"सड़क सतह": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: पुनर्प्रेषण ठीक कर रहा है
पंक्ति 1:
[[चित्र:Kamienna nawierzchnia - Nowy Swiat, Praga.jpg|300px|right|thumb|पत्थर की छोटी फर्शियों से बनी सड़क की सतह]]
[[चित्र:A8palmbach.jpg|right|thumb|300px|एक सड़क जिसकी ऊपरी स्तह [[ऐस्फाल्ट]] की बनी है।]]
गाड़ियों के चलने के उद्देश्य से बनायी गयी या पैदल चलने के बनी किसी मार्ग के सतह पर बिछाए सतह को '''कुट्टिम''' (pavement) कहते हैं। पूर्वकाल में [[बजरी]] (ग्रेवेल), फर्शी पत्थर (cobblestone) और ग्रेनाइट सेटों का बहुधा प्रयोग होता था। किन्तु अब इनकी जगह अधिकांशतः ऐस्फ़ाल्ट और [[प्रबलित कंक्रीट|कांक्रीट]] ने ले लिया है।
 
किसी [[सड़क]] का काम केवल यही नहीं है कि वह गाड़ियाँ चलाने के लिए पर्याप्त पुष्ट हो, बल्कि वह गाड़ियों के भार और मौसम के प्रभाव से होनेवाली टूट फूट भी सहे। स्थानीय मिट्टी में ये सब उद्देश्य भली भाँति पूरा करने की सामर्थ्य संभवतः न हो, अत: संरचना की दृष्टि से उपयुक्त सतह की व्यवस्था करने का बड़ा महत्व है। संरचनात्मक दृष्टिकोण से उपयुक्त होने के अतिरिक्त सड़क की सतह में सर्वाधिक अपेक्षित गुण ये हैं :