI SECRETARIAT: La valorisation de la langue hindi en ligne" (फ़्रेंच में). lemauricien.com. मूल से 12 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अक्टूबर 2012.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें