Node के लिए पात शब्द का प्रयोग निर्विवाद है

संपादित करें
@संजीव कुमार जी, @अनुनाद सिंह जी, @रोहित जी ,

आपका ध्यान इस पृष्ठ पर भी दिलाना चाहूँगा जो मैंने कुछ दिन पहले ही बनाया है।

यहाँ पर मैं Lunar Node का अनुवाद चन्द्रपात के प्रयोग किया हैं। पात शब्द का प्रयोग इस अर्थ में सिद्धांत ग्रंथों में खूब हुआ है साथ ही शब्दावली आयोग ने भी इसी शब्द का सुझाव दिया है। चन्द्रपात शब्द भी शब्दावली आयोग और सिद्धांत ग्रंथों ने प्रयोग किया है।

Ascending Node=> http://www.csttpublication.mhrd.gov.in/ebook/cgsc/html5forpc.html?page=234

Nodal Point, Node =>http://www.csttpublication.mhrd.gov.in/ebook/cgsc/html5forpc.html?page=1798


Node के लिए मैंने हिन्दी विकिपीडिया ताख शब्द का प्रयोग देखा है , जिसका कहीं और उल्लेख मुझे नहीं मिला।

ताख शब्द के प्रयोग हमें हटाने होंगे और पात शब्द के ही प्रयोग करने होंगे। ऐसे पृष्ठों पर जिनमें ताख शब्द का प्रयोग हुआ है रोहित जी सहयोग कर रहें हैं इसलिए उनको भी यहाँ सम्मिलित कर रहा हूँ।

संदीप दीक्षित, खगोलशास्त्र और हिन्दी साहित्य में रूचि है (वार्ता) 06:44, 26 अक्टूबर 2021 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "चंद्रपात" पर वापस जाएँ।