बीना बनर्जी (जिन्हें बीना के नाम से भी जाना जाता है) बंगाली और हिन्दी फिल्म एवं टेलीविज़न अभिनेत्री हैं।

बीना बनर्जी
BeenaBanerjee.jpg
2009 में बीना बनर्जी
जन्म 19 फ़रवरी 1943
व्यवसाय अभिनेत्री
कार्यकाल 1977 - वर्तमान
जीवनसाथी १. मिस्टर बैनर्जी (वर्तमान पति)
२. अजय बिश्वास ( इसके अतिरिक्त वो राखी गुलज़ार के भी पूर्व पति रह चुके हैं)
माता-पिता प्रदीप कुमार

परिवारसंपादित करें

बीना बनर्जी का जन्म प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता प्रदीप कुमार के घर हुआ। वो उनकी पुत्री हैं और उनका जन्म का नाम बीना बटब्याल था। उनका विवाह मिस्टर बनर्जी के साथ हुआ जिससे उनके एक पुत्र है जो साजिद खान के साथ सहायक निर्देशक के रूप में हाउसफुल 2 (2012) और हिम्मतवाला (2013) में काम कर चुके हैं।[1]

फ़िल्मी जीवनसंपादित करें

बीना ने अब तक अपने 40 वर्ष लम्बे फ़िल्मी जीवन में 200 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया है और यह क्रम जारी है। वर्तमान में वो उतरन (2008 से अब तक) सहित टेलीविजन और कई फ़िल्मों में अभिनय कर रही हैं।[2]

फ़िल्मेंसंपादित करें

सूची अधूरी है

सन्दर्भसंपादित करें

  1. "Sajid Khan's starry affair in Himmatwala" (अंग्रेज़ी में). हिन्दुस्तान टाइम्स. 10 मार्च 2013. मूल से 26 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितम्बर 2015.
  2. "Actress tries to help close friend, ." (अंग्रेज़ी में). मुम्बई मीरर. 30 जून 2011. मूल से 11 अप्रैल 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितम्बर 2015.

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें