मेव उत्तर भारत की एक जाति है अधिकतर मेव इस्लाम धर्म का पालन करते है कुछ मेव हिन्दू धर्म का पालन करते है मुस्लिम शासन के दौरान ये इस्लाम धर्म में परिवर्तित हो गए थे एक बड़ी संख्या में मेव हिन्दू संतान धर्म का भी पालन करते है मेव मेवाड़ के मूलनिवासी थे मेवाड़ राज्य पर हुए हमलों के दौरान ये मेवाड़ से पलायन करके अन्य राज्यो जैसे उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश आदि राज्यों में जाकर बस गए हिन्दू मेव अपने को मेव राजपूत कहते है ये बड़ी संख्या में यूपी के मुरादाबाद बिजनौर रामपुर और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर नामक शहर में निवास करते है मेव राजपूतों की एक बड़ी संख्या जालौन कानपुर और उन्नाव में भी निवास करती है ये भी मेवाड़ से पलायन करके यहां आए थे यहां पर इनके 80 गांव है हिन्दू मेव राजपूतों के प्रमुख गोत्र है गहलोत,कटारिया,कश्यप आदि अधिकतर मेव मेवाड़ के गहलौत राजवंश से संबंध रखते है

जिस तरह तुर्किस्तान का रहने वाला तुर्क जिस तरह मंगोलिया का रहने वाला मंगोल जिस तरह अफगानिस्तान का रहने वाला अफगान उसी तरह मेवाड़ का रहने वाला मेव

इतिहाससंपादित करें

मेव मेवाड़ के निवासी थे, एक सिद्धांत के अनुसार, वे हिंदू राजपूत ,जाट, अहीर और थे जो 12 वी शताब्दी के बीच इस्लाम में परिवर्तित हो गए। मेव इतिहास मे एक बहादुर कौम रही है। इतिहास में तारीख ए फिरोजशाही मे मिलता है की मेवों के डर से दिल्ली के शासक ने दिल्ली के चारो तरफ के मार्ग बंद कर दिए थे

संदर्भसंपादित करें