दक्षिण भारत मे स्थित कर्नाटक भारत के बड़े राज्यॊ मे एक है। इस प्रान्त में अभियांत्रिकी और चिकित्सा विज्ञान के अनेक महाविद्यालय हैं। इसके उत्तर में महाराष्ट्र, दक्षिण में केरल, दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु तथा पूर्व में आंध्र प्रदेश स्थित हैं । इसके पश्चिम में अरब सागर है । कन्नड यहां की मुख्य भाषा है । तुळु तथा कोंकणी भी बोली जाती है ।कर्नाटक के आदिम निवासी लौह धातु का प्रयोग उतत्र भारत की अपेक्षा पहले से जानते थे और ईसापूर्व १२०० इस्वी के औजार धारवाड़ जिले के हल्लूर में मिले हैं । ज्ञात इतिहास के आरंभ में इस प्रदेश पर उत्तर भारतीयों का शासन था। पहले यहाँ नन्दों तथा मौर्यों का शासन था । सातवाहनों का राज्य (ईसापूर्व ३० - २३० इस्वी) उत्तरी कर्नाटक में फैला था जिसके बाद कांची के पल्लवों का शासन आया । पल्लवों के प्रभुत्व को स्थानीय कदम्बों (बनवासी के) तथा कोलार के गंगा राजवंश ने खत्म किया ।