"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 598:
 
''P.S.: I'm expecting a lot of brickbats in return.''
::Hunnjazal हिन्दी विकि का हित न तो आपको अवरोधित करने में है और न अनुनाद जी को, हम सब अनुनाद जी को यह एक अवसर इसलिये देना चाहते है क्योंकि अनुनाद जी ने हिन्दी विकिपीडीया के बुनियादी स्तम्भ रखे है जब यहां कोई भी सम्पादन नहीं करता था तब भी वह निरन्तर संपादन करते थे इसलिये "For a mark of respect" आपको अनुनाद जी को एक अवसर अवश्य देना चाहिये। मेरे आने पर उन्होने ने मुझे भी उत्साहित किया और [http://hi.wikipedia.org/w/index.php?title=%E0%A4%B8%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE:Hunnjazal&diff=942286&oldid=941724 आपको भी], इसी प्रकार अनेको सदस्यों को उन्होने समय समय पर प्रोत्साहित किया है। यदि किसी कारणवश हममें मतभेद हो जाता है तो हमें एक दूसरे को क्षमा करते हुए आगे बढ़ना चाहिये, वैसे भी किसी सदस्य को अवरोधित करने से पहले हम तीन चेतावनियाँ अवश्य देते है अत: इसे आप हर उस पक्ष के लिये अन्तिम चेतावनी माने जिसने आज तक हिन्दी विकि में अपशब्द कहें है। यदि माफी की बात है तो अनुनाद जी की तरह से मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूँ, किसी समाज को तोड़ने में चाहे ज्यादा समय न लगे परन्तु उसके निर्माण में काफि अधिक समय लग जाता है। किसी भी विकि पर यह समान्य प्रक्रिया है कि किसी भी सदस्य को किसी भी नीति के भंग करने पर तीन बार अवश्य चेतावनी दी जाती है तत्पश्चात उस सदस्य को बिना किसी चर्चा के अवरोधित कर दिया जाता है। अत: अबसे निश्चिन्त हो जाये यदि कोई भी सदस्य तीन चेतावनी मिलने के पश्चात भी विकिनीतियाँ भंग करता है तो उसे अवश्य अवरोधित किया जायेगा। आशा है इस चर्चा को विराम मिलेगा।--[[User:Mayur|<font face="Rage Italic" size="4.5" style="color:#000000;color:#FF4500"><i>Ma</i></font><font face="Rage Italic" size="5" style="color:#000000;color:#008000"><i>yur</i></font>]] <sup><span style="font-family:Italic;color:black">[[user_talk:Mayur|(talk]]•[[special:EmailUser/mayur|Email)]]</span></sup> 17:33, 20 जुलाई 2012 (UTC)