वार्ता:अजीतगढ़
(वार्ता:मोहाली से अनुप्रेषित)
मेरा विचार
संपादित करेंदोस्तो, मेरे ख्याल से इस लेख का नाम 'मोहाली' नहीं होना चाहिए। यह नाम पता नहीं कहाँ से पड़ गया। असली नाम तो 'साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर' (एस.ए.एस. नगर) है। कृपया इसकी अच्छे से जांच पड़ताल करें. मोहाली एक भ्रष्ट नाम है। इसका नाम 'साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर' ही रखा गया था न कि मोहाली. अतः इस लेख का नाम 'साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर' ही होना चाहिए। धन्यवाद ।
Rain & Thunderstorm १५:४३, २३ अक्तूबर २०१० (UTC)