विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन

साँचा:विशेषाधिकार/धागा

विकिपीडिया पुनरीक्षक
दायित्त्व

यह अन्य सदस्यों के संपादन जाँचने का अधिकार रखते है। इनके द्वारा अंकित हुआ संपादन सही माना जाता है। इसके अलावा विकि पर कई लेख जो पुनरीक्षक के स्तर पर सुरक्षित किये जाते है केवल पुनरीक्षकों की अनुमति के बाद ही अपडेट होते है। मुख्यतः अब किसी भी पृष्ठ को अर्ध सुरक्षित या पूर्ण सुरक्षित करने की बजाय पुनरीक्षकों के स्तर पर सेट कर सकते हैं। इससे ऐसा होगा कि कोई अन्य सदस्य इस स्तर पर सुरक्षित पेज को संपादित कर पायेंगा। परन्तु उसके द्वारा किये गये परिवर्तन कच्चे होंगे वह तभी स्वीकार्य होंगे जब पुनरीक्षक उन्हे जाँच लेंगे मतलब स्वीकार कर लेंगे। इससे यह फायदा होगा कि जिस प्रकार कोई अविशिष्ट सदस्य पूर्ण सुरक्षित पृष्ठ को संपादित नहीं कर पाता परन्तु पुनरीक्षकों के स्तर पर सेट करने पर उस सदस्य को उस पृष्ठ पर संपादन करने का अधिकार मिलेगा और उसके द्वारा किये गये परिवर्तन वाले पृष्ठ को तब तक स्वीकार नहीं किया जायेगा जब तक कोई प्रबंधक या पुनरीक्षक उसे स्वीकार न करे। स्वतः पुनरीक्षित सदस्यों के संपादन स्वतः ही जाचँ हो जायेंगे आशा है इस समस्या से पूर्ण सुरक्षित होने वाले पृष्ठों को किसी अनामक सदस्य द्वारा संपादित न कर पाने वाली समस्या दूर हो जायेगी। इसके साथ कई महत्त्वपूर्ण पृष्ठों को बर्बरता एवं उत्पात से बचाया जा सकेगा। जिससे प्रबंधक एवं रोलबैकर्स उन संपादनो को वापिस नहीं लौटाते। इस अधिकार प्राप्ति के लिये कोई भी सदस्य स्वयं अथवा कोई प्रबंधक किसी कुशल सदस्य को यहां नामांकित करे। कोई भी प्रबंधक उचित लगने पर आपको यह अधिकार दे देगा।

पुनरीक्षक पद हेतु आवश्यकताएं
  1. विकि पर अच्छा संपादन अनुभव
  2. ७०% बहुमत में समर्थन अथवा ४ विशेष समर्थन(प्रबंधक, विशिष्ट सदस्य एवं पुनरीक्षक) बिना किसी विरोध के
निवृति
  1. विकि नीतियों का चेतावनी मिलने के वाबजूद निरंतर उल्लंघन

आर्यावर्त

मैं हाल में हुए परिवर्तन पर नजर रखता हूँ और रोलबैकर हूँ। मैं संपादन और नये बने पृष्ठो की जाँच करता हूँ लेकिन पुनरीक्षक न होने के कारण मैं संपादन/नये पृष्ठो को जाँचा हुआ चिह्नित नहीं कर सकता इसलिए पुनरीक्षको को इसे पुन: जाँचना पड़ता है। दूसरी बात यह है कि मैं आई°पी° से किये गए संपादनो की तो जाँच करता ही हूँ किन्तु सदस्यो के संपादन में लाल कड़ी दिखेगी तो उन्हे जाँचना है या नहीं ये निर्णय करने में आसानी रहेगी और विश्वासु सदस्यों को स्वत: परीक्षित सदस्य बनाने में मदद कर पाउँगा।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 00:59, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें

समर्थन

  1.   समर्थन - मैंने जब भी पुनरीक्षक का कार्य करता हु तो अक्सर मुझे सदस्य के द्वारा हटाई गयी बर्बरता को जाच हुआ अंकित करना पड़ता है। सदस्य को यह अधिकार दिया जाना चाहिए तक वह सम्पादनों को जाच हुआ अंकित कर सके। और सदस्य द्वारा दिया गया योगदान सार्थक हो सके। --जयप्रकाश >>> वार्ता 09:09, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें
  2.   समर्थन - मैं संस्कृतविकिपीडिया पर प्रबन्धक हूँ, अतः मुझे अनिरीक्षित सम्पादन के आगे रक्तवर्णीय चिह्न दिखता है। उससे मेरा कार्य सरल हो जाता है। मैं सोच ही रहा था कि, हिन्दी विकिपीडिया पर मैं सद्यः परिवर्तन बार बार देखता हूँ। परन्तु संस्कृत के जैसे यहाँ भी मुझे रक्तवर्णीय चिह्न दिखे तो मैं अधिक सरलता से अधिक सम्पादन को जांच सकुं। मैं ये इस लिये कर रहा हूँ कि, वास्तव में ये अधिकार जाँचने के कार्य को सरल एवं गतिशील बनाता है। आर्यावर्तजी को ये अधिकार मिलने से ये कार्य वेगवत् तो होगा ही। ॐNehalDaveND 10:48, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें
  3.   समर्थन --(जसीम अली अंसारी (वार्ता) 15:54, 25 दिसम्बर 2016 (UTC))उत्तर दें
  4.   समर्थन--अनुनाद सिंह (वार्ता) 15:58, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें
  5.   समर्थन----मुज़म्मिल (वार्ता) 16:55, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें
  6.   समर्थनJuniorX2 ChatHello! 11:47, 28 दिसम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें

विरोध

टिप्पणी

परिणाम