विजयपुर, मध्य प्रदेश

श्योपुर ज़िले, मध्य प्रदेश,भारत में स्थित एक नगर

विजयपुर (Vijaypur) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के श्योपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह नगर स्मीप ही स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए एक प्रवेशबिन्दु है।[1][2]

विजयपुर
Vijaypur
Vijaypur
विजयपुर is located in मध्य प्रदेश
विजयपुर
विजयपुर
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 26°03′04″N 77°22′12″E / 26.051°N 77.370°E / 26.051; 77.370निर्देशांक: 26°03′04″N 77°22′12″E / 26.051°N 77.370°E / 26.051; 77.370
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलाश्योपुर ज़िला
ऊँचाई219 मी (719 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल16,964
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड476332
दूरभाष कोड07528
वाहन पंजीकरणMP-31

विजयपुर इसी नाम की तहसील का मुख्यालय है और कुवारी नदी के तट पर बसा हुआ है। यहाँ का दुर्ग प्रसिद्ध है। यह पूर्व में मुरैना जिले की एक तहसील हुआ करती थी लेकिन वर्तमान में श्योपुर जिले की बड़ी तहसील है।

सड़क मार्ग

संपादित करें

विजयपुर सड़क मार्ग से ग्वालियर मुरैना शिवपुरी श्योपुर बीरपुर सबलगढ़ कैलारस जौरा बैराड़ पोहरी मोहना मंडरायल करौली (राजस्थान) जैसे बड़े नगरों से जुड़ा हुआ है|

ग्वालियर रेलवे स्टेशन

हवाई मार्ग

संपादित करें

निकटतम हवाई अड्डा 120 KM दूर ग्वालियर मे स्थित है

दर्शनीय स्थल

संपादित करें
  • श्री छिमछिमा हनुमान मंदिर
  • कूनो राष्ट्रीय उद्यान
  • श्री सिद्ध बाबा मंदिर ( पशु मेले के रूप में प्रसिद्ध है )
  • श्री तेजाजी मंदिर जो कि इकलौद गांव में स्थित है
  • श्री रण सिंह सरकार मंदिर
  • राजा विजय सिंह द्वारा निर्मित दुर्ग
  • रिन्यू कंपनी द्वारा निर्मित सोलर पावर प्लांट

इन्हें भी देखें

संपादित करें