"दतिया": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 62:
== आवागमन ==
;वायु मार्ग-
ग्वालियर दतिया का निकटतम एयरपोर्ट है। ग्वालियर पहुंचकर बस या टैक्सी के माध्यम से आसानी से दतिया पहुंचा जा सकता है। अभी हाल ही दतिया में एक हवाई पट्‌टी भी बनकर तैयार हो गई है, जिससे विमान के लेडिंग की सुविधा भी अब दतिया में उपलब्ध है।
;रेल मार्ग-
दतिया रेलवे स्टेशन दिल्ली-चैन्नई मुख्य रेल लाइन पर पड़ता है। दिल्ली, आगरा, मथुरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल आदि शहरों से अनेक रेलगाड़ियां दतिया से होकर जाती है। दतिया शहर से यह रेलवे स्टेशन करीब 3 किमी. दूर है।
;सड़क मार्ग-
दतिया उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। दोनों राज्यों के अनेक शहरों से यहां के लिए नियमित बसों की व्यवस्था है। झांसी, ग्वालियर, मथुरा, डबरा, आगरा, ओरक्षा आदि शहरों से यहां के लिए राज्य परिवहन निगम की नियमित बसें चलती रहती हैं।
 
== इन्हें भी देखें ==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/दतिया" से प्राप्त