बुन्देलखण्ड में जैन धर्म

बुंदेलखंड में जैन धर्म के लोग एक प्रमुख समुदाय हैं। यहाँ मुख्यतः दिगंबर पाए जाते हैं। बुंदेलखंड के दतिया के पास सोनागिर ,दमोह के पास कुंडलपुर, अशोक नगर के पास चंदेरी खनियाधाना के पास गोलाकोट जी पचराई जी,निसईजी प्रमुख केंद्र हैं। सागर में सबसे अधिक जैन पाए जाते हैं। यहाँ खजुराहो में कई जैन मंदिर हैं जो विदेशियों को भी आकर्षित करते हैं।

खजुराहो का पार्श्वनाथ मन्दिर जिसे युनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है।