पंजाब प्रांत (ब्रिटिश भारत)
(ब्रिटिश पंजाब से अनुप्रेषित)
पंजाब ब्रिटिश भारत का प्रांत था।2 अपरैल 1849 को इस पर ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब्जा कर लिया। यह अंग्रेजों के नियंत्रण में आने वाला भारतीय उपमहाद्वीप के अंतिम क्षेत्रों में से एक था। इसमें पांच प्रशासनिक प्रभाग शामिल थे — दिल्ली, जलंधर, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी। इसमें कई रियासतें भी थी।
भारत के विभाजन के बाद इसको पूर्व पंजाब और पश्चिम पंजाब में बाट दिया गया। जो अब मौजूदा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब (पाकिस्तान) है।
पंजाब | |||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
प्रांत | |||||||||||
2 अप्रैल 1849–15 अगस्त 1947 | |||||||||||
History | |||||||||||
• Established | 2 अप्रैल 1849 | ||||||||||
• भारत का विभाजन | 14 अगस्त 15 अगस्त 1947 | ||||||||||
| |||||||||||
Today part of | India Pakistan |