"अर्णव गोस्वामी": अवतरणों में अंतर

टैग: Reverted
टैग: Reverted
पंक्ति 45:
उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ है, ११ जुलाई २००६ में मुंबई ट्रेन बम विस्फोट के समय में २६ घंटे की एंकरिंग की थी जिसमें उन्होने २०० से अधिक नेताओं के साक्षात्कार लिए थे। ६५ घन्टे से अधिक समय के लिये उन्होने २६/११ के मुंबई आतंकी हमलों की रिपोर्ट दी थी। वह "फ्रेन्क्ली स्पीकिंग विद अरनब" नामक एक और शो होस्ट करते हैं, जिसमें कुछ मशहूर लोग शामिल होते हैं जैसे: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, बेनजीर भुट्टो, पूर्व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति - हामिद करजई, निर्वासित दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी आदि। खेल, फिल्म और कॉर्पोरेट जगत से प्रमुख भारतीय हस्तियाँ भी शामिल होती हैं। उन्होनें कुछ किताबे भी लिखी हैं जैसे ''कोमपेटीबल टेरिरिज्म'', ''द लीगल चेलेंज'' आदि।
 
==अर्नब केकी पत्रकारिता /एंकरिगएंकरिंग का विशेषता==
हर पत्रकार की एंकरिंग/पत्रकारिता करने का अपना एक तरीका होता है |, लेकिन एक चीज़ जो सभी पत्रकार में सामान्य है वो है उनके डिबेट करवाने का तरीका ,तरीका। साधारणतः सभी एंकर एक सवाल पूछतापूछते हैहैं , एक व्यक्ति अपने अनुसार उसका जो भी गलत -सही जबाब देता है , उसके बाद एंकर दूसरे व्यक्ति को उसको काउंटर करने को कहता है | ये कॉमन है-- सभी डिबेट शो में ,ये सामान्य (कॉमन) है।
 
लेकिन अर्नब गोस्वामी ऐसा नहीं करते हैहैं ,वो सामने वाले को सीधे विषय पर (to the point ) बात करने को कहते है |हैं। यदि आप गलत जबाब देते हैहैं तो आपको विरोधी उसका जबाब या ऑब्जेक्शन नहीं करता है | बल्कि अर्नब उसको जबाबा देता हैदेते हैं, जो दर्शक को बहुत ही ज्य्दाअधिक कनेक्टअपनी करताओर हैखींचता |है।{[https://navjeevans.com/jane-bharat-sabse-nidar-ankar-arnab-goswami-patrkarita-safar/#%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%AC_%E0%A4%95%E0%A5%87_%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE_/%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%97_%E0%A4%95%E0%A4%BE_%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7%E0%A4%A4%E0%A4%BE 6]}
 
== पुरस्कार ==