मुक्ति (१९७७ फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र
(मुक्ति, १९७७ फ़िल्म से अनुप्रेषित)

मुक्ति 1977 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

Mukti
निर्देशक राज तिलक
पटकथा ध्रुव चटर्जी,
केका चटर्जी,
रेणु खन्ना
कहानी ध्रुव चटर्जी
निर्माता राज तिलक
तिलक मूवीज प्रा. लि.
अभिनेता शशि कपूर
संजीव कुमार
विद्या सिन्हा
मिथुन चक्रवर्ती
छायाकार के के महाजन
संपादक प्राण महरा,
आर पी बापट
संगीतकार राहुल देव बर्मन
आनंद बख्शी (गीत)
निर्माण
कंपनियां
एस्सेल स्टूडियोज़
फमौस सिने स्टूडियोज़
नटराज स्टूडियोज़
आर के स्टूडियोज़
राजकमल स्टूडियोज़
वितरक संगीता फिल्म कॉर्पोरशन (भारत)
यश राज फिल्म्स यूएसए इंक. (अमरीका)
प्रदर्शन तिथि
14 अगस्त 1977 (1977-08-14)
लम्बाई
125 मिनट
देश  भारत
भाषा हिंदी
लागत 1.2 करोड़

कैलाश शर्मा (शशि कपूर) पर शन्नो (अंजू महेन्द्रू) के यौन शोषण व धीरज कुमार वर्मा (रूपेश कुमार) की ह्त्या का झूठा आरोप लग जाता है। उसे जम्मू व काश्मीर के अधिवेशक न्यायालय द्वारा फांसी की सज़ा दी जाती है| हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसके निवेदन रद्द किए जाते हैं। अपनी मृत्यु को निश्चित मानकर कैलाश अपनी पत्नी सीमा (विद्या सिन्हा) को बेटी पिंकी के साथ बम्बई में बसने का सुझाव देता है| सीमा वहां अपनी जीविका के लिए सिलाई करने लगती है। कुछ समय बाद वह कैलाश को मृत मानकर अपने पड़ोसी रतन (संजीव कुमार) से विवाह कर लेती है|

चौदह वर्ष बाद बड़ी होकर पिंकी (बिंदिया गोस्वामी) अपने प्रेमी विक्रम (विक्रम) से विवाह करना चाहती है| इस बीच कैलाश की फांसी आजीवन कारावास में बदल चुकी है| वह जेल से छूटकर बम्बई शहर में अपने परिवार को खोजता है| कुछ समय बाद उन्हें देख उनकी ज़िन्दगी में दखल न देने की ठान वह चुप रह जाता है| जब सीमा को कैलाश के जीवित होने का का पता चलता है तो वह उससे मिलने जाती है| उससे मिलने के बाद उनके जीवन में आने वाले उथल पुथल को आगे की कहानी में दिखाया गया है|

मुख्य कलाकार

संपादित करें
गीत गायक समय
"प्यार है इक निशाँ कदमो का" मोहम्मद रफ़ी 4:50
"लल्ला लल्ला लोरी, दूध की कटोरी" मुकेश 3:20
"लल्ला लल्ला लोरी, दूध की कटोरी" लता मंगेशकर 4:00
"सुहानी चांदनी रातें" मुकेश 4:35
"मैं जो चला पीकर" किशोर कुमार, आशा भोसले 4:30
"दिल सजन जलता है" मुकेश 5:10

रोचक तथ्य

संपादित करें

बौक्स ऑफिस

संपादित करें

समीक्षाएँ

संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें
  1. "बिनाका गीत माला की 1977 वार्षिक सूची". मूल से 13 सितंबर 2006 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 जून 2011.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें