विमर्श सागर जी एक दिगम्बर साधु है।

आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज
नाम (आधिकारिक) आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म नाम राकेश
जन्म १५ नवम्बर १९७३
जतारा, जिला टीकमगढ़ ,मध्य प्रदेश
माता-पिता श्री सनत कुमार और श्रीमती भगवती देवी
शुरूआत
सर्जक आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज

विमर्श सागर जी का जन्म १५ नवम्बर १९७३ को जतारा जिला टीकमगढ़ ,म.प्र. मे हुआ था | उनके पिता का नाम श्री सनत कुमार जैन व माता का नाम श्रीमती भगवती देवी है | आचार्य श्री १०८ विराग सागर जी महाराज द्वारा ऐलक दीक्षा (२३ फरवरी १९९६ ,देवेन्द्र नगर (पन्ना )म.प्र.) , मुनि दीक्षा (१४ दिसंबर १९९८ बरासों (भिंड) ) एवमं आचार्य पद (१२ दिसंबर २०१० बाँसवाड़ा राजस्थान) प्राप्त किया |

वर्तमान मे आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज की समाधि के पश्चात आचार्य विमर्श के गुरु आचार्य विशुद्ध सागर रहेंगे, अब उनकी आज्ञा मे ही ये अपना जीवन निर्वाह करेंगे। ऐसा आचार्य विराग जी का समाधि से पहले का आदेश है। विरागसागर