Mala chaubey
पुरालेख |
---|
पुराने सन्देश। |
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 25, 2014)
संपादित करेंब्रिटिश राज का प्रतीकात्मक मानचित्र, मध्य में शासन के यादगार के तौर पर जारी किया गया चिन्ह, स्टार ऑफ़ इंडिया। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 05:01, 16 जून 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 26, 2014)
संपादित करेंभारत के वैदेशिक सम्बंधों को निरुपित करने वाला विश्व का एक मानचित्र जिसमें विभिन्न रंग भारत के वैदेशिक सम्बंधों को बताते हैं। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 21:52, 23 जून 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
interwiki links
संपादित करेंmala ji you are making really good pages (that too in bulk with 1 line in it) but recently I came across few pages made by you were I think you forgot to connect those pages in interwiki, I request you to please connect pages made by use in interwiki(if similar pages exist in other languages) because by doing so creation of multiple pages can be avoided.....more over if you give more online references/citations then it will be helpful for the wikipedia users to access it than giving books as references/citations......I hope you got the point which I wished to express and will not say like other users hey I am working here for long and I did the work in this way in the past and will do it same way in the future too.....hope you take the suggestion in a positive way.....happy editing......Sushilmishra (वार्ता) 07:28, 1 जुलाई 2014 (UTC)
OK, Thanks for your suggestions.--माला चौबेवार्ता 11:26, 5 जुलाई 2014 (UTC)
अंतःसर्पी श्रेणी पर शीह चिप्पि
संपादित करेंनमस्ते माला जी, अंतःसर्पी श्रेणी नामक पृष्ठ पर हमारे एक सम्मानिय सदस्य ने किसी कारण से शीह नामांकन का टैग लगा दिया। उन्होंने इसका कारण पृष्ठ का कॉपीराइट उल्लंघन होना दिया। शायद वो पृष्ठ का इतिहास देखना भूल गये थे। इस चर्चा का पूर्ण उत्तर मैंने पृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर दे दिया है। यदि आपको उचित लगे तो पृष्ठ पर फैसला लें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:01, 12 जुलाई 2014 (UTC)
- शीह नामांकन का टैग हटा दिया गया है। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 09:12, 14 जुलाई 2014 (UTC)
- धन्यवाद माला जी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:52, 14 जुलाई 2014 (UTC)
- शीह नामांकन का टैग हटा दिया गया है। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 09:12, 14 जुलाई 2014 (UTC)
नूर इनायत ख़ान लेख में सुधार
संपादित करेंनमस्ते माला जी, निर्वाचित लेख प्रक्रिया के अन्तर्गत मैंने बिल जी के सुझावों के अनुसार कुछ परिवर्तन किये हैं। मुझे एक बात नहीं समझ में आ रही कि आपने सभी प्रश्नों के उत्तर में लिखा है कि आपने इसमें सुधार कर दिया है फिर भी कहीं ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा कि उपयुक्त सुधार हुआ था, इसकी पूर्ण जानकारी मेरे आज के सम्पादनों का इतिहास देखने पर ज्ञात हो जायेगी। यदि मैंने ये सम्पादन करते समय किसी तरह की त्रुटि कर दी है अथवा भूलवश कहीं कुछ वर्तनी अथवा व्याकरण अशुद्धि अथवा कोई गलत वाक्य बना दिया हो तो मुझे बतायें। बिल जी के सुझावों के अनुसार कुछ और भी सुधार इस लेख में करने हैं समय मिला तो अगले कुछ दिनों में ये सुधार पूर्ण करुँगा और बाद में कुछ दिनों तक यदि किसी अन्य व्यक्ति के सुझाव नहीं आते हैं तो लेख को निर्वाचित करना सम्भव होगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:16, 14 जुलाई 2014 (UTC)
- इसके साथ ही आपसे अनुरोध करुँगा कि नालापत बालमणि अम्मा में भी इसी तरह के सुधार करें। आपसे अन्य नामांकनों (जैसे: पीयूष जी ने कैटरीना कैफ़ का नामांकन किया है।) के सन्दर्भ में भी अनुरोध है कि कृपया या तो उनकी समीक्षा करें अन्यथा उनकी समीक्षा का कार्य मैं करता हूँ और जब मेरी समीक्षा समाप्त हो जाये तो आप परिणाम घोषित करें। मेरे द्वारा नामांकित पृष्ठ १ − २ + ३ − ४ + · · · की व्याकरण और वर्तनी सम्बंधी त्रुटियाँ सुधारने हेतु सुरेंदर सिंह जी से अनुरोध किया था और उन्होंने इस सम्बंध में सुझाव पृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर दिये थे। उनके सभी सुझाव पूर्ण हो गये हैं। चूँकि अभी आप और मेरे अलावा अन्य प्रबन्धक पूर्ण अवकाश पर चल रहे हैं और मुझे यह भी नहीं लगता कि अन्य कोई व्यक्ति इनकी समीक्षा करेगा अतः यदि कोई सुझाव हो तो बतलायें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:24, 14 जुलाई 2014 (UTC)
@संजीव कुमार:जी, नूर इनायत ख़ान लेख में यद्यपि एक लंबे अंतराल से सुधार किया जा रहा है, इसलिए मैं स्वयं भ्रमित हूँ कि अब क्या सुधार शेष है और क्या नही। यही हाल नालापत बालमणि अम्मा के साथ भी है। इस लेख को मैंने उत्कृष्ट बनाने में अपनी समस्त योग्यता और अनुभव का समावेश कर चुकी हूँ। इस लेख में मैंने बिल जी की टिप्पणी से कहीं ज्यादा दूर जाकर सुधार कर चुकी हूँ। आप स्वयं इसका अवलोकन कर लें। मुझे नहीं लगता कि इन दोनों लेखों को निर्वाचित घोषित करने में कोई समस्या होगी। नामांकित पृष्ठ १ − २ + ३ − ४ + · · · और कैटरीना कैफ़ पर अभी चर्चा पूरी तरह से शुरू भी नही हुई है। ऐसे में पहले कुछ चर्चायें हो जाने दीजिये फिर मैं या तो अपनी बात रखूंगी या फिर निर्वाचित घोषित होने लायक समझुंगी तो परिणाम घोषित कर दूँगी। यह सही है की अन्य प्रबन्धक पूर्ण अवकाश पर चल रहे हैं लेकिन जो सक्रिय हैं वे परिणाम घोषित करने में सक्षम हैं, चाहे आप हो या मैं। मेरी राय में दूसरे प्रबन्धक की अनुपस्थिति में कार्य आगे न बढ़ाना भी तो उचित नहीं होगा। जैसा आप कहें।--माला चौबेवार्ता 07:11, 16 जुलाई 2014 (UTC)
- आपके परिवर्तन मैंने देखे हैं और यह भी देखा है कि आपने पृष्ठ में बहुत अधिक परिवर्तन कर दिया है। फिर भी यदि कुछ कमियाँ दिखाई दी तो जरुर आपसे सलाह करुँगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:41, 16 जुलाई 2014 (UTC)
आदरनीय माला चोबे जी नमस्कार आपने आचार्यकुलम के लेख में से उसका पता क्यों हटा दिया है वह उसके प्रचार हेतु नही है केवल जानकारी के लिए है यदि आप aacharyakulam के बारे में पढ़ेंगी तो आपको पता चलेगा की वह एक एसा संसथान है जो देश और समाज की बेहतरी के लीए है
चर्चा सही जगह पर हो
संपादित करें'Mala chaubey and Naziah rizvi' नाम से जो चर्चा आरम्भ हुई थी उसमें मैं भी बहुत कुछ कहना चाहता था। वह चर्चा दो व्यक्तियों की आपसी चर्चा के रूप में शुरू हुई थी और उसे वैसा ही रहना चाहिये था। मेरे विचार से आपको (और अन्य लोगों को भी) वहाँ अपने विचार नहीं रखने चाहिये थे। आपसे निवेदन है कि आप वहाँ कुछ भी मत लिखिये। उसे सम्यक रूप में यदि चौपाल पर लाया गया और मन्तव्य को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया गया तो उस पर चर्चा करने का कुछ लाभ होगा।---- अनुनाद सिंहवार्ता 14:18, 22 जुलाई 2014 (UTC)
- @अनुनाद सिंह:जी,
आप भलीभाँति जानते हैं कि सबसे पहले आपके द्वारा ही मुझे प्रबंधकीय दायित्व निभाने की पेशकश की गयी थी, तब मैं स्वयं को इसके अनुरूप महसूस नही की थी। बाद में मनोज खुराना जी के निवेदन पर मैंने प्रबंधकीय दायित्व निभाने हेतु अपनी सहमति दी, पर एक ही विषय पर बार-बार दोषारोपण से मैं असहज महसूस कर रही हूँ। यह चर्चा सकारात्मक कम नकारात्मक ज्यादा है। इसलिए मैंने इस पद से स्वयं को विमुक्त करने का निर्णय ले लिया है। आप मेरे लिए अभिभावक तुल्य हैं, हिन्दी विकि यात्रा के क्रम में यदि मुझसे कोई त्रुटि रह गयी हो तो क्षमा कर दीजिएगा।--माला चौबेवार्ता 05:32, 23 जुलाई 2014 (UTC)
- माला जी, आप अपना सकारात्मक कार्य करते रहिये। जल्दीबाजी में कोई कदम मत उठाइयेगा। आपको याद दिला दूँ। इसी तरह का संगठित आक्रमण किसी समय डॉ जगदीश व्योम पर किया गया और उन्होने अपने पद का त्याग कर दिया था। बाद में पता चला कि उसमें से एक आक्रमणकारी कठपुतली था/थी। आपको यह भी याद होगा कि कुछ समय पूर्व प्रबन्धक के लिये एक नामांकन आया। जब कहा गया कि इनका कठपुतली जाँच होना चाहिये तो हर दस मिनट बाद उनके वक्तव्य में 'सरकाहट' दिखने लगी। आगे की कहानी आपको पता है। आपको सलाह दूँगा कि हिन्दी विकि पर उनके जन्म की कथा पढ़ लीजिये। इतिहास अपने आप को दुहराता है। बाकी बाद में---- अनुनाद सिंहवार्ता 05:52, 23 जुलाई 2014 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 31, 2014)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: सानिया मिर्ज़ा आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 12:59, 27 जुलाई 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
हरियाणा के राज्यपाल का शीह नामांकन
संपादित करेंनमस्ते माला जी, कृपया हरियाणा के राज्यपालों की सूची और हरियाणा के राज्यपाल नामक लेखों का पुनः निरिक्षण करो। इनमें प्रथम पृष्ठ में मैंने आवश्यक सूची सन्दर्भ सहित डाल दी है और दूसरे को प्रथम पर अनुप्रेषित किया जा सकता है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 20:55, 2 अगस्त 2014 (UTC)
- अच्छा किया आपने, अब यह पूर्णरूपेण सही है। धन्यवाद आपका।--माला चौबेवार्ता 05:46, 4 अगस्त 2014 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 32, 2014)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 00:00, 4 अगस्त 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
पाठकों के पूछे जाने वाले प्रश्न
संपादित करेंमाला जी, आपने विकिपीडिया:पाठकों के पूछे जाने वाले प्रश्न के सम्बंध में क्या निर्णय लिया और क्यों लिया? मेरी समझ से अभी भी दूर है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:39, 6 अगस्त 2014 (UTC)
@संजीव कुमार:जी, आपके सुझाव के अनुक्रम में विकिपीडिया:पाठकों के पूछे जाने वाले प्रश्न को विकिपीडिया:पाठकों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पर अनुप्रेषित किया गया है। इसके अलावा विकिपीडिया पर पहले से यह भी पृष्ठ मौजूद है, जिन्हें यथावत रखा गया है-
- विकिपीडिया:अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न- विकिपीडिया मटिरियल ढूँढने, पढ़ने और उपयोग करने से संबंधित।
- विकिपीडिया:योगदानकर्ता द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - आप योगदान करना क्यू चाहें, और योगदान कैसे दें यह स्पष्ट हो सके।
- विकिपीडिया:बदलाव करने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - विकिपीडिया के पन्ने कैसे बनाये या बदलें।
- विकिपीडिया:तक्नीकी बातों पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - विकिपीडिया के सोफ़्टवेर और उसकी मर्यादाओं के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।
शायद, इससे स्थिति स्पष्ट हो।--माला चौबेवार्ता 07:19, 6 अगस्त 2014 (UTC)
identify and eliminate
संपादित करेंYou were involved in few unwanted things which brought down your status.....but since i was fan of your edits.......try to identify and eliminate errors in this page हैदराबाद, भारत.....for your help if you are unable to figure out the error then dont shy to refer to English Wikipedia page en:Hyderabad....i would have done it my self but currently i am not active on my desktop.....more over i want to point your's and all admin's lameness, inefficency and inactiveness.....
- same message has been posted on admin sanjeev and senior user muzamil's and manoj khurana's page.....lets see who figures it out 1st...... ; whale वार्ता 08:32, 7 अगस्त 2014 (UTC)
- सुझाव के लिए धन्यवाद, मैं कल इसपर कार्य करूंगी।--माला चौबेवार्ता 13:03, 7 अगस्त 2014 (UTC)
- maherbani admin aunty...... ; whale वार्ता 14:03, 7 अगस्त 2014 (UTC)
लघु सुधार
संपादित करेंआपके प्रयोगपृष्ठ पर बने हुये साँचे में {{ज्ञानसन्दूक भारतीय क्षेत्र}}
में प्राचल | pushpin_map = तेलंगाना, भारत में "तेलंगाना, भारत" के स्थान पर "India Telangana" लिखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:21, 8 अगस्त 2014 (UTC)
- जी धन्यवाद आपका इस जानकारी के लिए।--माला चौबेवार्ता 08:21, 8 अगस्त 2014 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 33, 2014)
संपादित करेंचित्र:Jayalalithaa1.jpg
नमस्ते, Mala chaubey जी।
2014 में चुनाव घोषणापत्र के मौके पर अन्नाद्रमुक नेता जयललिता। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 16:09, 11 अगस्त 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 34, 2014)
संपादित करेंफ़ारसी भाषा (नस्तालीक़ लिपि) में लिखा शब्द 'फ़ारसी'। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 07:53, 18 अगस्त 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
सुधार हेतु लेख (सप्ताह 35, 2014)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 08:16, 25 अगस्त 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
हिन्दी ब्लॉगिंग का इतिहास पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, हिन्दी ब्लॉगिंग का इतिहास को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/हिन्दी ब्लॉगिंग का इतिहास पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:14, 26 अगस्त 2014 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 36, 2014)
संपादित करेंयूक्रेन का ध्वज। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 00:00, 1 सितंबर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 37, 2014)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 11:39, 8 सितंबर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
हिंदी दिवस पर विकि सम्मेलन
संपादित करेंशायद इस विचार के लिए देर हो चुकी है, लेकिन क्या आप हिंदी दिवस मनाने के लिए चंडीगढ़ आना चाहेंगे? १४ सितंबर रविवार को है। मेरा सुझाव है कि शनिवार व रविवार को हम लोग एक छोटी सी सभा कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में हिंदी विकि पर काफी उथल पुथल रही है जिससे बहुत सदस्यों का मनोबल इस समय मुझे क्षीण होता लग रहा है। ऐसे में हिंदी विकि सम्मेलन का आयोजन एक नई उर्जा का संचार कर सकता है। मैं आप सबको चंडीगढ़ आने का निमंत्रण देता हूँ।--मनोज खुराना 10:07, 11 सितंबर 2014 (UTC)
- @Manojkhurana:जी, आपके इस विचार से मैं अभिभूत हूँ, किन्तु काफी देर हो चुकी है। हिन्दी दिवस पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मैं कल सुबह हीं मुजफ्फरपुर के लिए निकल रही हूँ। आगे कोई भी योजना बने तो अवश्य बताएं, आप मित्रों से मिलकर मुझे बेहद खुशी होगी।--माला चौबेवार्ता 10:49, 11 सितंबर 2014 (UTC)
साँचों को हटाना
संपादित करेंनमस्ते माला जी, आपने कई बार कुछ साँचों को इसलिए हटा दिया क्योंकि उनकी जगह किसी अन्य साँचे ने ले ली है। उस स्थिति में कृपया उन पृष्ठों में साँचे को बदलें जिनमें अभी भी पुराना साँचा प्रयुक्त किया गया है अथवा मेरे वार्ता पृष्ठ पर सम्बंधित बदलाव का एक सन्देश छोड़ें जिससे यह कार्य मैं बॉट से कर दुँगा। लेकिन अन्य स्थिति में कई पृष्ठों का रूप बिगड़ जाता है।
अभी मैं देख रहा हूँ कि आपने मार्च २०१४ में "साँचा:भारतीय दार्शनिक" और "साँचा:Infobox Philosopher" को हटा दिया। ये साँचे क्रमशः दो और सात पृष्ठों पर अभी भी लगे हुये हैं। चूँकि मुझे यह नहीं समझ में आया कि इनकी जगह पर नया साँचा कौनसा है अतः मैं इनकी जगह किसी नये साँचे को भी नहीं दे पा रहा हूँ अतः यदि सम्भव हो तो नये साँचे का नाम बतायें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:34, 14 सितंबर 2014 (UTC)
@संजीव कुमार: जी, जहां तक मुझे याद है कि मैंने "साँचा:भारतीय दार्शनिक" हटा दिया था, किन्तु "साँचा:Infobox philosopher" को "साँचा: ज्ञानसंदूक दार्शनिक" पर स्थानांतरित किया था। यानि "साँचा: ज्ञानसंदूक दार्शनिक" ने इन दोनों साँचों की जगह ली है। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 05:23, 15 सितंबर 2014 (UTC)
- ठीक है माला जी, मैं इसे ठीक करने का प्रयास करता हूँ लेकिन शायद आपने ध्यान नहीं दिया कि मेरे द्वारा लिखे गए शब्द में "p" के स्थान पर "P" है और css/java और साँचों में छोटे-बड़े अक्षरों में भेद किया जाता है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:16, 15 सितंबर 2014 (UTC)
- नमस्ते माला जी, और साँचों को बॉट की सहायता से बदल चुका हूँ लेकिन "साँचा:Infobox Philosopher" अभी भी एक पृष्ठ पर लगा हुआ है और मेरी बॉट उस पृष्ठ को सरलता से खोजने में सक्षम नहीं है और इस एक पृष्ठ के लिए मैं २-दिन तक सभी पृष्ठों की जाँच का काम मैं बॉट को नहीं दे सकता। अतः यदि भविष्य में वो पृष्ठ मिले तो कृपया सुधार कर देना।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:08, 19 सितंबर 2014 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 39, 2014)
संपादित करेंभाजपा का प्रतीक। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 17:57, 22 सितंबर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 40, 2014)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 01:21, 29 सितंबर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
अगले सप्ताह के लिए चित्र
संपादित करेंकृपया अगले सप्ताह के लिए चित्र सुझायें जिससे उसकी समीक्षा समय पर पूर्ण हो सके। यदि आप उस चित्र को किसी विशेष सप्ताह में लाना चाहते हो तो कई माह पहले सुझाव दें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:18, 2 अक्टूबर 2014 (UTC)
परिकल्पना (वेब पोर्टल) पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ परिकल्पना (वेब पोर्टल) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
हटाए गए पृष्ठ का पुनर्निर्देश पृष्ठ
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।पीयूष मौर्यावार्ता 16:15, 4 अक्टूबर 2014 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 41, 2014)
संपादित करेंउत्तरी यूरोप, पश्चिमी अफ्रीका और पूर्वी एशिया में त्वचा की वर्णकता की आनुवंशिक वास विकासक्रम। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 17:53, 6 अक्टूबर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख
संपादित करेंआपके द्वारा आयात किये हुये पृष्ठ
संपादित करेंनमस्ते माला जी, आपने कुछ माह पूर्व Union List of Artist Names और International Standard Name Identifier को आयात किया था लेकिन आज तक अनुवाद नहीं हो पाया। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए एक समय में केवल एक ही लेख आयात करें और दूसरा लेख आयात करने से पूर्व पहले लेख का अनुवाद पूरा करने का प्रयास करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:20, 16 अक्टूबर 2014 (UTC)
@संजीव कुमार: जी, हिन्दी विकि पर इस पृष्ठ की आवश्यकता को देखते हुये ही आयात किया गया था, किन्तु वर्तमान समय में मैं कुछ व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्त हूँ। यह व्यस्तता संभावत: दीपावली तक रहेगी। मैं शीघ्र ही समय निकालकर इसे अनूदित करती हूँ। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 06:27, 17 अक्टूबर 2014 (UTC)
शीह-नामांकित पृष्ठों के साथ-साथ
संपादित करेंनमस्ते माला जी, श्रेणी:शीघ्र हटाने योग्य पृष्ठ में कुछ उपश्रेणियाँ हैं और यदि हम किसी चित्र/श्रेणी/साँचे को शीह-नामांकित करते हैं तो वह इन्ही श्रेणियों में जाता है। यदि आपको उचित लगे तो ऐसी ही एक उपश्रेणी श्रेणी:शीघ्र हटाने योग्य श्रेणियाँ को देखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:56, 17 अक्टूबर 2014 (UTC)
@संजीव कुमार: जंचोपरांत हटा दिया गया है।--माला चौबेवार्ता 10:12, 17 अक्टूबर 2014 (UTC)
चित्र:Bagahi Math.jpg
संपादित करेंमाला जी, आपने कुछ समय पहले चित्र:Bagahi Math.jpg हिन्दी विकिपीडिया पर अपलोड किया था। यदि इसका कॉपीराइट आपके पास है अथवा चित्र मुक्त है तो इसे विकिमीडिया कॉमन्स पर अपलोड कर दें और यहाँ से हटा दें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:03, 20 अक्टूबर 2014 (UTC)
- इसके अतिरिक्त और भी चित्र हैं: चित्र:Haleshwar sthan.jpg, चित्र:Janaki kund.jpg, चित्र:Janaki sthan.jpg, चित्र:Janakpur (1).jpg, चित्र:Punaura.jpg, चित्र:Ravindra prabhat(2).jpg, चित्र:Sitamarhi railway station.jpg और चित्र:Urvija kund murti.jpg को भी देखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:40, 20 अक्टूबर 2014 (UTC)
- जी, अगले कुछ दिनों में मैं ऐसा करती हूँ।--माला चौबेवार्ता 10:03, 31 अक्टूबर 2014 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 44, 2014)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 05:04, 27 अक्टूबर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आई कैट
संपादित करेंमाला जी, विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आई कैट की कहानी कुछ समझ नहीं आई। कृपया उसके हटाये हुये अवतरण को वापस लाकर ठीक करने का प्रयास करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:17, 31 अक्टूबर 2014 (UTC)
- अधिक संख्या में पृष्ठ खुले होने के कारण संभव है ऐसा हुआ होगा। हटाये हुये अवतरण को पुनर्स्थापित कर दिया गया है। इससे होने वाली असुविधा के लिए मुझे खेद है।--माला चौबेवार्ता 09:32, 31 अक्टूबर 2014 (UTC)
- मैं समझ सकता हूँ क्योंकि यह एक मानवीय भूल मात्र रही होगी। कृपया उपर वाले अनुभाग में भी मेरी टिप्पणी देखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:01, 31 अक्टूबर 2014 (UTC)
- अधिक संख्या में पृष्ठ खुले होने के कारण संभव है ऐसा हुआ होगा। हटाये हुये अवतरण को पुनर्स्थापित कर दिया गया है। इससे होने वाली असुविधा के लिए मुझे खेद है।--माला चौबेवार्ता 09:32, 31 अक्टूबर 2014 (UTC)
'बालकृष्ण' पृष्ठ
संपादित करेंधन्यवाद माला जी आपका अत्यंत आभारी हूँ । प्रणाम माला जी। मैं 'बालकृष्ण' पृष्ठ का सम्पादन कर रहा हूँ । जिसमे एक टिप्पड़ी लगभग एक महीने से पड़ी हुयी है कि- "यह लेख तटस्थ दृष्टिकोण की जगह एक प्रशंसक के दृष्टिकोण से लिखा है। कृपया इसे तटस्थ बनाने में, और इसकी गुणवत्ता सुधारने में मदद करें। (अक्टूबर 2014)" जबकि मैंने समालोचना लिख कर सुधार कर दिया है । पृष्ठ में मैंने जितना भी सम्पादन किया है सभी के लिए विश्वसनीय और उचित संदर्भ दिया है । यदि आपको लगता है की लेख में सुधार की जरूरत है तो कृपया मेरी मदद करें । मुझे आपके सहयोग की आवश्यकता है । पृष्ठ ल लिंक है - https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3 धन्यवाद । आपका आभारी निशांत पाण्डेय
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 46, 2014)
संपादित करेंमलिक द्वीप का नासा द्वारा लिया गया उपग्रह चित्र। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 07:39, 10 नवम्बर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 48, 2014)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 06:51, 24 नवम्बर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
पन्ने हटाने के बारे में
संपादित करेंमाला जी नमस्ते! कृपया वे पन्ने अभी न हटायें जो कल परसो में सुशील जी ने नामांकित किये है। उनमे से कुछ रखने लायक हैं और मैं उन्हें बचाने की कोशिश में हूँ। आपको पन्ने हटाते देख जल्दबाजी में यह सन्देश लिख रहा हूँ। धन्यवाद !--सत्यम् मिश्र (वार्ता) 07:56, 17 दिसम्बर 2014 (UTC)
@सत्यम् मिश्र:जी, ठीक है फिलहाल नही हटाती हूँ, किन्तु सुशील जी ने जो भी नामांकित किये है, उनमें से निश्चित रूप से कुछ हटाने योग्य है और कुछ ऐसे हैं जिसे संदर्भ देते हुये या फिर आधार का टैग लगाकर रखा जा सकता है। आप भी देखिये, मैं भी देखती हूँ कि किसे रखा जा सकता है और किसे हटाया जा सकता है। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 08:10, 17 दिसम्बर 2014 (UTC)
- जी ! मेरी भी यही राय है, मैं भी इसी दिशा में कोशिश कर रहा हूँ! धन्यवाद !--सत्यम् मिश्र (वार्ता) 08:56, 17 दिसम्बर 2014 (UTC)
शीघ्र हटाने हेतु नामांकित पृष्ठों को हटाते समय
संपादित करेंनमस्ते माला जी, पिछले दिनों शीह-नामांकन बहुत बड़ी मात्रा में हुये हैं। लगभग ५०० से अधिक चित्र मैंने शीह-नामांकित कर दिये थे लेकिन मैंने उनके नामांकन के साथ यह ध्यान रखा था कि वो चित्र किसी पृष्ठ में प्रयुक्त तो नहीं किये गये! इसके साथ ही मैंने सभी नामांकनों के लिए उचित कारण भी दिया था और सबसे बड़ी बात यह थी कि उन नामांकनों का विरोध करने वालों को भी मैंने उचित कारण देकर वार्ताओं को समाप्त किया था। अभी सुशील जी ने भी बड़ी मात्रा में पृष्ठों को शीह-नामांकित किया है लेकिन उन्होंने कोई भी उचित कारण नहीं दिया है अतः यह बहुत आवश्यक हो जाता है कि पृष्ठ हटाने से पूर्व सम्बंधित पृष्ठ के वार्ता पन्ने को भी देख लिया जाये। थोड़ी सी मेहनत तो अधिक लगेगी लेकिन किसी भी पृष्ठ को हटाने से पूर्व कृपया उसका इतिहास और वार्ता पृष्ठ देख लें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:33, 20 दिसम्बर 2014 (UTC)
एक अनुरोध
संपादित करेंमाला जी नमस्ते !
जहाँ तक मुझे पता है आप साहित्य के क्षेत्र से सम्बन्धित हैं। पिछले दिनों सुशील जी ने एक लेख ठुमरी (कथासंग्रह) को शीह नामांकित किया था। मैंने इसे रखने के लिए थोड़ी सामग्री और कुछ अस्पष्ट सन्दर्भ जोड़े हैं। अगर आपको समय मिले और आप इस लेख में और सन्दर्भ दे सकें तथा इसके परिवर्द्धन में मदद कर सकें तो मुझे काफी सुविधा होगी। आपको अग्रिम धन्यवाद।--सत्यम् मिश्र (वार्ता) 09:17, 20 दिसम्बर 2014 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 52, 2014)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 15:31, 22 दिसम्बर 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
ईसा पूर्व वर्ष लेखों को हटाने पर चर्चा
संपादित करेंनमस्कार,
तीन हज़ार एक ईसा पूर्व से लेकर नौ हज़ार ईसा पूर्व पर बने हिन्दी विकिपीडिया लेखों को हटाने हेतु चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/८००० ईसा पूर्व पर प्रारम्भ की गयी है। आपसे सविनय निवेदन है की कृपया इस चर्चा में भाग लें ताकि चर्चा को सर्वसम्मति से पूर्ण कर इन लेखों को हटाने/रखने पर निर्णय लिया जा सके। धन्यवाद।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 07:20, 6 मार्च 2015 (UTC)
request
संपादित करेंMala chaubey ji please put your opinion here as a sysop. so that I could request in meta.
माला जी आप हिरन गाँव विकिपीडिया पर कुछ सहयोग कर दे अनुरोध के साथ Prashanttiwari123 (वार्ता) 16:39, 3 फ़रवरी 2016 (UTC)
आपके लिए चाय का कप!
संपादित करेंपुनरागमन पर आपका स्वागत है। |
- जी धन्यवाद मनोज जी, सक्रिय होने की कोशिश कर रही हूँ, परंतु पूर्ण सक्रियता में अभी कुछ समय लगेगा। आपका आभार।--माला चौबेवार्ता 06:48, 7 अप्रैल 2015 (UTC)
राजु
संपादित करेंनमस्ते माला जी ,
- आपने सही कहा है कि मुझे और सीखने की आवश्यकता है तथा मैं भी यही चाहता हूँ ।राजु सुथार (वार्ता) 06:54, 17 अप्रैल 2015 (UTC)
सुधार योग्य लेख
संपादित करेंयह लेख भद्रबाहुस्वामी शायद गूगल अनुवाद करके डाला गया इस कारण इसको समझ पाना कठिन हो रहा है । राजु सुथार (वार्ता) 10:35, 22 अप्रैल 2015 (UTC)
- राजु सुथारजी, मैं इसकी भाषा-शैली सुधारने का प्रयास करती हूँ। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 05:48, 24 अप्रैल 2015 (UTC)
- शायद इस लेख को अनुनाद जी ने ठीक कर दिया है और आप भी इसे देख लें । राजु सुथारवार्ता 05:54, 24 अप्रैल 2015 (UTC)
- सही कहा आपने, इसमें काफी सुधार हो चुका है।--माला चौबेवार्ता 06:04, 24 अप्रैल 2015 (UTC)
हटाने योग्य लेख महा त्रिफला घृत रस के फायदे मैं राजु सुथारवार्ता
09:01, 24 अप्रैल 2015 (UTC)
श्रेणी का शीर्षक
संपादित करेंमाला जी, कुछ माह पूर्व अथवा पिछले वर्ष आपने प्राधिकरण नियंत्रण सम्बंधित साँचा हिन्दी विकि पर स्थापित किया था। अब इसके सभी प्राचल विकि-डाटा द्वारा दिये जा रहे हैं। हिन्दी विकिपीडिया पर यह साँचा १३२ पृष्ठों पर उपलब्ध है और मैं इसमें सुधार का परीक्षण कर चुका हूँ। लेकिन इसमें मैंने कुछ अज़ीब शब्दावली देखी है। शायद मैं इसको समझ नहीं पा रहा। आपने "Category:Wikipedia articles with" के स्थान पर "Category:विकिपीडिया लेख" तथा "identifiers" के लिए "रसोई" शब्द को काम में लिया है। मुझे इसका कारण समझ में नहीं आया। अन्यथा अब तक इस साँचे में और सम्बंधित पृष्ठों में सुधार कर चुका होता। इसके बाद आपने श्रेणी:विकिपीडिया लेख VIAF रसोई, श्रेणी:विकिपीडिया लेख LCCN रसोई, श्रेणी:विकिपीडिया लेख ISNI रसोई, श्रेणी:विकिपीडिया लेख GND रसोई, श्रेणी:विकिपीडिया लेख BNF रसोई, श्रेणी:विकिपीडिया लेख ULAN रसोई और श्रेणी:विकिपीडिया लेख LIBRIS रसोई जैसी श्रेणियाँ निर्मित की। मेरे हिसाब से इनके स्थान पर आपको "'...id...' अभिज्ञापक वाले विकिपीडिया पृष्ठ" रखना चाहिए था। आप चाहो तो इस पर हम चर्चा करवा सकते हैं लेकिन यदि आपका स्पष्टीकरण अतिशिघ्र प्राप्त हो जाये तो शायद इसकी आवश्यकता ही न पड़े। @Manojkhurana और सत्यम् मिश्र: आपसे भी अनुरोध है कि अपनी प्रतिक्रिया दें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:44, 7 मई 2015 (UTC)
- @संजीव कुमार: कृपया साँचे की कड़ी दें। मुझे यह मिल नहीं रहा।--सत्यम् मिश्र बातचीत 18:40, 7 मई 2015 (UTC)
- कृपया {{Authority control}} देखें। इसका एक प्रयोग मैंने रबीन्द्रनाथ ठाकुर नामक पृष्ठ में करने का प्रयास किया था। इसके लिए हम यदि साँचे में आवश्यक सुधार कर पाते हैं तो कार्य और भी अधिक आसान हो जायेगा। प्रायोगिक तौर पर मैंने {{सदस्य_वार्ता:संजीव_कुमार/test}} पर प्रायोगिक साँचा बनाया है और इसे आप किसी भी अन्य पृष्ठ पर लगाकर देख सकते हो। उसमें पायी जाने वाली त्रुटियों में मैं सुधार कर दूँगा। नया साँचा लगाने के लिए हमें कोई भी प्राचल का मान नहीं देना होगा। अर्थात पुराने साँचे में ही ये सुधार करके उसके प्राचल बॉट के माध्यम से हटा दिये जायेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:56, 7 मई 2015 (UTC)
- @Manojkhurana, सत्यम् मिश्र, और संजीव कुमार:जी, बड़ी खुशी हुई यह जानकार कि आप {{Authority control}} साँचे में आमूल परिवर्तन करने जा रहे हैं। विगत वर्ष मैंने इस पर काफी मेहनत की थी, किन्तु अचानक कुछ सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत हमले किए जाने और उसके बाद लगातार दो महीने तक अस्वस्थ होने के कारण मैं विकिपीडिया पर पूरी तरह सक्रिय नहीं रह पायी, नहीं तो इसमें और भी सुधार करने की मेरी योजना थी। जहां तक "रसोई" शब्द का प्रश्न है तो यह मेरे द्वारा इसलिए प्रयोग किया गया था, कि मैं महिला हूँ और मुझे लगा कि जहां VIAF, LCCN,ISNI, GND, BNF, ULAN, LIBRIS आदि मानक पहचान माध्यमों को एक ही कड़ाही में सम्मिलित किए जाने के कारण उस स्थान को "कीचेन" या "रसोई" की संज्ञा दी जाये। आप चाहें तो नए सिरे से परिवर्तन कर सकते हैं, उसमें पायी जाने वाली त्रुटियों में मैं सुधार कर दूँगी।--माला चौबेवार्ता 06:03, 9 मई 2015 (UTC)
विकिपरियोजना : खेल
संपादित करेंमाला जी नमस्कार।
एक बार फिर आपकी सहायता की आवश्यकता है। कृपया अपने अनुभव और ज्ञान के प्रकाश से हमें अनुगृहीत करते हुए एक नई परियोजना का ढाँचा बनाकर दीजिए। मुख्य परियोजना होगी - खेल। इसके अंतर्गत अलग से परियोजना क्रिकेट, फुटबॉल, आदि हो सकती हैं।
हिंद की बेटियाँ परियोजना भी आपके अथक परिश्रम से बहुत फैल चुकी है। अतः उसे पुनर्संगठित करने का भी मेरे मन में एक विचार है। कृपया साँचा:भारतीय खिलाड़ी देखें। इसमें मैंनें कई उपसाँचे बनाकर मातृसाँचे में संयोजित किए हैं। मुझे लगता है कि हिंद की बेटियाँ साँचे को भी इसी प्रकार व्यवस्थित किया जाए तो बेहतर होगा क्योंकि वह अब बहुत बड़ा हो चुका है और उसे खोलने पर अब असुविधा होने लगी है।--मनोज खुराना 06:56, 15 मई 2015 (UTC)
- @Manojkhurana:जी, सहायता शब्द का प्रयोग करके मुझे शर्मिंदा न करें। विकि पर हम सभी मित्र हैं और मित्रता में सहायता शब्द के लिए कोई जगह नही होती। खेल से संबंधित विकि परियोजना का ढाँचा बनाने में मुझे बहुत खुशी होगी और मैं आज से ही इसपर काम करना शुरू कर देती हूँ, किन्तु इसे मैं मूर्तरूप 30 मई के बाद ही दे पाऊँगी, क्योंकि मैं 20 मई को श्री लंका जा रही हूँ और वापस 30 मई को आ जाऊँगी। काफी थकाऊ यात्रा रहेगी, कई शहरों जैसे कैंडी, अनुराधपुरा, कोलंबो, नूरा एलिया, निगम्बो आदि की यात्रा में नेट का ज्यादा प्रयोग संभव नहीं हो पाएगा। हाँ लौटते ही मैं इसे मूर्तरूप दे दूँगी यह आपसे वादा करती हूँ। लौटकर हम आपके सहयोग से हिंद की बेटियाँ साँचे को भी व्यवस्थित करेंगे। मैं काफी दिनों से इस विषय पर सोच रही हूँ। आपने याद दिला दिया, इसके लिए आपका आभार।--माला चौबेवार्ता 08:40, 15 मई 2015 (UTC)
- वाह, अब हिंदी विकि पर श्रीलंका के भी ५०-१०० पृष्ठ हो जाएंगे। यहाँ भारत के अतिरिक्त बाकी देशों पर सामग्री बहुत ही कम है। बाकी परियोजनाएँ बाद में देख लेंगे, कृपया आप श्रीलंका परियोजना को प्राथमिकता पर रखें। नेट का उपयोग ना भी हो पाए तो ऑफलाईन ही टाईप करके रख लें। जब भी ऑनलाईन होने का मौका मिले तो अपडेट कर दें। और हाँ, सहायता शब्द के प्रयोग से आपको शर्मिंदगी होती है तो मैं आगे से ध्यान रखने की कोशिश करूँगा, लेकिन आप कृपया आभार जैसे शब्दों का प्रयोग करते रहिए, हमें तो बहुत अच्छा लगता है। हा हा। --मनोज खुराना 09:08, 15 मई 2015 (UTC)
- @Manojkhurana:जी, इसमें कोई संदेह नही कि हिन्दी विकि पर श्रीलंका के कुछ महत्वपूर्ण शख़्सियतों के पृष्ठ तो बन ही जाएँगे। कुछ बड़े और अच्छे शहरों के साथ-साथ दर्शनीय स्थलों पर भी पृष्ठ बनाने का प्रयास करूंगी। यात्रा के दौरान श्री लंका के कई बड़े शख़्सियतों के साथ-साथ वरिष्ठ रंगकर्मी डॉन सोमरथने विथाना और अपने कुछ अंतरंग मित्रों जैसे हिमका कौचित्या, सजिनी हंसिका विजेसेकरा, लियानगे हिमलिका परेरा, हंसी एराण्डी, दुइमिनी समरकोन आदि से भी मिलने का कार्यक्रम है। वैसे यात्रा काफी थकाऊ रहेगी, फिर भी आपके आदेश का अनुपालन करते हुये श्रीलंका परियोजना को प्राथमिकता पर रखूंगी। भावनात्मक उद्वोधन के लिए आपका पुन: आभार।--माला चौबेवार्ता 07:04, 16 मई 2015 (UTC)
- @Mala chaubey: जी, ढेर सारे चित्र भी लाइयेगा विकि कॉमन्स के लिये। अक्सर हमें इंटर्नेट पर मुक्त (बिना कॉपीराईट) के चित्र नहीं मिल पाते हैं। चंद्र शेखर_Shekhar 07:14, 16 मई 2015 (UTC)
- अवश्य @चंद्र शेखर:जी, ढेर सारे चित्र लाऊँगी विशेषकर कॉमन्स के लिए।--माला चौबेवार्ता 07:23, 16 मई 2015 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 22, 2015)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 03:46, 25 मई 2015 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 25, 2015)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 13:57, 15 जून 2015 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
सुधार हेतु लेख (सप्ताह 27, 2015)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 06:47, 29 जून 2015 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
लेख के पुनः स्थापन के सन्दर्भ में
संपादित करेंमाला जी,
संजीव कुमार जी के चर्चा पृष्ठ पर 'कमलानाथ' जो एक नामी जलविज्ञानी एवं वेदों आदि पर तकनीकी तथा अर्द्ध-तकनीकी लेख लिखते हैं तथा एक कहानीकार एवं व्यंग्यकार भी हैं, के पृष्ठ पर जो पिछले एक-दो वर्ष से लगा हुआ था, किन्हीं विकिपीडिया 'लेखकों' को आभास हुआ था कि यह 'प्रचार' की श्रेणी में आता है. इससे प्रभावित होकर बिना चर्चा के ही इस पृष्ठ को हटा लिया गया था. संजीव जी के चर्चा पृष्ठ के अंतिम भाग में इस पर मेरी कुछ टिप्पणियां भी हैं कि कैसे कोई वैज्ञानिक या लेखक इस तथाकथित प्रचार से लाभान्वित हो सकता है. खैर.
उनके द्वारा इस लेख के सुधार के लिए दिए गए सभी सुझाव अच्छे थे और उन्हीं के अनुसार अब लेख के प्रत्येक 'स्टेटमेंट' की सत्यता के लिए मैंने काफ़ी सारे 'इन लाइन' सन्दर्भ जोड़ दिए हैं. यह होने पर वे लेख को पुनः स्थापित कर देंगे ऐसा उन्होंने कहा था. इन दिनों संजीव जी 'विकी' से शायद छुट्टी पर चल रहे हैं, हालाँकि कभी कभी वे अपने पृष्ठ को सम्हाल भी लेते हैं. उन्होंने लिखा है कि उनकी अनुपस्थिति में अन्य संपादकों, प्रबंधकों से भी प्रार्थना की जा सकती है कि वे लेख को देख लें.
एतदर्थ क्या मैं यह अपेक्षा कर सकता हूँ कि आप मेरे 'प्रयोग पृष्ठ' पर 'कमलानाथ' पर इस लेख को देखने का श्रम करेंगी तथा यदि और भी सुधार के लिए सुझाव, यदि हों, तो देने का कष्ट करेंगी? यदि आप इन सब बदलावों के बाद लेख को विकी के अनुरूप पाती हैं, तो मैं निवेदन करूँगा कि इसे पुराने सभी दस्तावेजों/सामग्री (इतिहास) के साथ पुनः स्थापित कर देंगी.
आप यदि उचित समझें तो लेख पर हुई चर्चा के लिए संजीव जी के वार्ता पृष्ठ का भी सरसरे तौर पर अवलोकन कर लें.
कष्ट के लिए अग्रिम आभार.
सादर,
आंगिरस गौतम --Aangiras gautam (वार्ता) 09:03, 6 जुलाई 2015 (UTC)
- मैं देखती हूँ, कि आपके लेख हिन्दी विकिपीडिया के अनुरूप है या नही? उसके बाद ही कोई निर्णय ले पाऊँगी।--माला चौबेवार्ता 07:52, 17 जुलाई 2015 (UTC)
धन्यवाद माला जी. लेख को सत्यम् मिश्र जी और संजीव कुमार जी ने देख लिया था और इसे पुनः स्थापित कर दिया है. आंगिरस गौतम --Aangiras gautam (वार्ता) 12:27, 18 जुलाई 2015 (UTC)
स्थानों की उल्लेखनीयता
संपादित करेंनमस्ते माला जी, आपने घोनिया और पादरला नामक लेखों को शीह-नामांकित किया है और इसका कारण साफ प्रचार होना है। जहाँ तक मुझे याद है, गाँवों के नाम से बने पृष्ठ अंग्रेज़ी विकिपीडिया पर भी उल्लेखनीय माने जाते हैं चाहे उनमें एक भी सन्दर्भ न हो। हाँ, इसके लिए केवल इतना आवश्यक है कि उस नामक का गाँव किसी उचित स्थान पर अस्तित्व में है। मैं आपको इन दोनों गाँवों के अस्तित्व के बारे में कुछ प्रमाण दे रहा हूँ:
- घोनिया के अस्तित्व की जानकारी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की यह कड़ी देखें।
- पादरला गाँव इस सूची में सूचीबद्ध किया गया है। यह सूची भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग द्वारा जारी की गयी है। इसे खोजने के लिए उपरोक्त सूची में "padarla" खोजें। आपको पृष्ठ संख्या २१७ पर यह नाम मिल जायेगा।
मैं इन कड़ियों को सन्दर्भ के रूप में काम में नहीं ले सकता। लेकिन ये कड़ियाँ इन गाँवों के अस्तित्व में होने के लिए पर्याप्त हैं अतः कृपया इन दोनों पृष्ठों की एक बार पुनः समीक्षा करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:39, 27 जुलाई 2015 (UTC)
@संजीव कुमार:जी, यदि आप उन लेखों को संदर्भ सहित ठीक कर सकते हैं, तो मुझे अपना नामांकन वापस लेने में कोई आपत्ति नहीं होगी। सुझाव हेतु आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 05:06, 28 जुलाई 2015 (UTC) @संजीव कुमार:जी, आपकी प्रतिक्रिया प्राप्त न होने के कारण मैंने उन दोनों पृष्ठों को ठीक कर दिया है।--माला चौबेवार्ता 07:01, 29 जुलाई 2015 (UTC)
मुखपृष्ठ समाचार में अल्प बदलाव
संपादित करेंनमस्ते माला जी, मैं आजकल व्यक्तिगत व्यस्तता और कुछ निजी कारणों से विकिपीडिया पर पर्याप्त समय नहीं दे पाता हूँ और कई बार तो कई सप्ताह बाद मेरे छोटे-मोटे सम्पादन हो पाते हैं। अतः ऐसी अवस्था में आपने अपनी निरन्तरता को बनाये रखा, इसके लिए आभार। आपने मुखपृष्ठ पर अब्दुल कलाम से सम्बंधित समाचार को अद्यतन किया था, मैंने उसमें कुछ और बदलाव किये हैं। यदि कुछ अटपटा अथवा अस्पष्ट लगे तो कृपया सूचित करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:46, 30 जुलाई 2015 (UTC)
@संजीव कुमार: जी, मुखपृष्ठ समाचार में आपके अल्प बदलाव प्रशंसनीय है। आपका आभार।--माला चौबेवार्ता 05:26, 31 जुलाई 2015 (UTC)
चित्र में उचित बदलाव
संपादित करेंनमस्ते माला जी, कृपया चित्र:Manoj Kumar Pandey Portrait.jpg और इसकी तरह के आपके द्वारा अपलोड किये गये चित्रों में विवरण को ठीक करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:32, 31 अगस्त 2015 (UTC)
- ठीक कर दिया गया है। यदि कोई त्रुटि हो तो आप सुधार देवें। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 10:11, 1 सितंबर 2015 (UTC)
regarding deletion of रचनावादी सीखने हस्तक्षेप
संपादित करेंHi, I could not understand why the article रचनावादी सीखने हस्तक्षेप was deleted. My student had translated the entire section from the English wikipedia after a lot of work. I understand that the references after not in place. So could you please explain what needed to be done? Thanks Vincentvikram (वार्ता) 18:17, 28 अक्टूबर 2015 (UTC)
- I have moved the content from en to hi सदस्य:Chaitali_dhan/रचनावादी सीखने हस्तक्षेप Vincentvikram (वार्ता) 18:23, 28 अक्टूबर 2015 (UTC)
- @Vincentvikram:Hi! I have seen the present text of article given by you and I can guess the reason why it would have been deleated. It is poorly translated with a lot of spelling and grammatical mistakes. Even the title itself is not correct. Suggest to improve the language of the article.--सत्यम् मिश्र बातचीत 18:45, 28 अक्टूबर 2015 (UTC)
- Thanks for the reply सत्यम् मिश्. I think it is better for Chaitali_dhan (वार्ता • योगदान) to improve the article in the user sub-page. Vincentvikram (वार्ता) 10:40, 29 अक्टूबर 2015 (UTC)
कृपया अपना मत दें
संपादित करेंनमस्ते,
विकिपीडिया:स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन#योगेश कवीश्वर पर मेरा नामांकन १ माह १६ दिनों से अनिर्णित है। इसको पूर्ण करने हेतु आपके सहयोग की आवश्यक्ता है। कृपया आप विरोध या समर्थन में अपना मत दें। आपकी सरलता हेतु मेरे विषय में कुछ जानकारीयाँ उपलब्ध करा रहा हूँ।
- यहां देंखे में ३० दिनों में ६९६+ कार्य के साथ सब से अधिक सक्रीय सदस्य हूँ।
- में दो सालो से विकिपीडिया का पंजीकृत सदस्य हूँ और २ माह से हिन्दी विकिपीडिया पर सक्रीय हूँ। हिन्दी विकिपीडिया पर मेरे संपादनो की संख्या १०००+ है।
- हिन्दी विकिपीडिया में मेरे द्वारा बनाये लेखो की संख्या १००+ है। अभी में मुख्यत: गुजरात के भूगोल विषयक लेखो पे काम कर रहा हूँ। लेखो में विकिपीडिया की लेखनशैली, ईन्फोबोक्स जोड़ना, साँचे बनाना या जोड़ना, सन्दर्भ, बाहरी कड़ियाँ ये सब बातो का ध्यान रख कर लेख को उत्कृष्ठ बनाने का प्रयत्न करता हूँ।
- में बर्बरता जाँचना, रोकना, पूर्ववत करना, लेखो को ठीक करना, शीह नामांकन करना जैसे रखरखाव के कार्य भी सक्रीय रुप से कर रहा हूँ।
आप के सहयोग की अपेक्षा-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 04:52, 7 नवम्बर 2015 (UTC)
गणतन्त्र दिवस
संपादित करेंनमस्ते!
मैं आपको और आपके परिवार के सदस्यों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देना चाहूँगा। आशा है कि इस वर्ष हिन्दी विकिपीडिया पर कई सकारात्मक लेख जुड़ेंगे और कई अच्छी परियोजनाओं को हम पूरा कर पाएँगे। --मुज़म्मिल (वार्ता) 12:02, 26 जनवरी 2016 (UTC)
लेखक मंच पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ लेखक मंच को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।
यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
Shudhar
संपादित करेंMara monkey Malaji Mein Aapki user Page Dekh rahatha, Jahan par aapne apni bare mein likha ki aap bhojpuri bhashi hei aur dushri jagah aapne likha app hindi bhashi hei. Kya हिन्दी Aur भोजपूरि Me Appko fark nahi Dikhta. Aapne Wikipedia mei Galaat information provide kiye hei. kripyaa eh suljha len. Dhanyabad পরমাণু আলাপ 07:56, 24 फ़रवरी 2016 (UTC)
ध्यान बिंदु
संपादित करेंमाला जी बहुत बहुत धन्यवाद ! आपका आप से विनम्र निवेदन है की आप लेख को ध्यान से अधययन करे उसमे सरे विस्वशनीय सूत्र व सन्दर्भ दिए गए है इसलिए आप लेख से किसी भी प्रकार का छेद चढ़ न करे आप का मंगल हो .रही मेरे आलावा विकी पर अशोक व मौर्यवंश पर तो अनेको वीना आधार व फर्जी मन गारंट लेख चिपका दिए गए है आप उनके प्रति अवस्य जागरूक सुधारवादी नीति अपनाये जिससे राष्ट्र का कल्याण हो. Siddharth vardhan singh (वार्ता) 11:52, 26 फ़रवरी 2016 (UTC)
और आप के द्वारा दिए गए विन्दुवो पर चलने व सुधर करने पर अवस्य बल दूंगा जिससे विशुद्धता बानी रहे सारी की सारी चीजे एक एक नहीं हो जाएगी सुधर जारी है Siddharth vardhan singh (वार्ता) 12:00, 26 फ़रवरी 2016 (UTC)
अभिनन्दन प्रस्ताव
संपादित करेंमाला जी, जिस प्रकार से आपने "लीलावती की बेटियाँ" परियोजना का विस्तार और किया इसे नए आयाम देकर "हिन्द की बेटियाँ" का रूप दिया और काफ़ी काम किया है, मेरा मानना है कि इसके लिए सद्स्यों की ओर से चौपाल पर एक अभिनन्दन प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त २०१३ में "लीलावती की बेटियाँ" परियोजना के अन्तरगत सेंटर फ़ॉर इन्टरनेट ऐन्ड सोसाइटी की ओर से इस परियोजना में सर्वाधिक योगदान करने वाले पाँच सदस्यों को उनके अमूल्य सम्पादन को सराहते हुए निःशुल्क रूप में इस प्रकाशित पुस्तक को भेजने के प्रयास की बात मैंने उनके निर्देशक विष्णु वर्धन के कहने पर लिखी थी। मैं चाहूँगा की यह सम्मान के लिए आपका नाम आगे किया जाए। यदि आप हामी भरें तो मैं सेंटर फ़ॉर इन्टरनेट ऐन्ड सोसाइटी के पदाधिकारियों को आपसे सम्पर्क करने के लिए कह सकता हूँ। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 14:35, 21 मार्च 2016 (UTC)
मुज़म्मिल जी, निवेदन हेतु आभार आपका। पहली बात तो यह है कि मैं सम्मान के लिए नहीं लिखती हूँ, स्वांत: सुखाय के लिए लिखती हूँ। आत्म सम्मान मेरे लिए सम्मान से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वैसे आपको जो उचित लगे। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 05:39, 26 मार्च 2016 (UTC)
माला जी, अनुमति प्रदान करने के लिए धन्यवाद! मैं कुछ समय बाद अभिनन्दन प्रस्ताव तय्यार करके चौपाल पर इसे शामिल करूँगा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:35, 26 मार्च 2016 (UTC)
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंमौलिक बार्नस्टार | |
नमस्कार माला जी
आपके द्वारा विकिपीडिया पर किए गए कार्य वाकई सराहनीय हैं। मैं आपको हृदयतल से नमन करता हूँ। मैं यहाँ नया हूँ, इसलिए मुझे बहुत अधिक कोई जानकारी नहीं है, आप सब के सहयोग से ही हर समय कुछ बेहतर सीखने को मिलेगा। आपने अभी हाल में मेरे द्वारा बनाया गया एक पृष्ठ डॉ॰ मनोज माहेश्वरी हटा दिया गया है। डॉ मनोज माहेश्वरी जानेमाने इतिहासकार हैं। उनके बारे में अन्तर्जाल पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः मैंने संक्षिप्त जानकारी जोड़ी थी। उसमें प्रचार जैसा कुछ नहीं है। यदि संभव हो सके तो उक्त पृष्ठ को पुनः यथावत प्रदर्शन योग्य बनाएँ। अन्यथा मुझे फिर से पृष्ठ बनाने की अनुमति दें सादर पवन सिंह बैश (वार्ता) 08:36, 5 अप्रैल 2016 (UTC) |
- @पवन सिंह बैश: जी, माला जी ने आपका पृष्ठ शायद सोच समझ कर ही हटाया होगा। यदि इस लेख के पुन: स्थापित करने के बारे में आप चर्चा करना चाहें तो कृपया:
- पहले लेख के पाठ को सदस्य:पवन सिंह बैश/प्रयोगपृष्ठ पर लिखिए।
- फिर विकिपीडिया:चौपाल पर हटाए जाने पर पुनः विचार निवेदन कीजिए।
- इसके पश्चात माला जी और अन्य सदस्य कोई राय आपको दे सकते हैं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 11:14, 5 अप्रैल 2016 (UTC)
- @पवन सिंह बैश: जी,
आप नए हैं इसलिए हीन भावना से ग्रसित न हो। मैं आपके संपादन कार्य में पूरा सहयोग करूंगी। मुज़म्मिल जी ने डॉ॰ मनोज माहेश्वरी पृष्ठ को लेकर जो रास्ते आपको सुझाए हैं उसपर अमल करे। विश्वसनीय स्त्रोत देकर इस पृष्ठ की उल्लेखनीयता सिद्ध करनी होगी, क्योंकि जब इस पृष्ठ को हटाया गया था तो उसमें कोई संदर्भ नहीं था। मैंने काफी प्रयास किए कोई संदर्भ मिल जाये, किन्तु असफल रही। पृष्ठ भी काफी छोटा था, मात्र दो-तीन पंक्तियों का। इसकी भाषा शैली पूरी तरह प्रचारात्मक थी। पृष्ठ में कुछ भी ऐसा नहीं जिसे पुन: स्थापित किया जाये। आप स्वयं देखें-
'विश्व के प्राचीनतम् किलों में शुमार नरवर दुर्ग पर शोध कर चुके इतिहासकार डॉ॰ मनोज माहेश्वरी वर्तमान में नरवर नगर पालिका के अध्यक्ष हैं। आपके द्वारा जनसामन्य के हितार्थ किए गए कार्य सर्वविदित हैं। इतिहास समेत अनेक क्षेत्रों में गहरी समझ रखने वाले डॉ॰ मनोज माहेश्वरी नरवर की प्राचीन विरासत को सहेजने में पूर्ण समर्पण के साथ लगे हुए हैं। आपको नरवर किले पर इतिहास विषय में पी.एच.डी. की उपाधि देश के सर्वोच्च संस्थान जीवाजी विश्वविद्यालय सें मिली है।'
आप चाहें तो इस पृष्ठ को फिर से बना सकते हैं, किन्तु विश्वसनीय स्त्रोत देकर। मेरी शुभकामनायें और सहयोग हमेशा आपके साथ है। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 12:58, 5 अप्रैल 2016 (UTC)
जी, आपका बहुत बहुत आभारी हूँ। आगे से इस बात का ध्यान रखूँगा। आपसे सहयोग सदैव अपेक्षित है। मेरी कोशिश रहेगी कि बेहतर से बेहतर सम्पादन और पृष्ठ लेखन मैं यहाँ आप सभी के सहयोग से कर पाऊँगा। सादर --पवन सिंह बैश (वार्ता) 13:22, 5 अप्रैल 2016 (UTC) पवन सिंह बैश
- @पवन सिंह बैश: जी, मेरी भी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 17:41, 5 अप्रैल 2016 (UTC)
धन्यवाद
संपादित करेंमाला जी, आपने मेरा प्रबंधक-पद के लिये समर्थन किया, उसके लिये मैं बहुत आभारी हूँ। आशा है कि हिन्दी विकि आगे बढ़ाने के प्रबंधन कार्यों में मैं अच्छा योगदान दे पाऊँगा। यदि मुझसे कोई चूक हो, तो मुझे टोकें और मार्गदर्शन करें। --Hunnjazal (वार्ता) 17:16, 12 अप्रैल 2016 (UTC)
@Hunnjazal: जी, आप प्रबंधकीय दायित्व निभा चुके हैं और प्रशंसनीय कार्य भी कर चुके है। थोड़ी बहुत चूक तो हर किसी के काम में होती है। मेरे विचार से उसे बड़ा बनाके नहीं देखा जाना चाहिए। अग्रिम बधाइयाँ और शुभकामनायें।--माला चौबेवार्ता 10:18, 13 अप्रैल 2016 (UTC)
अभिनंदन प्रस्ताव
संपादित करेंमाला जी, आपके अभिनंदन प्रस्ताव से मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। मैंने सेन्टर फ़ार इंटरनेट ऐन्ड सोसाइटी को इसकी सूचित किया है। आशा करता हूँ वे आपको ईमेल के माध्यम से सम्पर्क करेंगे। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 12:06, 20 अप्रैल 2016 (UTC)
- आपका आभार मुज़म्मिल जी।
माला जी, मुझे आपके महान कार्य की विस्तार से जानकारी देने के लिए कहा गया था। इसे मैं यहाँ दे चुका हूँ। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:07, 30 अप्रैल 2016 (UTC)
- आपकी इस सहृदयता के लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूँ मुज़म्मिल जी।--माला चौबेवार्ता 06:40, 2 मई 2016 (UTC)
नमस्ते माला जी! एक छोटी सी शंका है, आपके द्वारा निर्मित इस लेख में "क्यूलिनरी" की जगह "कलिनरी" का प्रयोग किया जा सकता है क्या? "Culinary" शब्द का उच्चारण यहाँ देखें/सुनें। हाँ हम भारतीय लोग इसे "क्यूलिनरी" भी पढ़ेंगे इसलिए इस शीर्षक से अनुप्रेषित जरूर रखा जा सकता है। धन्यवाद !--सत्यम् मिश्र बातचीत 07:40, 19 मई 2016 (UTC)
@सत्यम् मिश्र: जी, अन्य भारतीय लोगों की तरह मैं तो हमेशा से इसका उच्चारण "क्यूलिनरी" ही करती रही हूँ, जबकि इसकी जगह "कलिनरी" का प्रयोग भी किया जा सकता है। आप चाहें तो इसका अनुप्रेषण "द कलिनरी इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका" पर कर सकते हैं या फिर मेरी सहमति है आप कर दें। सुझाव हेतु आभार।--माला चौबेवार्ता 05:11, 20 मई 2016 (UTC)
- धन्यवाद माला जी! मैं यह स्थानांतरण कर देता हूँ। पिछला शीर्षक नए पर अनुप्रेषित रहेगा। --सत्यम् मिश्र बातचीत 05:55, 20 मई 2016 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 23, 2016)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - मनोज खुराना 09:52, 9 जून 2016 (UTC) द्वारा पोस्ट किया गया • |
---|
विकिपरियोजना : आज का दिन
संपादित करेंमाला जी नमस्कार, आपसे निवेदन है कि कृपया परियोजना हिन्द की बेटियाँ की भाँति ही आज का दिन परियोजना को भी एक सुसज्जित रूप प्रदान करें। @सत्यम् मिश्र: जी ने भी एक साँचा बनाया था जो उदाहरणस्वरूप वार्ता:गणतन्त्र दिवस (भारत) पर लगा है। कृपया उसे भी इसमें शामिल कर लें। संजीव जी व सत्यम जी का सुझाव था कि इस स्तंभ में शामिल लेखों में एक न्यूनतम गुणवत्ता भी सुनिश्चित होनी चाहिए। अतः इस परियोजना में बाकी पृष्ठों व मुख्य नियंत्रण पैनल के अतिरिक्त नियमावली के भी पृष्ठ बना दें तो अच्छा रहेगा। हार्दिक धन्यवाद सहित।--मनोज खुराना 08:54, 10 जून 2016 (UTC)
@Manojkhurana:जी, इस पर मैंने कार्य शुरू कर दिया है। शीघ्र ही आप इस परियोजना को एक सुसज्जित रूप में देखेंगे। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 11:18, 15 जून 2016 (UTC)
विकिकॉकॉलॉजी जी
संपादित करेंमाला जी,
आपको सहृदयतापूर्ण प्रणाम!
अनिरुद्ध जी के प्रबंधकीय पद के मतदान के दौरान मैं आपके मत और विचारों का सम्मान करता हूँ। किन्तु क्या हमें इस ऐतिहासिक चर्चा में विकिकॉकॉलॉजी जी का हवाला देना आवश्यक है? उनपर अंग्रेज़ी विकि पर अनिश्चिकाल का अवरोध लगा है। इसलिए मेरा आपसे निवेदन कि कृपया चर्चा में जहाँ-जहाँ उनका उल्लेख हो, उसे आप हटा दीजिए। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:53, 27 जुलाई 2016 (UTC)
मुज़म्मिल जी, यह सही है कि विकिकॉकॉलॉजी पर अंग्रेज़ी विकि पर अनिश्चिकाल का अवरोध लगा है, कारण चाहे जो भी रहा हो। लेकिन मेटा पर उनकी गतिविधियां जारी है और उनके मन्तव्य को स्टीवर्ड द्वारा माना भी जा रहा है, इसमें भी कोई संदेह नहीं। वैसे चर्चा में जहाँ-जहाँ उनका उल्लेख है, मेरे विचार से हटाने में भी कोई हर्ज नहीं है। देखती हूँ। आपके सुझाव के लिए धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 06:59, 28 जुलाई 2016 (UTC)
नमस्ते माला जी,
क्या ये सही होगा कि किसी भी पुरालेख से किसी चर्चा को मिटाया जाए ? मेरे खयाल से तो पुरालेख में और कोई भी बदलाव नहीं होना चाहिए। विकिकाॅलजी स्टुअर्ड नहीं है ये सही है किन्तु आपने उनकी जिस टिप्पणी का हवाला दिया था वह टिप्पणी योग्य ही थी। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुरालेख चर्चा का इतिहास है उनको मूल रुप में रेहने देना ही उचित है। आप आज ये करते है तो उन्है आधार बनाकर कोई भी सदस्य बाद में पुरालेख से टिप्पणी हटायेगा।
कुछ टिप्पणीयाँ हटानी चाहिए लेकिन वह अपशब्द हो तो। कृपया इनपर विचार करें और आपको जो भी उचित लगे वह कीजिएगा। मैं आपसे न केवल आयुमे किन्तु अनुभव में भी छोटा हूँ इसलिए आपको मेरी ये टिप्पणी धृष्टता या छोटा मूह बड़ी बात लगे तो मैं पहले से ही क्षमा चाहता हूँ। ये टिप्पणी का उद्देश्य एसा बिलकुल भी नहीं है। सप्रेम।-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 07:41, 28 जुलाई 2016 (UTC)
@YmKavishwar और Hindustanilanguage:,आप दोनों के सुझाव तर्कसंगत है, न तो हटाने में कोई समस्या है और न उक्त वक्तव्य को रखने में भी कोई हर्ज नहीं है, रखा जा सकता है। इस विषय पर विवाद की कोई गुंजाइश नहीं है, मैं पूर्ववत कर देती हूँ। आप दोनों का धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 07:47, 28 जुलाई 2016 (UTC)
- धन्यवाद माला जी :) -योगेश कवीश्वर (वार्ता) 08:10, 28 जुलाई 2016 (UTC)
- योगेश जी, पूर्व में कई चर्चाओं में शामिल एक माननीय सदस्य सुशील मिश्रा जी की टिप्पणियों को मैं चर्चाओं से हटा चुका हूँ। आगे जैसे भी आप लोग उचित समझें। विकिकॉकॉलॉजी जी का उल्लेख माला जी ने किया था, इसलिए मैंने यही उचित समझा कि यदि कोई टिप्पणी हटानी हो, तो उन्ही के द्वारा हटाया जाना उत्तम होगा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 11:29, 28 जुलाई 2016 (UTC)
ओलंपिक्स एडिट-अ -टोन
संपादित करेंनमस्ते, मैंने ये संदेश आप सब को ओलंपिक्स एडिट-अ -टोन के बारे मे सूचित करने के लिए लिखा है। विकिमीडिया इंडिया अगस्त अथवा सितम्बर के महिने मे यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है , आप सब से विनती है की आप इसमें भाग लें। भारतीय मुलख के खेलाडीयो को अक्सर उनकी पहचान नहीं मिल पाती है, विकिपीडिया - भारती भाषा पर भी बुरा हाल है। चलिए आप और हम भारती ओलिंपियन पर लेख लिखते हैं।
हर २० लेख पर एक वृषक लगाया जाये गा, अथवा जब एक व्यक्ति २० लेख लिख ले गा तो उसे एक पुस्तक पुरस्कार के रूप मे मिले गी। -अभिनव श्रीवास्तव
एक ज़रूरी ईमेल
संपादित करेंमालाजी मैं आपको अपना एक ईमेल सन्देश और उसके साथ किसी का ईमेल सन्देश forward कर चुका हूँ। निवेदन है कि आप उसका उत्तर शीघ्र दें। यदि आपको कुछ पूछना हो तो कृपया मुझे विकि पर या ईमेल द्वारा पूछ सकती हैं। मुझे आपके उत्तर का इंतज़ार रहेगा। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 15:26, 12 अगस्त 2016 (UTC)
- मुज़म्मिलजी, अभी ईमेल देखकर उत्तर देती हूँ। आपका धन्यवा--माला चौबेवार्ता 06:26, 13 अगस्त 2016 (UTC)
- धन्यवाद, माला जी, --मुज़म्मिल (वार्ता) 13:05, 13 अगस्त 2016 (UTC)
हहेच समाप्त
संपादित करेंकृपया चूड़ासमा का अवलोकन पुनः करें। यहाँ से हहेच-साँचा नहीं हटा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:19, 22 अगस्त 2016 (UTC)
- हटा दिया गया है।--माला चौबेवार्ता 07:26, 10 सितंबर 2016 (UTC)
काव्य रस पृष्ठ के संपादनों की जाँच
संपादित करेंमाला जी आपसे निवेदन है कि क्या आप इस पृष्ठ के बदलावों को जाँच सकती हैं। आप की हिन्दी अच्छी है और शायद आप इस पृष्ठ पर हुए बदलावों को ज्यादा अच्छे से समझ पावें। खासतौर पर हास्य व काव्य रस के लिये जो उदाहरण दिये हैं क्या वो सही हैं? पृष्ठ कडी: काव्य रस अंतर
@चंद्र शेखर:जी, फिलहाल जो उचित प्रतीत हो रहे थे वह सही कर दिये गए हैं। इसे विस्तार से किसी रोज सुधार दूँगी।--माला चौबेवार्ता 07:01, 10 सितंबर 2016 (UTC)
Translation request about the 'United Nations General Assembly Resolution 68/262'
संपादित करेंHello dear Mala chaubey, saw your wonderful contribution in Hindi Wikipedia on the article "यूक्रेन-संकट". According to the subject I would like to ask you translate the small article into Hindi, and add it to the Hindi wikipedia. At the same time I saw you can Nepali and Bhojpuri as a native speaker. Would be nice if you could translate the article into the Nepali/Bhojpuri as well and add the translations to the Nepali/Bhojpuri Wikipedia. Thank you in advance for your support/contribution and best wishes!
- I respect your request, Thanks--माला चौबेवार्ता 11:15, 14 सितंबर 2016 (UTC)
- Thank you very much for your contribution und support!
समाचार
संपादित करेंविकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार - बहुत दिनों से पड़ा हुआ है। पहले भी एक समाचार बासी होने के कारण प्रकाशित नहीं हो पाया था। :( --स (वार्ता) 07:56, 18 सितंबर 2016 (UTC)
हिन्दी विकिसम्मेलन में आप के लिए आमंत्रण
संपादित करेंनमस्ते माला जी क्या आप आगामी हिन्दी विकिसम्मेलन में हिस्सा ले सकते हो इसमें हमें रहने - खाने और आने जाने का खर्चा भी मिलेगा , कृपया अपना उत्तर दीजिये ? -- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 16:25, 23 अक्टूबर 2016 (UTC)
@राजु सुथार:जी, आगामी हिन्दी विकिसम्मेलन में हिस्सा लेने की मेरी अत्यंत इच्छा थी, किन्तु दुर्भाग्यवश पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक मैं इस अवधि में न्यूजीलैंड में रहूँगी। वीजा के लिए अपलाई कर चुकी हूँ और टिकट भी हो चुका है। ऐसे में अब यह टाला नहीं जा सकता। आप सभी को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनायें।--माला चौबेवार्ता 07:20, 25 अक्टूबर 2016 (UTC)
- कृपया आप यहां पर समर्थन तो जरूर कीजिये और हां सम्मेलन 10 - 11 दिसम्बर को करने वाले है ।--- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 07:39, 25 अक्टूबर 2016 (UTC)
विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन#जयप्रकाश
संपादित करेंकृपया विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन#जयप्रकाश पर अपनी राय दे। --जयप्रकाश (वार्ता) 22:02, 28 अक्टूबर 2016 (UTC)
भारत में आपदा २०१३ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ भारत में आपदा २०१३ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल4 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इस मापदंड के अंतर्गत वो लेख आते हैं जो किसी पुराने लेख की प्रतिलिपि हैं। इसमें वे लेख भी आते हैं जो किसी ऐसे विषय पर बनाए गए हैं जिनपर पहले से लेख मौजूद है और पुराना लेख नए लेख से बेहतर है।
आपका बनाया लेख पहले ही साँचा:भारत में आपदा २०१३ नाम से मौजूद है। कृपया लेख बनाने से पहले उस शीर्षक के लिये खोज कर लिया करें। यदि आप इस विषय पर और लिखना चाहते हैं तो मूल लेख साँचा:भारत में आपदा २०१३ पर लिखें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 3, 2017)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 17:32, 16 जनवरी 2017 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 4, 2017)
संपादित करेंप्रसिद्ध वैज्ञानिक जे जे थॉमसन इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 06:56, 23 जनवरी 2017 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
श्रेणी:प्रयोक्ता पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ श्रेणी:प्रयोक्ता को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
व5-खाली श्रेणी इस कार्य हेतु श्रेणी:सदस्य मौजूद है।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।--SM7--बातचीत-- 16:56, 28 जनवरी 2017 (UTC)
इस सप्ताह का सुधालेख सूचना
संपादित करेंइस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 5, 2017)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) 06:01, 30 जनवरी 2017 (UTC) द्वारा पोस्ट किया गया • |
---|
MediaWiki message delivery (वार्ता) 06:01, 30 जनवरी 2017 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 6, 2017)
संपादित करेंवर्ष 2015 सबसे गर्म वर्ष रहा। नासा द्वारा प्रदत चित्र। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 07:53, 6 फ़रवरी 2017 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
Système_universitaire_de_documentation पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ Système_universitaire_de_documentation को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के निम्न मापदंडों के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।स (वार्ता) 10:07, 19 फ़रवरी 2017 (UTC)
सुधालेख सूचना
संपादित करेंइस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 9, 2017)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) 08:38, 27 फ़रवरी 2017 (UTC) द्वारा पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 11, 2017)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा SM7 (वार्ता) 12:35, 13 मार्च 2017 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 12, 2017)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा SM7 (वार्ता) 18:00, 20 मार्च 2017 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
दिल्ली हिन्दी विकिसम्मेलन
संपादित करेंआपको यह बताने वाला था कि मई - जून माह में दिल्ली में सम्मेलन आयोजित कर रहे है क्या आप आ सकते है अगर हाँ तो कृपया यहां पंजीकरण कीजिये।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 08:20, 26 मार्च 2017 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 14, 2017)
संपादित करें{{subst:सुधालेख साप्ताहिक सूचना|1=MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा SM7 (वार्ता) 02:26, 3 अप्रैल 2017 (UTC)
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 14, 2017)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा SM7 (वार्ता) 02:31, 3 अप्रैल 2017 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 15, 2017)
संपादित करेंराजा रवि वर्मा द्वारा निर्मित अहिल्या का चित्र। इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 03:25, 10 अप्रैल 2017 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
लेख हटाना
संपादित करेंनमस्ते माला जी, मैं टीवी 18 और ब्रोमिन टेस्ट नामक लेखों को सुधारने के प्रयास में था लेकिन आपने इनकी विकि-डाटा कड़ी को देखे बिना ही हटा दिया। कृपया इन्हें पुनः स्थापित करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 02:05, 14 अप्रैल 2017 (UTC)
नमस्ते@संजीव कुमार:जी, टीवी 18 और ब्रोमिन टेस्ट को पुनर्स्थापित कर दिया गया है, लेकिन मैं यह नहीं समझ पा रही हूँ कि यदि आपको इसे सुधारने की इच्छा थी तो काम जारी का टैग लगा देना चाहिए था। खैर विकि हित में स्वागत है आपका इन दोनों पृष्ठों पर।--माला चौबेवार्ता 05:39, 20 अप्रैल 2017 (UTC)
नमस्ते माला जी, कृपया इस लेख में कुछ अन्य संदर्भ जोड़ कर थोड़ा विस्तार कर दें। मुझे गूगल खोज में कुछ ख़ास मिल नहीं रहा। वर्तमान दशा में व्यक्ति की उल्लेखनीयता संदिग्ध प्रतीत हो रही। ऐसे में इसे हटाने के लिए नामांकित करना पड़ेगा। --SM7--बातचीत-- 18:09, 30 अप्रैल 2017 (UTC)
श्रेणी:अशोक चक्र विजेता पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, श्रेणी:अशोक चक्र विजेता को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है।
यह सुझाया गया है कि इस पृष्ठ को अशोक चक्र सम्मानित लोग
नाम पर स्थानांतरित कर दिया जाए।
इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/श्रेणियाँ/अशोक चक्र विजेता पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।--SM7--बातचीत-- 19:12, 6 मई 2017 (UTC)
स सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 19, 2017)
संपादित करें नमस्ते, Mala chaubey जी।
इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है: आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों - MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा संजीव कुमार (वार्ता) 11:08, 8 मई 2017 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • |
---|
निवेदन
संपादित करेंलेख स्मूथेस्ट आशु मैंने यह लेख बड़ा सोच समझ कर इसपे खोज करके लिखा है और इसके सभी स्रोत भी विश्वसनीय में यह लेख हटाने पर में विरोध करता हूँ और में आप सभी से आभार करता हु की यह लेख सही है और मैने इनमे बहुत मेहनत से कार्य किया है। अगर इस लेख से जुड़ी कोई और जानकारी लेने चाहते हो तो मुझे बताये धन्यवाद। Ashishsharma.in (वार्ता) 08:47, 4 जून 2017 (UTC)
मेरे कुछ सुझाव
संपादित करेंनमस्ते माला चौबे जी! क्या मैं हिंदी विकिपीडिया पर किसी भी पेज को संपादित और बना सकता हूं। मैं विकिपीडिया पर विकिपीडिया:विकिपरियोजना विज्ञान और विकिपीडिया:विकिपरियोजना पंजाबी सिनेमा बनाना और विकास करना चाहता हूं। अगर आप मेरा मार्गदर्शन करें तो आपका बड़ा आभार होगा। (H-DHAMI वार्ता 10:35, 28 जुलाई 2017 (UTC))
- @H-DHAMI:जी, हिन्दी विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है, जो ज्ञान को बाँटने एवं उसका प्रसार करने में विश्वास रखने वाले दुनिया भर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जाता है। हमें खुशी है कि आप भी इनमें से एक हैं। यहाँ आप किसी भी पेज को संपादित करने और बनाने हेतु स्वतंत्र हैं। विकिपीडिया पर योगदान करते समय आपको कभी भी किसी प्रकार की जानकारी की जरूरत हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 12:25, 29 जुलाई 2017 (UTC)
धन्यवाद। (H-DHAMI वार्ता 03:06, 30 जुलाई 2017 (UTC))
ORES
संपादित करें@Mala chaubey: जी, कृपया मेरी वार्ता पृष्ठ के इस अनुभाग में अपनी महत्वपूर्ण राय दीजिए। --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 18:42, 15 अगस्त 2017 (UTC)
नमस्ते। मै समझता हुं कि ये साँचा हिन्द की बेटियाँ परीयोजना के लिए बनाया गया था। पर क्य कोइ ३०० से अधीक कड़ीयों वाला साँचा हर पृष्ठ पर होना उचीत है? Dharmadhyaksha (वार्ता) 04:49, 27 सितंबर 2017 (UTC)
मुझे आपसे मदद चाहिए
संपादित करेंमै दिन भर हिंदी विकिपीडिया में एडिट करता हूं और लेख भी लिखता हूं, क्या आप मुझे कोई अनुमति देंगे मै सही लेख लिखता हूं और सही संपादन करता हूं आप मुझे "बाट समूह", "स्वतःपरीक्षित सदस्य" , "रोलबैकर" , "पुनरीक्षक" या कुछ भी अनुमति दे दीजिए ताकि मै दिन भर हिंदी विकिपीडिया के देख रेख कर सकू इसकी वजह यह है कि बहुत से लोग गलत गलत संपादन करते है और मै दिन भर यही देखते रहता हूं मैंने दो लेख भी लिखा है मै अपने इस अनुमति का गलत उपयोग नहीं करूंगा जो हिंदी विकिपीडिया के खिलाफ हो।मुझे लगता है कि हिंदी विकिपीडिया इंग्लिश विकिपीडिया जैसे सुरक्षित नहीं है इसमें कोई भी कुछ कर देता है और इसका सुधार करने वाले बहुत कम अनुमति वाले है मुझे ये अनुमति मिल जाएगा तो मै दिन भर हिंदी विकिपीडिया में गलत संपादित करने वालो की सुधार करूंगा। धन्यवाद्। मेडफॉर्यूसंदेश छोड़े! 13:03, 10 अक्टूबर 2017 (UTC)
साँचा:हिन्द की बेटियाँ पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, साँचा:हिन्द की बेटियाँ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/साँचे/हिन्द की बेटियाँ पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।Dharmadhyaksha (वार्ता) 04:19, 28 दिसम्बर 2017 (UTC)
संभाजी भिडे
संपादित करेंयह संभाजी भिडे इस पृष्ठ को संदर्भित करता है जिसे आपने हटाया है| पृष्ठ का विषय निःसंदेह महत्वपुर्ण है एवम् लेख मे पर्याप्त संदर्भ प्रस्तुत किये थे। कृपया लेख वापस लाए। Yogesh Khandke (वार्ता) 13:39, 23 जनवरी 2018 (UTC)
@Yogesh Khandke: जी, आपके निवेदन पर उपरोक्त लेख को मैंने पुनर्स्थापित करते हुये इसे हिन्दी विकिपीडिया के अनुरूप सही भी कर दिया है। ध्यानकर्षण हेतु आपका धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 07:43, 24 जनवरी 2018 (UTC)
- पृष्ठ पुनर्स्थापित करने के लिए आभार| Yogesh Khandke (वार्ता) 08:24, 14 फ़रवरी 2018 (UTC)
पर्यावरण डाइजेस्ट पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, पर्यावरण डाइजेस्ट को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/पर्यावरण डाइजेस्ट पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।आर्यावर्त (वार्ता) 05:55, 26 जनवरी 2018 (UTC)
Share your experience and feedback as a Wikimedian in this global survey
संपादित करेंHello! The Wikimedia Foundation is asking for your feedback in a survey. We want to know how well we are supporting your work on and off wiki, and how we can change or improve things in the future. The opinions you share will directly affect the current and future work of the Wikimedia Foundation. You have been randomly selected to take this survey as we would like to hear from your Wikimedia community. The survey is available in various languages and will take between 20 and 40 minutes.
You can find more information about this survey on the project page and see how your feedback helps the Wikimedia Foundation support editors like you. This survey is hosted by a third-party service and governed by this privacy statement (in English). Please visit our frequently asked questions page to find more information about this survey. If you need additional help, or if you wish to opt-out of future communications about this survey, send an email through the EmailUser feature to WMF Surveys to remove you from the list.
Thank you!
Reminder: Share your feedback in this Wikimedia survey
संपादित करेंEvery response for this survey can help the Wikimedia Foundation improve your experience on the Wikimedia projects. So far, we have heard from just 29% of Wikimedia contributors. The survey is available in various languages and will take between 20 and 40 minutes to be completed. Take the survey now.
If you have already taken the survey, we are sorry you've received this reminder. We have design the survey to make it impossible to identify which users have taken the survey, so we have to send reminders to everyone. If you wish to opt-out of the next reminder or any other survey, send an email through EmailUser feature to WMF Surveys. You can also send any questions you have to this user email. Learn more about this survey on the project page. This survey is hosted by a third-party service and governed by this Wikimedia Foundation privacy statement. Thanks!
Your feedback matters: Final reminder to take the global Wikimedia survey
संपादित करेंHello! This is a final reminder that the Wikimedia Foundation survey will close on 23 April, 2018 (07:00 UTC). The survey is available in various languages and will take between 20 and 40 minutes. Take the survey now.
If you already took the survey - thank you! We will not bother you again. We have designed the survey to make it impossible to identify which users have taken the survey, so we have to send reminders to everyone. To opt-out of future surveys, send an email through EmailUser feature to WMF Surveys. You can also send any questions you have to this user email. Learn more about this survey on the project page. This survey is hosted by a third-party service and governed by this Wikimedia Foundation privacy statement.
सुधाकर शेट्टी पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, सुधाकर शेट्टी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सुधाकर शेट्टी पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।हिंदुस्थान वासी वार्ता 18:47, 26 अप्रैल 2018 (UTC)
सुधाकर अदीब पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, सुधाकर अदीब को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सुधाकर अदीब पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।हिंदुस्थान वासी वार्ता 18:49, 26 अप्रैल 2018 (UTC)
युवासेना
संपादित करेंनमस्ते माला जी, युवासेना के विषय पहले से एक लेख युवा सेना हमारे पास मौजूद है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 06:36, 20 जून 2018 (UTC)
नमस्ते माला जी
संपादित करेंआपके वार्ता पृष्ठ पर पढ़ते हुए मालूम हुआ कि आप भोजपुरी भाषा में भी मार्तंड हैं। क्या आप विकिपीडिया भोजपुरी का भी संपादन करती हैं? हमे एक अधिकारिक पृष्ठ स्थांतरण की चर्चा चलानी हैं विकिपीडिया भोजपुरी पर। क्या आप हमारी मदद कर सकती है? सदस्य:AccesscrawlAccesscrawl (वार्ता) 11:55, 15 जुलाई 2018 (UTC)
- @Accesscraw:जी, समयाभाव के कारण विकिपीडिया भोजपुरी पर जाना कम हो पाता है, फिर भी यथासंभव आपको सहयोग करने का प्रयास अवश्य करूंगी।--माला चौबेवार्ता 07:09, 18 जुलाई 2018 (UTC)
श्रेणी:महाराजपुर के विधायक पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, श्रेणी:महाराजपुर के विधायक को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/श्रेणियाँ/महाराजपुर के विधायक पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ। गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 07:27, 22 सितंबर 2018 (UTC)
दाँगी कछावा राजपूत प्रष्ठ हटाने का कारण
संपादित करेंनमस्कार , क्रपया यह बताने का कष्ट करें कि यह प्रष्ठ दाँगी कछावा राजपूत से संबंधित क्यों हटाया गया है .धन्यवाद Annu2500 (वार्ता) 11:36, 24 सितंबर 2018 (UTC)
- Annu2500 जी, आपके द्वारा बनाया गया यह पृष्ठ विकि नीतियों के अनुरूप नहीं था, क्योंकि यह पृष्ठ इतिहास से संबंधित है और बिना किसी विश्वसनीय स्त्रोत के प्रस्तुत करना वह भी परीक्षण पृष्ठ की तरह विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यद्यपि यह परीक्षण पृष्ठ की श्रेणी में आ रहा था इसलिए हटाया जाना उचित प्रतीत हो रहा था।:--माला चौबेवार्ता 06:59, 25 सितंबर 2018 (UTC)
पेज संपादन समझाने की क्रपा करें..
संपादित करेंधन्यवाद ,माला दी, क्रपया मुझे सुझाव दीजिये कि इस पेज को मैं कैसे संपादित करूँ.. आपके सस्नेह जवाब के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। Annu2500 (वार्ता) 10:11, 26 सितंबर 2018 (UTC)
लेख की चर्चा देखे बिना हटाना
संपादित करेंनमस्ते माला जी, आपने ग्रामीण काव्य को हटा दिया जबकि इसके वार्ता पृष्ठ पर चर्चा चल रही थी। कृपया निर्णय लेते समय चर्चा को जरूर देखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:26, 20 अक्टूबर 2018 (UTC)
- इसके अतिरिक्त उंगली की त्वचा खाना को भी आपने हटा दिया जो एक बिमारी पर लेख बनाने का प्रयास किया था। अंग्रेज़ी में इसे Dermatophagia कहा जाता है। यह सुधार के पश्चात् रखा जा सकता था। आपको इसे भी नहीं हटाना चाहिए था।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:36, 20 अक्टूबर 2018 (UTC)
@संजीव कुमार: जी, उपरोक्त दोनों पृष्ठ पुनर्स्थापित कर दिया गया है। आप चाहें तो उसमें यथोचित संशोधन कर पृष्ठ को विकि अनुरूप बना सकते हैं। --माला चौबेवार्ता 06:23, 29 अक्टूबर 2018 (UTC)
खाली पृष्ठों का शीह नामांकन
संपादित करेंनमस्ते माला जी, मैं अगले एक सप्ताह में समीक्षा के दौरान कुछ पृष्ठों को खाली होने के कारण शीह-नामांकित करूँगा। हालांकि मेरा उद्देश्य इनको सुधारना है अतः कृपया इन्हें एक सप्ताह तक न हटायें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 21:13, 19 नवम्बर 2018 (UTC)
पेज को क़्यू हटाना ह ?
संपादित करेंकोई वजह ? Maddy king G (वार्ता) 10:39, 14 मार्च 2019 (UTC)
Maddy king G जी, आप किस पेज की बात कर रहे हैं, स्पष्ट करें।--माला चौबेवार्ता 06:19, 16 मार्च 2019 (UTC)
@आर्यावर्त और Mala chaubey: सर्वाधिक फॉलो किये जाने वाले इन्स्टाग्राम खातों की सूची इस पृष्ठ पर कई दिनों से शीह का टैग लगा है। कृपया इसे हटा दें।
- कई भाषाओं के विकि पर उपलब्ध होने के कारण सर्वाधिक फॉलो किये जाने वाले इन्स्टाग्राम खातों की सूची पर से शीह टैग हटाई गयी है।--माला चौबेवार्ता 09:58, 19 मार्च 2019 (UTC)
- माला जी, ऐसी आइपियाँ स्पैम हैं। सभी पृष्ठों पर शीह टैग लगाकर आपसे व आर्यावर्त जी से पृष्ठ हटाने की कह रही हैं। कृपया सावधान रहें क्योंकि इस आईपी का असल सदस्य समकिव कुमार पहले ही ग्लोबली ब्लॉक है। धन्यवाद!--Prongs31 02:36, 20 मार्च 2019 (UTC)
user:अनूप कुमार वैश्य spamming
संपादित करेंHi. This user has been spamming the domain "techuhelp.com"। Crosswiki they have spamed the domain 22 times from 22 edits, with most of the edits being here at hiwiki. If you are unable to persuade them to stop the spam, you may find it necessary to blacklist the domain. Billinghurst (वार्ता) 09:06, 26 मार्च 2019 (UTC)
दूरभाष कोड
संपादित करेंइस पेज में काफी सुधर किये गए है। इसे हटाने की बजाय इसमें क्या कमी है कृपया बताये ताकि दूर की जा सके।
Request for bot approval
संपादित करेंHi We are working on a method to share templates and modules across wikis and need bot approvals for the same. Can you please help us in any of the language wikis? Here's the link https://www.mediawiki.org/wiki/Multilingual_Templates_and_Modules and the bot is https://meta.m.wikimedia.org/wiki/User:DiBabelYurikBot Capankajsmilyo (वार्ता) 02:11, 7 मई 2019 (UTC)
साहित्य शिल्पी पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, साहित्य शिल्पी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/साहित्य शिल्पी पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।आर्यावर्त (वार्ता) 01:56, 16 मई 2019 (UTC)
Hi, I hope, you can read English too.। The lemma अमित भङाना describes somebody with different spelt name: अमित भड़ाना .। So please move the page to the right place.। Thank you, Doc Taxon (वार्ता) 22:04, 19 जून 2019 (UTC)
The cause of lack of notability अमित भड़ाना page has been all ready deleted to Wikipedia and discuss are running on another page अमित भङाना. So this is not possible to move the page to the right place. Thank you,--माला चौबेवार्ता 09:34, 20 जून 2019 (UTC)
Vandal
संपादित करेंPlease, see Special:Contributions/2409:4063:2013:CB28:0:0:19FE:80AD. Vandal, block please. Tks! Stanglavine (वार्ता) 13:00, 2 अगस्त 2019 (UTC)
विनम्र अनुरोध
संपादित करेंरामायण और चित्रकला लेख की कडी रामायण लेख के रामायण#इन्हें_भी_देखें विभाग मे जोडने मे कृपया सहायता करें ।
विनम्र अनुरोध
धन्यवाद एवं सहायता की आवश्यकता
संपादित करें@माला चौबे जी सर्वप्रथम पं. चंद्रशेखर धर मिश्र जी का पृष्ठ बनाने के लिए मैं उनका वंसज होने के नाते आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। साथ ही यह आग्रह करना चाहता हूँ कि मेरे पास और भी कई जानकारियां हैं उनके सम्बन्ध में जिन्हें वहाँ जोड़ा जाना चाहिए और मैं कुछ और जानकारी जुटाने में भी लगा हूँ। अतः आप मार्गदर्शन करें की उन्हें कैसे जोड़ा जा सकता है ।
धन्यवाद विभांक धर मिश्र (वार्ता) 18:40, 27 अगस्त 2019 (UTC)
@विभांक धर मिश्र: जी, आप स्वयं यदि प्रमाणिक जानकारियों को जोड़ना चाहें तो विश्वसनीय स्त्रोत के साथ पोस्ट कर सकते हैं। या फिर मेरे इसी वार्ता पृष्ठ पर जोड़े जाने वाली समग्रियों को डाल दें तो मैं उसकी विश्वसनीयता की जांच करते हुये पृष्ठ से जोड़ दूँगी। --माला चौबेवार्ता 06:37, 28 अगस्त 2019 (UTC)
कृपया तुरंत अवरोधित करें
संपादित करेंविशेष:योगदान/বিসাল_খান --SM7--बातचीत-- 09:00, 28 अगस्त 2019 (UTC)
- इन्हें अजीत कुमार तिवारी जी द्वारा अवरोधित किया जा चुका है। --माला चौबेवार्ता 09:09, 28 अगस्त 2019 (UTC)
- जी नमस्ते, आप सक्रिय दिखीं इसलिए तुरंत हेतु आपके वार्ता पन्ने पे लिख दिया। अभी देखा अजीत जी द्वारा अवरोश लगाया जा चुका है। --SM7--बातचीत-- 09:16, 28 अगस्त 2019 (UTC)
Community Insights Survey
संपादित करेंShare your experience in this survey
Hi Mala chaubey,
The Wikimedia Foundation is asking for your feedback in a survey about your experience with विकिपीडिया and Wikimedia. The purpose of this survey is to learn how well the Foundation is supporting your work on wiki and how we can change or improve things in the future. The opinions you share will directly affect the current and future work of the Wikimedia Foundation.
Please take 15 to 25 minutes to give your feedback through this survey. It is available in various languages.
This survey is hosted by a third-party and governed by this privacy statement (in English).
Find more information about this project. Email us if you have any questions, or if you don't want to receive future messages about taking this survey.
Sincerely,
Reminder: Community Insights Survey
संपादित करेंShare your experience in this survey
Hi Mala chaubey,
A couple of weeks ago, we invited you to take the Community Insights Survey. It is the Wikimedia Foundation’s annual survey of our global communities. We want to learn how well we support your work on wiki. We are 10% towards our goal for participation. If you have not already taken the survey, you can help us reach our goal! Your voice matters to us.
Please take 15 to 25 minutes to give your feedback through this survey. It is available in various languages.
This survey is hosted by a third-party and governed by this privacy statement (in English).
Find more information about this project. Email us if you have any questions, or if you don't want to receive future messages about taking this survey.
Sincerely,
Reminder: Community Insights Survey
संपादित करेंShare your experience in this survey
Hi Mala chaubey,
There are only a few weeks left to take the Community Insights Survey! We are 30% towards our goal for participation. If you have not already taken the survey, you can help us reach our goal! With this poll, the Wikimedia Foundation gathers feedback on how well we support your work on wiki. It only takes 15-25 minutes to complete, and it has a direct impact on the support we provide.
Please take 15 to 25 minutes to give your feedback through this survey. It is available in various languages.
This survey is hosted by a third-party and governed by this privacy statement (in English).
Find more information about this project. Email us if you have any questions, or if you don't want to receive future messages about taking this survey.
Sincerely,
सदस्यपृष्ठ हटाने के लिए अनुरोध
संपादित करेंनमस्ते माला चौबे जी,
मुझे मेरा स्वंय का सदस्य पृष्ठ (सदस्य:Sandesh9822) हटाना हैं, इसके लिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं। मेरे मेटा पर बने सदस्यपृष्ठ को ही मैं सभी सदस्यपृष्ठों के लिए प्रमुख रखना चाहता हूं। – संदेश हिवाळे (वार्ता) 10:28, 4 जनवरी 2020 (UTC)
- संदेश हिवाळे जी, मेटा पर बने सदस्यपृष्ठ को रखने के लिए हिन्दी विकिपीडिया पर बने सदस्य पृष्ठ को हटाने का क्या अभिप्राय है? जबकि दोनों अलग-अलग पृष्ठ हैं।--माला चौबेवार्ता 08:42, 23 जनवरी 2020 (UTC)
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंमौलिक बार्नस्टार | |
Hello Pls help me to publish my article to namespace I have article in namespace but they takes more time. pls help me Trishneet Arora India (वार्ता) 12:58, 28 फ़रवरी 2020 (UTC) |
स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन
संपादित करेंश्रीमान मैंने स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन किया है | आपसे अनुरोध है की इसकी समीक्षा करें | Dineshswamiin (वार्ता) 10:09, 30 अप्रैल 2020 (UTC)
चित्र:Bagahi Math.jpg पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Bagahi Math.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी फ़ाइलें आएँगी जो विकिमीडिया कॉमन्स पर उसी नाम अथवा किसी और नाम से उपलब्ध हैं, क्योंकि कॉमन्स की फाइलों को विकिपीडिया पर सीधे प्रयोग किया जा सकता है और वे अन्य प्रकल्पों पर भी प्रयोग की जा सकती हैं।
आपके द्वारा अपलोड की गयी यह फ़ाइल अब विकिमीडिया कॉमन्स पर उपलब्ध है। कॉमन्स पर उपलब्ध फ़ाइलों को विकिपीडिया से हटा दिया जाता है। आप चाहें तो कॉमन्स पर उपलब्ध फ़ाइल को जाँच सकते हैं कि उसमें सभी जानकारी ठीक दी है या नहीं। यदि गड़बड़ी हो तो कृपया उसे ठीक कर दें। यदि वह फ़ाइल ठीक है तो कृपया जो पृष्ठ विकिपीडिया पर उपलब्ध फ़ाइल का प्रयोग करते हैं, उनपर विकिपीडिया वाली फ़ाइल की जगह कॉमन्स वाली फ़ाइल का उपयोग करें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
केप्टनविराज ( ) 12:08, 2 मई 2020 (UTC)
विकिपीडिया twinkal का दुरुपयोग
संपादित करेंआप विकिपीडिया में बने हुए पेज को बिना जाँच किये बगैर अगर इसी तरह से twinkal का दुरुपयोग करती रही तो आपको ग्लोबल ब्लॉक कर दिया जाएगा । धन्यवाद। Greatkat786 (वार्ता) 12:56, 4 जून 2020 (UTC)
- @Greatkat786: जी, मुझे आप ग्लोबल ब्लॉक करने हेतु कोई और बहाना ढूंढिए। फिलहाल मेरे द्वारा बार-बार कुमार अभिषेक पृष्ठ पर लगाए गए हहेच हेतु साँचे को चर्चा पूर्ण होने तक न हटाएँ। कृपया चर्चा के पूर्ण होने से पहले तक इसकी विश्वसनीयता साबित करें, अन्यथा लेख को साँचे के न रहने पर भी हटा दिया जाएगा। कृपया साँचा वापस लगा कर लेख के सुधार और उल्लेखनीयता साबित करने हेतु कार्य करें। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 09:14, 5 जून 2020 (UTC)
Hi! Where does this photo come from? Are you the photographer?
I noticed that the photo is also here: http://biharattractions.com/sitamarhi-district/ and it seems that the version there is bigger.
Perhap you can also check the other uploads विशेष:फ़ाइल_सूची/Mala_chaubey and add information about the source? --MGA73 (वार्ता) 10:41, 19 जून 2020 (UTC)
विकिपीडिया पेजेज़ वांटिंग फ़ोटोज़ (WPWP)
संपादित करेंनमस्कार,
इस साल हिन्दी विकिपीडिया पर भी विकिपीडिया पेजे़ज़ वांटिंग फ़ोटो़ज़ (WPWP) अभियान का आयोजन होने जा रहा है। यह एक वार्षिक अभियान है जहाँ विकिपीडिया की विभिन्न भाषा परियोजनाओं और समुदायों से सदस्य मिलकर विकिपीडिया के चित्रहीन लेखों में चित्र जोड़ते हैं। यह अभियान १ जुलाई २०२० से लेकर ३१ अगस्त तक चलेगा। आप इस अवधि में इसमें भाग लेने के लिये आमंत्रित हैं। भाग लेना अत्यंत आसान है, आपको केवल चित्रहीन पृष्ठों पर सार्थक चित्र लगाने हैं और उस संपादन विवरण में #WPWP और #WPWPHI लिखना है। कृपया यहाँ साइन अप करके भाग लें और इसे सफल बनाएँ। अधिक जानकारी या सहायता हेतु अभियान के समुदाय पृष्ट को देखें।
धन्यवाद, — आयोजक दल (WPWP हिन्दी)
चित्र:Punaura.jpg पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, चित्र:Punaura.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Punaura.jpg पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।MGA73 (वार्ता) 19:55, 1 अगस्त 2020 (UTC)
चित्र:Haleshwar sthan.jpg पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, चित्र:Haleshwar sthan.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Haleshwar sthan.jpg पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।MGA73 (वार्ता) 19:58, 1 अगस्त 2020 (UTC)
चित्र:Urvija kund murti.jpg पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, चित्र:Urvija kund murti.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Urvija kund murti.jpg पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।MGA73 (वार्ता) 20:00, 1 अगस्त 2020 (UTC)
चित्र:Sitamarhi railway station.jpg पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, चित्र:Sitamarhi railway station.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/फ़ाइलें/Sitamarhi railway station.jpg पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।MGA73 (वार्ता) 20:01, 1 अगस्त 2020 (UTC)
श्रेणी:वार्ता:हिन्द की बेटियाँ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ श्रेणी:वार्ता:हिन्द की बेटियाँ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व5 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें कोई सामग्री नहीं है, और न ही किसी पुराने अवतरण में थी।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
अनामदास 03:45, 3 अगस्त 2020 (UTC)
श्रेणियाँ
संपादित करेंश्रेणियाँ और साँचे कैसे बनाते हैं? उर्दू पर श्रेणियाँ और साँचे बनाने बहुत आसान है. आप थोड़ा हमें बता दें ताकि मैं इस्लाम से सम्बंधित श्रेणियाँ और साँचे बना सकूँ। शुक्रिया-- उर्दू पर इस की मदद से आसानी से बन जाता है.. हसन (वार्ता) 06:04, 22 सितंबर 2020 (UTC)
कृपया अपनी ईमेल देखें
संपादित करें"नमस्ते Mala chaubey: कृपया अपनी ईमेल देखें! विषय: "The Community Insights survey is coming!" यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो ईमेल करें surveys@wikimedia.org
(English: Please check your email and spam! Subject is "The Community Insights survey is coming!" If you have questions, email surveys@wikimedia.org.)
Sorry for the inconvenience, see my explanation here.
MediaWiki message delivery (वार्ता) 18:55, 24 सितंबर 2020 (UTC)
हहेच/शीह से पहले लेख का इतिहास
संपादित करेंनमस्ते माला जी, आप जब भी आंशिक रूप से सक्रिय होते हो, कुछ पृष्ठों को शीह और कुछ को हहेच कर देते हो। कृपया ऐसा करने से पहले लेख का इतिहास भी देख लिया करें। आपने जीशान आलम को पहले हहेच और फिर कुछ समय बाद शीह-नामांकित कर दिया। एक प्रबन्धक द्वारा बार-बार ऐसे नामांकन प्रबन्धकीय कार्य की श्रेणी में नहीं आता। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:54, 30 मार्च 2021 (UTC)
अंजली भारती पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, अंजली भारती को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अंजली भारती पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:14, 14 अप्रैल 2021 (UTC)
2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters
संपादित करेंGreetings,
The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.
You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.
MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:32, 30 जून 2021 (UTC)
Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.
आचार्य प्रशांत पृष्ठ
संपादित करेंमाला जी, नमस्कार। कृपया इस मुद्दे पर ध्यान दें।
कई महीने बीतने के बाद मैंने प्रबंधकों के सुझाव अनुसार आचार्य प्रशांत पृष्ठ को पुनः बनाया। फ़रवरी के अंत में चली चर्चा में मुझे कहा गया था कि आप इस लेख को पुनः बना लें।
मैं अभी सक्रिय हुआ, और मैंने कुणाल कामरा, शेहला राशिद, उमर ख़ालिद इत्यादि पृष्ठ बना डाले। क्योंकि बनाना अच्छा लग रहा था। कई लेख सुधारे भी। मुझे आचार्य प्रशांत पृष्ठ भी बनाना ही था, तो मैंने वो भी बनाया।
इस बार लेख को एकदम सटीक रखा। कुछ भी प्रचार जैसा नहीं डाला और सिर्फ़ अति विश्वसनीय सन्दर्भ लगाए।
अब इस बार, इस लेख को शीघ्र हटाने को पुनः नामांकित कर दिया गया है। अब कारण: १. ल.२ साफ प्रचार २. क्रॉस विकी स्पैम एवं लेख का इतिहास।
कारण 1: इस लेख में "साफ प्रचार" नहीं है। मैं पूर्ण आत्मविश्वास के साथ यह बात कह रहा हूँ। इसमें विषय के तीन पुस्तकों की समीक्षा करते हुए तीन विश्वसनीय सन्दर्भ जोड़े हैं। और लेख में केवल आलोचनात्मक पंक्तियों को जोड़ा है।
कम लिखा है। और जितना लिखा है उसे विश्वसनीय सन्दर्भों के साथ स्थापित किया है।
ल.२ मापदण्ड कैसे इस लेख पर लागू हो रहा है कृपया मुझे समझाएं। "साफ प्रचार" मापदण्ड इस लेख ओर लागू हो ही नहीं सकता।
मैंने इस उत्साह से काम शुरू किया था कि इस बार लग के लेख बनाऊंगा। मैंने बीबीसी, तन्मय भट्ट जैसे कई लेख जिनमें काम बहुत कम हुआ था, उन्हें बढ़ाया। एक सूची भी अपने प्रोफाइल पर डाली थी। परंतु यह नामांकन देखकर आहत हूँ।
कारण 2: लेख का इतिहास। लेख 4 महीने पहले क्रॉस विकी स्पैम के कारण डिलीट किया गया था। इतने महीने बीत जाने के बाद, लेख पूरा बदल चुका है।
अगर वही कारण देकर इसे पुनः डिलीट करना था तो मुझे इसे बनाने के लिए क्यों कहा गया था। अगर इसे इसके इतिहास के कारण वर्तमान में भी डिलीट किया जाना था तो वीकीपिडिया ने मुझे इसे बनाने ही क्यों दिया।
अगर लेख ज्ञानकोश के अनुरूप हो और विषय उल्लेखनीय हो तब तो हम लेख बना सकते हैं। वही मैंने किया।
आप प्रबन्धक नए एडिटर्स को गुड फेथ में नहीं लेंगे तो हममें उत्साह कैसे आएगा? मैं लग कर सहयोग देने का इच्छुक हूँ, परन्तु इतने कठोर कदम से हताश हूँ। विषय उल्लेखनीय है, सन्दर्भ सभी विश्वसनीय है, इतिहास में पेज को हहेच द्वारा रखा भी जा चुका है, प्रचार रत्ती मात्र नहीं है, कोई भी खराब लिंक नहीं है - फ़िर इतना कठोर कदम क्यों?
यह नामांकन ठीक नहीं है।
आप इस लेख को -- आचार्य प्रशांत -- देखें, और निर्णय लें। एक अवसर दें। और आपको इसमें कोई त्रुटि दिख रही है तो बताएं, मैं उसे ठीक करूँगा। या आप खुद ही लेख को बदल लें, या कुछ और तरीका अपनावें। परन्तु इसे "साफ प्रचार" कहकर पुनः मिटा देना और शीर्षक सुरक्षित कर देना, अति कठोर और गलत निर्णय होगा। Ujjwal (वार्ता) 04:26, 5 जुलाई 2021 (UTC)
नमस्कार। मैंने पिछले कुछ दिनों में अँग्रेजी एवं हिंदी - दोनों विकिपीडिया पर नीतियों को पढा। 'स्पीडी डिलिशन' यानि 'शीघ्र हटाने के लिए नामांकन' के नियम उदाहरण एवं चर्चा सहित देखे।
मेरा निष्कर्ष:
यह लेख एक वैध मापदण्ड के अंतर्गत नामांकित नहीं है! वह मापदण्ड इस लेख पर लागू ही नहीं होता।
यह लेख "साफ़ प्रचार" नहीं है। और इस लेख में मौजूद सभी लिंक्स विश्वनीय एवं सर्वोच्च अखबारों से हैं, जिनमें पत्रकारों ने अपने नाम बताए हुए हैं।
न ही 'ल.२ साफ प्रचार मापदण्ड' लागू हो रहा है और न ही 'क्रॉस विकी स्पैम।' नामांकन वापिस लिया जाए।
जिन दोनों ही मापदंडों पर इस लेख को नामांकित किया गया है वह वैध नहीं है - न ही "साफ प्रचार" और न ही "क्रॉस विकी स्पैम"।
लेख में या तो ज्ञानकोशीय जानकारी है, जो विश्वसनीय सन्दर्भों के साथ बताई गई है, या फ़िर दैनिक जागरण, डेली पायनियर और न्यूज़ नेशन में छपी विषय की तीन पुस्तकों की समीक्षा है, जिसमें से सिर्फ़ आलोचना की पंक्तियां लेख में डाली गईं हैं।
"साफ प्रचार" नहीं है।
और "लेख.2 साफ प्रचार" मापदण्ड केवल उन लेखों पर लगेगा जो "पूर्णतया या केवल प्रचार" हों, और जिन्हें ज्ञानकोश के अनुरूप बनाने के लिए मूलतः बदलना पड़े। यह नियम कहता है कि अगर विषय उल्लेखनीय है और लेख को बदल कर ठीक किया जा सकता है, तो हटाने की बजाए, ऐसा किया जाना चाहिए।
अगर लेख में प्रचार दिख रहा है तो बताएं कि कहां है प्रचार, और लेख में सुधार कर दें। एक उल्लेखनीय विषय के लेख को ऐसे डिलीट करके शीर्षक पूर्णसुरक्षित करना अति कठोर एवं नीति विरुद्ध कदम होगा।
जहां तक बात लेख के इतिहास की है। इसका सबसे पहले 2018 में हटाया गया था। तब विषय उल्लेखनीय नहीं थे, अब हैं। इसके बाद लेख कई महीनों तक विकिपीडिया पर रहा, और फिर क्रॉस विकी स्पैम कहकर हटाया गया। क्रॉस विकी स्पैम जिन कारणों से कहा गया था, वह कारण अब लेख के वर्तमान संस्करण में मौजूद ही नहीं हैं। तब हम इस इतिहास को क्यों उध्दृत कर रहे हैं। और अगर हम यह कह रहे हैं कि लेख 2018 में मिटाया गया, तो हम ये भी देखें कि लेख लगभग साल भर विकिपीडिया पर था भी।
नामांकन वापिस लें, या लेख को सुधार के साथ रखें। Ujjwal (वार्ता) 22:50, 6 जुलाई 2021 (UTC)
[Wikimedia Foundation elections 2021] Candidates meet with South Asia + ESEAP communities
संपादित करेंHello,
As you may already know, the 2021 Wikimedia Foundation Board of Trustees elections are from 4 August 2021 to 17 August 2021. Members of the Wikimedia community have the opportunity to elect four candidates to a three-year term. After a three-week-long Call for Candidates, there are 20 candidates for the 2021 election.
An event for community members to know and interact with the candidates is being organized. During the event, the candidates will briefly introduce themselves and then answer questions from community members. The event details are as follows:
- Date: 31 July 2021 (Saturday)
- Timings: check in your local time
- Bangladesh: 4:30 pm to 7:00 pm
- India & Sri Lanka: 4:00 pm to 6:30 pm
- Nepal: 4:15 pm to 6:45 pm
- Pakistan & Maldives: 3:30 pm to 6:00 pm
- Live interpretation is being provided in Hindi.
- Please register using this form
For more details, please visit the event page at Wikimedia Foundation elections/2021/Meetings/South Asia + ESEAP.
Hope that you are able to join us, KCVelaga (WMF), 06:32, 23 जुलाई 2021 (UTC)
Offline medical app in Hindi
संपादित करेंA few of us were working on an offline medical app in Hindi. We have them in ten languages per [1]
Deleting these pages will prevent us from creating it. Book:जनरल सर्जरी Best Doc James (talk · contribs · email) 09:41, 11 अगस्त 2021 (UTC)
पुरस्कार/सम्मान-2012 पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, पुरस्कार/सम्मान-2012 को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/पुरस्कार/सम्मान-2012 पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:28, 11 अगस्त 2021 (UTC)
आपके शीह-नामांकन
संपादित करेंनमस्ते माला जी, आपका विकिपीडिय पर पुनः वापसी पर स्वागत है। मुझे यह कहते हुये थोड़ा बुरा लग रहा है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपको प्रबन्धकीय और पुनरीक्षण कार्यों के लिए थोड़े प्रशिक्षण की आवश्यकता है। आपके पिछले तीन दिन के कार्यों को देखकर मुझे बहुत अजीब अनुभूति हो रही है। आपके सम्पादन सारांश के अनुसार आप ट्विंकल को काम में ले रहे हो और सभी शीह-नामांकनों का लॉग भी बनाती हो। लेकिन अलेक्जेंडर बेकर और अंग्रेजी सम्राटों की सूची जैसे लेख का न ही तो मेरे नामांकन का कारण समझ में आ रहा है और न ही इसे शीह-लॉग में शामिल किया है। इसी तरह की ढ़ेरों गलतियाँ अन्य स्थानों पर चल रही हैं। मैंने एक लेख का उदाहरण इसलिए दिया है क्योंकि यह विकिडाटा से भी जुड़ा है और सामान्य रूप में देखने पर भी हटाने लायक नहीं लग रहा। हालांकि इसे मैं मानवीय भूल मान भी लूँ तो आपने लगभग 50% कार्य इसी स्तर के कर रखे हैं। आप किसी वार्ता का भी सामान्यतः उत्तर नहीं देते हो, अतः उचित रहेगा कि आपको इन अधिकारों से निवृत्ति ले लेनी चाहिए और फिर जब समय मिले, विकिपीडिया पर योगदान देते रहें। जब आपको पुनः समय मिलने की स्थिति हो तो पुनः समय दीजियेगा, आवश्यक होने पर आपको पुनः इन उपकरणों के उपयोग की अनुमति मिल जायेगी। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:11, 12 अगस्त 2021 (UTC)
- नमस्ते संजीव जी, मैं विगत नौ-दस महीनों में दो बार कोविड पॉज़िटिव हुई। दूसरी बार तो मेरी हालत इतनी बिगड़ गयी कि जीने की उम्मीद ही छोड़ दी थी, मगर स्थिति धीरे धीरे सामान्य हुई और आज में स्वस्थ्य लाभ ले रही हूँ। इस दौरान मुंबई में होने के कारण मैं कभी कभार ही विकिपीडिया पर आ पाती हूँ। फिर भी जितना संभव हो रहा है योगदान दे रही हूँ। आप निश्चिंत रहें अगले एक-दो महीनों में आप मुझे फिर से पुराने तेवर में देख पाएंगे। यदि मैं अपने को अनफ़िट पाऊँगी तो अवश्य निवृति ले लूँगी। सूझाव हेतु धन्यवाद आपका।--माला चौबेवार्ता 05:41, 14 अगस्त 2021 (UTC)
Invitation for Wiki Loves Women South Asia 2021
संपादित करेंWiki Loves Women South Asia 2021
September 1 - September 30, 2021view details!
Wiki Loves Women South Asia is back with the 2021 edition. Join us to minify gender gaps and enrich Wikipedia with more diversity. Happening from 1 September - 30 September, Wiki Loves Women South Asia welcomes the articles created on gender gap theme. This year we will focus on women's empowerment and gender discrimination related topics.
We are proud to announce and invite you and your community to participate in the competition. You can learn more about the scope and the prizes at the project page.
Best wishes,
Wiki Loves Women Team 21:34, 18 अगस्त 2021 (UTC)
विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करना भूलिएगा नही
संपादित करेंआपका Mala chaubey,
यह संदेश आपको इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि आप विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करने के योग्य हैं। इस बार चुनाव 18 अगस्त, 2021 को शुरू होंगे और 31 अगस्त, 2021 को बंद होंगे। विकिमीडिया फाउंडेशन, हिन्दी विकिपीडिया जैसी परियोजनाओं का संचालन करता है और इसके संचालन की जिम्मेदारी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के हाथों में है। बोर्ड विकिमीडिया फाउंडेशन का निर्णय लेने वाला निकाय है। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
इस साल कम्युनिटी के वोटों के आधार पर चार सीटों का चयन किया जाएगा। इन सीटों के लिए दुनिया भर से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के वर्ष 2021 के उम्मीदवारों के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
कम्युनिटी के लगभग 70,000 सदस्यों को मतदान के लिए आमंत्रण दिया गया है। जिसमें आप भी शामिल हैं! मतदान केवल 31 अगस्त 23:59 UTC तक जारी रहेगी।
अगर आप पहले ही मतदान कर चुके हैं, तो मतदान करने के लिए धन्यवाद और कृपया इस ई-मेल को नज़रअंदाज़ करें। लोग केवल एक बार वोट कर सकते हैं, भले ही उनके पास कितने भी अकाउंट हों।
इस चुनाव के बारे में अधिक जानकारी यहां से पढ़ें। MediaWiki message delivery (वार्ता) 11:27, 26 अगस्त 2021 (UTC)
I want help to how to semi protect hindi wikipedia page
संपादित करेंI want the code to semi protect hindi wikipedia page please
कथ्यरूप प्रकाशन पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ कथ्यरूप प्रकाशन को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।
यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
Ts12rAc (वार्ता) 06:43, 1 अक्टूबर 2021 (UTC)
Vandal
संपादित करेंकुमार राजेश चंद्रा पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, कुमार राजेश चंद्रा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कुमार राजेश चंद्रा पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:54, 12 दिसम्बर 2021 (UTC)
कृष्ण कुमार यादव पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, कृष्ण कुमार यादव को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कृष्ण कुमार यादव पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:29, 21 दिसम्बर 2021 (UTC)
माया इन्डिया पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, माया इन्डिया को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/माया इन्डिया पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ। Ts12rAc (वार्ता) 00:24, 26 दिसम्बर 2021 (UTC)
आपकी असक्रियता
संपादित करेंनमस्ते माला जी, पिछले कुछ महीनों से हिंदी विकिपीडिया पर आपकी असक्रियता बनी रही है और इसी कारणवश वर्तमान में आपके 6 महीनों में सार्थक संपादन 180 से कम हो गए हैं। नियमानुसार आपके प्रबंधक अधिकार हटाने के लिए यहाँ अनुरोध किया गया है। आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद।--Ts12rAc (वार्ता) 00:35, 26 दिसम्बर 2021 (UTC)
साँचा:हिन्दी भाषा की पत्रिका पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, साँचा:हिन्दी भाषा की पत्रिका को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/साँचा:हिन्दी भाषा की पत्रिका पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ। स (वार्ता) 01:50, 10 नवम्बर 2022 (UTC)
अक्षय जीवन पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, अक्षय जीवन को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अक्षय जीवन पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ। ☆★चाहर धर्मेंद्र--राम राम जी-- 04:24, 10 नवम्बर 2022 (UTC)
WikiConference India 2023: Program submissions and Scholarships form are now open
संपादित करेंDear Wikimedian,
We are really glad to inform you that WikiConference India 2023 has been successfully funded and it will take place from 3 to 5 March 2023. The theme of the conference will be Strengthening the Bonds.
We also have exciting updates about the Program and Scholarships.
The applications for scholarships and program submissions are already open! You can find the form for scholarship here and for program you can go here.
For more information and regular updates please visit the Conference Meta page. If you have something in mind you can write on talk page.
‘‘‘Note’’’: Scholarship form and the Program submissions will be open from 11 November 2022, 00:00 IST and the last date to submit is 27 November 2022, 23:59 IST.
Regards
MediaWiki message delivery (वार्ता) 11:24, 16 नवम्बर 2022 (UTC)
(on behalf of the WCI Organizing Committee)
WikiConference India 2023: Help us organize!
संपादित करेंDear Wikimedian,
You may already know that the third iteration of WikiConference India is happening in March 2023. We have recently opened scholarship applications and session submissions for the program. As it is a huge conference, we will definitely need help with organizing. As you have been significantly involved in contributing to Wikimedia projects related to Indic languages, we wanted to reach out to you and see if you are interested in helping us. We have different teams that might interest you, such as communications, scholarships, programs, event management etc.
If you are interested, please fill in this form. Let us know if you have any questions on the event talk page. Thank you MediaWiki message delivery (वार्ता) 15:21, 18 नवम्बर 2022 (UTC)
(on behalf of the WCI Organizing Committee)
WikiConference India 2023: Open Community Call and Extension of program and scholarship submissions deadline
संपादित करेंDear Wikimedian,
Thank you for supporting Wiki Conference India 2023. We are humbled by the number of applications we have received and hope to learn more about the work that you all have been doing to take the movement forward. In order to offer flexibility, we have recently extended our deadline for the Program and Scholarships submission- you can find all the details on our Meta Page.
COT is working hard to ensure we bring together a conference that is truly meaningful and impactful for our movement and one that brings us all together. With an intent to be inclusive and transparent in our process, we are committed to organizing community sessions at regular intervals for sharing updates and to offer an opportunity to the community for engagement and review. Following the same, we are hosting the first Open Community Call on the 3rd of December, 2022. We wish to use this space to discuss the progress and answer any questions, concerns or clarifications, about the conference and the Program/Scholarships.
Please add the following to your respective calendars and we look forward to seeing you on the call
- WCI 2023 Open Community Call
- Date: 3rd December 2022
- Time: 1800-1900 (IST)
- Google Link': https://meet.google.com/cwa-bgwi-ryx
Furthermore, we are pleased to share the email id of the conference contact@wikiconferenceindia.org which is where you could share any thoughts, inputs, suggestions, or questions and someone from the COT will reach out to you. Alternatively, leave us a message on the Conference talk page. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:21, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)
On Behalf of, WCI 2023 Core organizing team.
WikiConference India 2023:WCI2023 Open Community call on 18 December 2022
संपादित करेंDear Wikimedian,
As you may know, we are hosting regular calls with the communities for WikiConference India 2023. This message is for the second Open Community Call which is scheduled on the 18th of December, 2022 (Today) from 7:00 to 8:00 pm to answer any questions, concerns, or clarifications, take inputs from the communities, and give a few updates related to the conference from our end. Please add the following to your respective calendars and we look forward to seeing you on the call.
- [WCI 2023] Open Community Call
- Date: 18 December 2022
- Time: 1900-2000 [7 pm to 8 pm] (IST)
- Google Link: https://meet.google.com/wpm-ofpx-vei
Furthermore, we are pleased to share the telegram group created for the community members who are interested to be a part of WikiConference India 2023 and share any thoughts, inputs, suggestions, or questions. Link to join the telegram group: https://t.me/+X9RLByiOxpAyNDZl. Alternatively, you can also leave us a message on the Conference talk page. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 08:11, 18 दिसम्बर 2022 (UTC)
On Behalf of, WCI 2023 Organizing team
विकिपरियोजना हिन्द की बेटियाँ
संपादित करेंनमस्कार माला जी,
सेला और नूरा लेख के वार्ता पृष्ठ पर मेने विकिपरियोजना हिन्द की बेटियाँ का साँचा लगाया है, यदि समय हो तो कृपया बताए क्या मेने ठीक किया है ? यह लेख मेने काफी समय पहले बनाया था, क्या यह आपकी इस परियोजना का हिस्सा बन सकता है ?
धन्यवाद RJ Raawat (वार्ता) 19:17, 22 जून 2023 (UTC)