यह पृष्ठ सोलंकी वंश लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

हटाने का समर्थन

संपादित करें

बहुत-से पृष्ठो में गुर्जर जोड़ने का कार्य लंबे समय से चल रहा है। मैने एसे कई सम्पादन वापस किये है और मैने ये भी देखा है कि जिसका गुर्जर के साथ स्नानसूतक का भी सम्बन्ध नहीं उसे भी गुर्जर लिखने का काम ये सदस्य करता है। अपितु मेरा हटाने हेतु समर्थन। मैं लाॅग इन नहीं हूँ और मोबाइल से लाॅग इन किये बिना ही सन्देश लिख रहा हूँ।-योगेश कवीश्वर

पृष्ठ "सोलंकी वंश" पर वापस जाएँ।