वार्ता:तुम ही हो
Latest comment: 10 वर्ष पहले by Jeeteshvaishya in topic गानों के बोल
गानों के बोल
संपादित करें@Jeeteshvaishya: जीतेश जी कभी भी मुखड़े के अलावा गानों के बोल न डाले, यह सर्वाधिकार का उल्लंघन हो सकता हैं, और ऐसा नहीं भी हैं तो विकिपीडिया हर चीज़ डालने के लिए नहीं-देखें नीति इस पर। साथ ही गानों के डाउनलोड लिंक कभी मत डालना, यह गैरक़ानूनी हो सकता हैं।--पीयूष मौर्यावार्ता 14:38, 16 अगस्त 2014 (UTC)
@हिंदुस्थान वासी: पीयूष जी, तुम ही हो गाना गूगल करने पर तमाम वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं, और यदि गाने के बोल नहीं अपडेट करूँगा तो लग कैसे पढ़ सकेगे भाई? मैंने गाने का लिंक भी दिया हैं...
और गाने के डाउनलोड लिंक तो मैंने नहीं डाला हैं भाई?--जीतेश (वार्ता) 14:44, 16 अगस्त 2014 (UTC)
- @Jeeteshvaishya: जीतेश जी गाने के डाउनलोड लिंक के बारे में आपको चेतावनी दे रहा था। अब आपकी कही बात का जवाब, तमाम वेबसाइट गैरक़ानूनी भी तो हैं, लोग उस पर बोल पढ़ लेंगे पर विकिपीडिया को हमें गैरक़ानूनी काम नहीं करवाना। आप अंग्रेज़ी विकि पर कोई भी गाने का लेख देखो आप को किसी पर भी बोल नहीं दिखेंगे। गानों के बारे में यह लिखे कि वो कैसे बना, कितना मशहूर हुआ, वगैरह-वगैरह। और मैंने आपको नीति का लिंक भी तो दिया हैं, आपको उस पर विश्वास नहीं?--पीयूष मौर्यावार्ता 14:58, 16 अगस्त 2014 (UTC)
- पीयूष जी, आप अभी लोगों को चेतावनी न दें तो अच्छा है। इसके अलावा जीतेश जी, पीयूष जी का कहना सही है कि आप यहाँ गाने न डालें। यदि गाना बहुत महत्वपूर्ण है तो उस गाने का विवरण देना अच्छा रहता है और गाने के आधिकारिक जालस्थल का पता बाहरी कड़ियाँ अनुभाग में दिया जा सकता है। आजकल अधिकतर गाने आधिकारिक रूप से यूट्यूब पर भी डाले जाते हैं अतः बाहरी कड़ियाँ अनुभाग में उसके यूट्यूब की कड़ी भी दी जा सकती है। गाने के बोल के कुछ अंश लिखे जा सकते हैं और अलग-अलग अनुभाग बनाकर पूरा गाना भी लिखा जा सकता है यदि पूरा गाना अपना महत्व रखता है। लेकिन इसमें प्रत्येक भाग का महत्व सन्दर्भसहित बताना आवश्यक है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:24, 16 अगस्त 2014 (UTC)
- ओ संजीव जी गलत शब्द लिख दिया, दरअसल मैं उन्हें बताना चाह रहा था कि डाउनलोड लिंक नहीं डालिएगा।--पीयूष मौर्यावार्ता 15:36, 16 अगस्त 2014 (UTC)
- पीयूष जी, आप अभी लोगों को चेतावनी न दें तो अच्छा है। इसके अलावा जीतेश जी, पीयूष जी का कहना सही है कि आप यहाँ गाने न डालें। यदि गाना बहुत महत्वपूर्ण है तो उस गाने का विवरण देना अच्छा रहता है और गाने के आधिकारिक जालस्थल का पता बाहरी कड़ियाँ अनुभाग में दिया जा सकता है। आजकल अधिकतर गाने आधिकारिक रूप से यूट्यूब पर भी डाले जाते हैं अतः बाहरी कड़ियाँ अनुभाग में उसके यूट्यूब की कड़ी भी दी जा सकती है। गाने के बोल के कुछ अंश लिखे जा सकते हैं और अलग-अलग अनुभाग बनाकर पूरा गाना भी लिखा जा सकता है यदि पूरा गाना अपना महत्व रखता है। लेकिन इसमें प्रत्येक भाग का महत्व सन्दर्भसहित बताना आवश्यक है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:24, 16 अगस्त 2014 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी और संजीव कुमार: आप दोनों ही मित्रो का शुक्रिया, मैंने अभी अभी देखें नीति इस पर पढ़ा। और आपके वक्तव्यों से भी सहमत हु, अब मैंने तू ही हो पृष्ठ से गाने के बोल हटा दिए हैं। शुक्रिया।--जीतेश (वार्ता) 17:27, 16 अगस्त 2014 (UTC)