उन वृक्षों को फलदार वृक्ष कहते हैं जिन पर लगने वाले फल मनुष्य एवं कुछ जानवरों के खाने के काम आते हैं। पुष्प वाले सभी वृक्ष फल भी देते हैं। फल वास्तव में पुष्प का पका हुआ अण्डाशय ही है। इनमें एक या अधिक बीज होते हैं।

सेब की सघन खेती

किन्तु उद्यानिकी में 'फलदार वृक्ष' से तात्पर्य केवल उन वृक्षों से है जो मानव के भोजन के काम आने वाले फल देते हैं।[1]

  1. Editors, .; Singha, Suman (2003), Concise encyclopedia of temperate tree fruit, New York: Food Products Press, पपृ॰ 3–5, आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-56022-941-4सीएस1 रखरखाव: फालतू पाठ: authors list (link)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें