वार्ता:कपालभाति (हठयोग)
(वार्ता:कपाल भाति प्राणायाम (हथ योग) से अनुप्रेषित)
Latest comment: 10 वर्ष पहले by सत्यम् मिश्र in topic नाम में गलती
नाम में गलती
संपादित करें@संजीव कुमार: मेरे ख्याल से इसके नाम में प्रयुक्त हथ योग नाम सही नहीं है, इसकी जगह हठ योग होना चाहिए।— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक Surenders25 है, (वार्ता • योगदान) 17:22, 3 जून 2014 (UTC)।
- सुरेन्द्र जी, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं चौपाल पर सन्देश छोड़ रहा हूँ। सदस्यों के सन्दर्भ सहित विचार आ सकते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:30, 3 जून 2014 (UTC)
- मेरे विचार से भी हठ योग होना चाहिए।--☎मनोज खुराना वार्ता 08:10, 6 जून 2014 (UTC)
- मुझे भी ऐसा लगता है 'हठ'योग टाइप करने में गलती से 'हथ' हो गया है। इसे सुधारा जाना चाहिये। दूसरी बात ये कि कपाल और भाति के बीच गैप नहीं होना चाहिये, सीधे कपालभाति। और ऐसे ही हठयोग भी। कपालभाति, हठयोग के षट्कर्मों में से एक है इसलिए प्राणायाम लिखने की भी जरूरत नहीं है। मेरे विचार में इस पन्ने का नाम कपालभाति (हठयोग) होना चाहिये। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी कि पुस्तक से एक संदर्भ दे रहा हूँ देखें: हिंदी साहित्य की भूमिका, पृष्ठ ६९। -- सत्यम् मिश्र (वार्ता) 09:24, 6 जून 2014 (UTC)