"सर्वेश्वर दयाल सक्सेना": अवतरणों में अंतर

- लाइसेंस रहित चित्र जिसे हटाया जा चुका
पंक्ति 1:
[[चित्र:Sarveshwardayalsaxena.jpg‎|right|thumb]]
 
'''सर्वेश्वर दयाल सक्सेना''' (15 सितंबर 1927 - २३ सितंबर 1983 [[नई दिल्ली]]) हिन्दी [[कवि]] एवं साहित्यकार थे। जब उन्होंने [[दिनमान]] का कार्यभार संभाला तब समकालीन पत्रकारिता के समक्ष उपस्थित चुनौतियों को समझा और सामाजिक चेतना जगाने में अपना अनुकरणीय योगदान दिया। सर्वेश्वर मानते थे कि जिस देश के पास समृद्ध बाल साहित्य नहीं है, उसका भविष्य उज्ज्वल नहीं रह सकता। सर्वेश्वर की यह अग्रगामी सोच उन्हें एक बाल पत्रिका के सम्पादक के नाते प्रतिष्ठित और सम्मानित करती है।