Random Thoughts

संपादित करें
  • मेरे विचार से अशोक चक्र कमलेश कुमारी से पहले नीरजा भनोट को मिल चुका है। (संदर्भ - विकिपीडिया:विकिपरियोजना हिन्द की बेटियाँ/सहायता)
  • पहली महिला चिकित्सक - कादम्बिनी गांगुली, --विरोधाभास --आनंदीबाई जोशी
  • पहली महिला पायलट - प्रेमा माथुर --विरोधाभास -- हरिता कौर देयोल
  • धरती पकड़ निर्दलीय - जहां तक मुझे याद पड़ता है, आज से १५-२० साल पहले काका धरती पकड़ के नाम से एक व्यक्ति ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा भरा था (शायद शंकर दयाल शर्मा के समय, या उसके आस पास)। उस आदमी ने रिकॉर्ड बनाया था - हर चुनाव लड़ने और हारने का, नगरपालिका से राष्ट्रपति तक। मेरे विचार से इस पर एक लेख बनाया जाना चाहिए और -इन्हें भी देखें- के अंतर्गत आपके लेख में वर्णन भी आना चाहिए।
ये सभी विचार मात्र विचार हैं, पक्का कुछ भी नहीं है। फिर भी एक बार जरा देख लें।
आपने हस्ताक्षर नहीं किया, अत: आपके लिए उचित संबोधन नहीं कर पा रही हूँ , किन्तु जहां तक मेरी जानकारी है, उस आधार पर यह सही है:
  • सही कहा आपने कमलेश कुमारी को मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा 2001 में वीरता पुरस्कार अशोक चक्र दिया गया, जबकि नीरजा भनोट को १९८६ में ही । त्रुटियाँ मैं शीघ्र सुधार दूँगी।
  • कादम्बिनी गांगुली भारत की पहली महिला स्नातक और पहली महिला फ़िजीशियन थीं।कादम्बिनी गांगुली पहली दक्षिण एशियाई महिला थीं, जिन्होंने यूरोपियन मेडिसिन में प्रशिक्षण लिया था।[1]
  • यह सुखद संयोग ही है कि 1886 में 'कोलकाता विश्वविद्यालय' से चिकित्सा शास्त्र की डिग्री लेने वाली कादम्बिनी गांगुली पहली महिला थीं और 1886 में ही आनंदीबाई जोशी विदेश (पेनिसिल्‍वेनिया) जाकर डॉक्‍टरी की डिग्री ली।[2] निश्चित रूप से विरोधाभास है, किन्तु यदि देखा जाये तो कादंबिनी गांगुली को भारतीय विश्वविद्यालय से और आनंदीबाई जोशी को विदेश से चिकित्सा शास्त्र में स्नातक होने का पहला गौरव प्रदान किया जा सकता है।
  • मेरे खयाल से प्रेमा माथुर ही भारत की पहली महिला पायलट है और हरिता कौर देयोल भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट। यह शोध का विषय है, शीघ्र ही मैं किसी निष्कर्ष पर पहुँचने का प्रयास करूंगी।
  • Dharti Pakad पर अँग्रेजी में पृष्ठ है, किन्तु हिन्दी में नहीं । देखती हूँ मैं इसे हिन्दी में बनाने का प्रयास करूंगी।

मार्गदर्शन के लिए आपका आभार।

  1. पुस्तक संदर्भ |पुस्तक का नाम=भारतीय चरित कोश|लेखक=लीलाधर शर्मा 'पर्वतीय'|अनुवादक=|आलोचक=|प्रकाशक=शिक्षा भारती, मदरसा रोड, कश्मीरी गेट, दिल्ली|संकलन= |संपादन=|पृष्ठ संख्या=149
  2. आनंदी बाई जोशी : पहली भारतीय महिला डॉक्‍टर

--माला चौबेवार्ता 14:17, 27 नवम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

हस्ताक्षर न करने के लिए सॉरी। जवाब के लिए धन्यवाद। एक सुझाव और - देश की प्रथम महिलाएँ - किस देश की? विकि के पाठक विश्व भर में किसी भी देश के हो सकते हैं। --मनोज खुराना वार्ता 12:21, 28 नवम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

हाँ सही कहा आपने, इसे भारत की पहली महिलाएं किया जा सकता है।

--माला चौबेवार्ता 13:42, 28 नवम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

--माला चौबेवार्ता 13:49, 28 नवम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

ज्ञानकोष → ज्ञानकोश

संपादित करें

कृपया, चौपाल पर ज्ञानकोष → ज्ञानकोश शीर्षक से चल रही चर्चा में भाग लें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:45, 3 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

नयी परियोजना

संपादित करें

माला जी, आपकी सहायता की फिर से आवश्यकता है। हिन्द की बेटियाँ परियोजना को आपने जितनी खूबसूरती से संचालित किया है, उसे देखते हुए मैं आपसे इस नयी परियोजना के लिए भी निवेदन कर रहा हूं। उपरोक्त परियोजना की तरह से ही मेरा योगदान कंटेंट तक सीमित रहने की अपेक्षा है, परियोजना पृष्ठ, संयोजन आदि का भार यदि आप वहन कर पाएं तो हम परियोजना शुरु कर पाएंगे। इस परियोजना में शुभम जी व संजीव जी भी सहयोग कर रहे हैं। परियोजना का विवरण इस प्रकार है-

  • यह परियोजना "विकिपरियोजना भारत" का एक हिस्सा होगी।
  • फिलहाल इस परियोजना का लक्ष्य इन विषयों से संबंधित पृष्ठों का निर्माण है -
  1. भारत के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र,
  2. भारतीय राज्यों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,
  3. लोकसभा चुनाव,
  4. राज्यों के विधानसभा चुनाव।
  5. अगले चरण में सांसदों व विधायकों पर पृष्ठ शामिल किए जा सकते हैं।

परियोजना का नामकरण, डिजाईन आदि जो आप उचित समझें। बहुत से साँचे व पृष्ठ पहले से ही उपलब्ध हैं, अतः नवनिर्माण के बजाय इन सबका एकत्रीकरण मानकीकरण व सामंजस्य से उन्हें इस परियोजना से जोड़ दिया जाए तो समय व मेहनत भी बचेगी। मेरे खयाल से परियोजना का मूल विचार अब स्पष्ट हो गया होगा, अब यदि इस बारे में आप भी कोई सुझाव देना चाहें तो स्वागत है। --मनोज खुराना वार्ता 06:33, 23 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

मनोज खुराना जी,

आपका सुझाव नि:संदेह बहुत ही सुंदर है। सोचकर बताती हूँ कि इसे मूर्तरूप कैसे दिया जा सकता है। --माला चौबेवार्ता 10:30, 23 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

यह कार्य एक माह बाद किया जाये तो बेहतर होगा। शुभम जी भी कुछ दिनों में परीक्षा में व्यस्त होने के कारण जनवरी में कम समय दे पायेंगे। वहीं मैं भी अभी स्थायी रूप से जयपुर आ गया हूँ और रहने की व्यवस्था करने में समय नहीं दे पा रहा हूँ। मैं भी अगले एक माह तक ज्यादा समय नहीं दे पाउंगा। वैसे इस पर धीमा-धीमा कार्य मैं पिछले माह से ही आरम्भ कर चुका हूँ जिसमें राजस्थान का प्रभार सम्भालने में समर्थ हूँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:21, 23 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें
संजीव जी, आप चिंता ना करें और अपनी सुविधानुसार ही जो और जब बन पड़े योगदान दें। हालांकि मैं स्वयं भी सोच रहा था कि जब तक शुभम जी लौटते हैं, तब तक केवल डाटा संग्रहण का कार्य करूं ताकि उनके आते ही काम शुरु किया जा सके। लेकिन तब तक कार्य को स्थगित करने का लाभ नहीं है क्योंकि रूपपरेखा बनाने व उसको मूर्तरूप देने में भी काफी समय लग सकता है। जब तक हम लोग ईंट सरिया इकट्ठा करते हैं, इतनी देर में माला जी नक्शा बना कर तैयार कर लें, फिर मिल जुल कर एक साथ निर्माण शुरु किया जा सकता है। --मनोज खुराना वार्ता 06:27, 24 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें
जैसी आप सभी की इच्छा, किन्तु जनवरी में मैं भी समय कम ही दे पाऊँगी। घर में दो-दो शादियाँ है, 30 जनवरी के बाद मेरे पास समय ज्यादा होगा। इसलिए संभव हो तो इसे एक माह के लिए टाल दिया जाए । तबतक कुछ और नाम मैं हिन्द की बेटियाँ के अंतर्गत जोड़ना चाहूंगी, मसलन छ: कंपनियों की डाइरेक्टर इरिना विट्ठल, निजी मेट्रो सेवा की पहली ऑपरेटर प्रिया सचान, ग्लोबल थिंकर्स रहीं उर्वशी बुटालिया, जम्मू-कश्मीर की पहली महिला आई ए एस रुबैदा सलाम, इसरो में मंगलयान अभियान की प्रोजेक्ट मैनेजर मीनाक्षी शुक्ला आदि।

--माला चौबेवार्ता 10:43, 26 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

जब सभी इसी पक्ष में हैं तो ये ही सही। वैसे मैं भी हफ्ते भर की छुट्टी पर जा रहा हूं। हिन्द की बेटियाँ के अंतर्गत मीरा सान्याल पर भी थोड़ा अनुसंधान करें। एक समय में ये ए बी एन एमरो बैंक, विलय पश्चात अब जिसका नाम रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड है, की भारत की प्रमुख रह चुकी हैं, वर्तमान स्थिति का मुझे ज्ञान नहीं है। नेट में ढूँढने का एक बार प्रयास किया पर विरोधाभासी तथ्य दिखाई पड़ने पर छोड़ दिया और फिर दोबारा प्रयास नहीं कर पाया। --मनोज खुराना वार्ता 12:35, 26 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

नमस्ते माला जी। मेरी परीक्षाएं ख़त्म हो चुकी हैं। आप इस परियोजना के लिए उद्घाटन पृष्ठ बनाना शुरु करें। मैं लेखों को बनाने की प्रक्रिया, एवं काम को आसान बनाने वाली कुछ महत्वपूर्ण कड़ियाँ जोड़ दूंगा।░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 14:23, 11 जनवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

नमस्ते शुभाम जी, थोड़ा और धैर्य रखें। 21 जनवरी और 29 जनवरी को मेरे घर में विवाह समारोह है, जिसमें लगातार व्यस्तता बनी हुई है।

--माला चौबेवार्ता 11:30, 14 जनवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये एक सम्मान

संपादित करें
  अथक परिश्रम बार्नस्टार
हिन्द की बेटियाँ परियोजना के कार्यान्वयन, समन्वयन, व अथक विस्तार हेतु। मनोज खुराना वार्ता 12:00, 27 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मनोज जी । वैसे हिन्द की बेटियाँ के प्रेरक तो आप ही हैं न ? प्रेरक की ओर से यह सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूँ। पुन: धन्यवाद।

--माला चौबेवार्ता 12:22, 27 दिसम्बर 2013 (UTC)उत्तर दें

सन्देश

संपादित करें

कृपया विकिपीडिया:बॉट/अनुमोदन_हेतु_अनुरोध#ShubBot पृष्ठ पर हमारी परियोजना के लिए बॉट के ऊपर अपनी राय दें।░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 10:22, 8 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

विभाचु:उत्तराखण्ड

संपादित करें
शुभम जी,

विगत कई दिनों से विकि से दूर थी। अब धीरे-धीरे सक्रियता वापस ला रही हूँ । आज मेरे द्वारा फिलहाल साँचा {{उत्तराखण्ड के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र}}और उत्तराखण्ड के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची तैयार कर दिया गया है, इससे उत्तराखण्ड विधान सभा क्षेत्रों से संबंधित पृष्ठ बनाने मे सदस्यों को सहायता मिलेगी। --माला चौबेवार्ता 13:54, 13 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

साँचे के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! लेख के लिए ढांचा तैयार कर लिया है। मैं जल्द ही लेख बनाना शुरू कर रहा हूँ। ░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 17:18, 13 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

निर्भया

संपादित करें

निर्भया नाम से मैंनें एक नया पेज बनाने की चेष्टा की है। अभी तो जहाँ तहाँ से कंटेंट इकट्ठा करके संदर्भ सहित पेज पर डंप कर दिया है। कृपया देखें और यदि कुछ हो सकता है तो करने का कष्ट करें।(कंटेंट कापीराईट है, अतः उसकी सहायतामात्र लेते हुए लेख को पूरी तरह नया लिखना होगा।) अंग्रेजी विकि पर यह नाम पुनर्निर्देशित है- दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामला - पर। किंतु मेरा विचार है कि निर्भया पर व्यक्तिवाचक पृष्ठ बनाना अति आवश्यक है। आज की तारीख में यह नाम उस काँड मात्र से कहीं आगे निकल चुका है, ना सिर्फ भारतीय महिलाओं की स्थिति बल्कि उनकी संघर्षशीलता, इस संघर्ष में पूरे भारतीय समाज का आंदोलन, स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा उठाए गए अभूतपूर्व कदम, कानून में बदलाव आदि कई पहलू जुड़ चुके हैं। इन सबका श्रेय उस बहादुर लड़की के बलिदान को अवश्य ही दिया जाना चाहिए। -हिंद की बेटियाँ- परियोजना में निर्भया का नाम भी शामिल किया जाना चाहिए, एसा मेरा विचार है। --मनोज खुराना वार्ता 13:00, 13 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

आपका सुझाव सही है, देखती हूँ क्या किया जा सकता है।

--माला चौबेवार्ता 13:56, 13 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

मनोज खुराना: जी,

तकनीकी रूप से इसमें एक समस्या आ रही है। पहली यह कि निर्भया एक प्रतिकात्मक संबोधन है। विकिपीडिया पर प्रतिकात्मक नाम से पृष्ठ बनाना श्रेयस्कर नहीं माना जाएगा। यदि सही नाम से पृष्ठ बनाया जाये तो कानून इसकी इजाजत नहीं देता। क्योंकि वालात्कार पीड़िता की पहचान सार्वजनिक नहीं की जा सकती। अब आप बताएं क्या किया जाये? इस संबंध में अन्य संपादकों से भी राय ली जा सकती है। --माला चौबेवार्ता 10:00, 14 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

माला जी, प्रतीकात्मक संबोदन में कोई समस्या नहीं हैं, खास कर कि जब आपने अगले ही वाक्य में इसकी आवश्यकता को भी स्पष्ट कर दिया है। दूसरा कारण यह है कि विकि का निर्माण पाठकों के अनुसार (user oriented) होना चाहिए, पाठक यदि इस विषय पर लेख देखना चाहेगा तो क्या टाईप करेगा? इस प्रश्न को ध्यान रखकर ही पृष्ठ बनने चाहिएं, तभी सार्थक हो पाएंगे। --मनोज खुराना वार्ता 16:29, 14 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

अपराध की शिकार प्रमुख महिलाओं पर लेख

संपादित करें

माला जी/ मनोज जी, आप लोगों की चर्चा से प्रभावित होकर मैं यह आयशा मीरान लेख का अनुवाद कर चुका हूँ। वैसे, इसे अंग्रेज़ी में भी मैंने ही लिखा था। क्या हम उल्लेखनीयता के आधार पर बलात्कार से पीड़ित महिलाओं के लेख लिखना शुरू कर सकते हैं? एक और बात, फ़िलहाल मैंने लेख का नाम केवल आयशा मीरान रखा है। क्या हम इसे बदलकर अंग्रेज़ी की तरह का कोई नाम रखें (Ayesha Miran rape case) तो ठीक होगा? यह मैं इसलिए कह रह हूँ क्योंकि जहाँ अंग्रेज़ी में Steubenville High School rape case, Qatif rape case, Jalgaon rape case, आदि हैं, वहाँ इस तरह के नाम वाले लेख हमारे यहाँ शायद 2012 दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामला को छोड़कर नहीं लिखे गए हैं। मेरे विचार हमें महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामलों पर लेख लिखने का प्रयास कर चाहिए। लेख भले ही निष्पक्ष लहजे में हों, पर समाज में नई सोच का कारण बन सकते हैं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 13:17, 14 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

जादुई शब्द अनुवाद

संपादित करें

नमस्कार।

जादुई शब्दों का अनुवाद करना अब ट्रांसलेटविकि पर संभव है, परन्तु चूँकि इन अनुवादों का असर सभी सदस्यों पर पड़ता है, अतः इन बदलावों से पहले सर्वसम्मति की आवश्यकता है। जादुई शब्दों के अनुवाद विकिपीडिया:चौपाल/जादुई शब्द अनुवाद पर प्रस्तावित हैं। समय मिलने पर कृपया इन अनुवादों को देख लें और चर्चा भाग में अपनी टिप्पणी दें, और यदि अनुवाद उचित लगे तो अपना समर्थन अवश्य दें। धन्यवाद--MediaWiki message delivery (वार्ता) 17:32, 16 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

आपके विचार

संपादित करें

माला जी, मेरा विचार है कि आपको प्रबंधन अधिकारों के लिए नामाँकित किया जाए। इस बारे में मैं आपके विचार जानने का इच्छुक हूं। --मनोज खुराना वार्ता 07:31, 17 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

मनोज जी,

वेवजह विवाद पैदा न किया जाये तो प्रबंधन अधिकारों के लिए मुझे कोई एतराज नहीं। --माला चौबेवार्ता 10:59, 17 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

About बचेंद्री पाल vs बछेंद्री पाल

संपादित करें

I am sorry to say that I am not satisfied by your act. बचेंद्री पाल was created on 18 Jan 2013, and had been edited 13 times since then, so I was expecting that you will move all content from बछेंद्री पाल to बचेंद्री पाल and then request for page move (बचेंद्री पाल > बछेंद्री पाल), so that edit history will be continued. Anyway thanks for your contributions to Wikimedia projects, keep editing...--मृत्युञ्जय कर (वार्ता) 04:19, 20 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

thank you for your suggestion. All the contents by the name of बचेंद्री पाल is now being edited and now it will be pronounced बछेंद्री पाल. Since it come to my knowledge बचेंद्री पाल is translated name. Original name is बछेंद्री पाल.

--माला चौबेवार्ता 06:03, 20 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

I have no problem about pronounciation, I am concerned about edit history. Is it correct if everybody starts creating new articles only becasue the spelling of the old article is not correct? As you are one of the most active editors I am requesting you to expand the old articles and move them to correct name (if required). The first reliable ref. of the article shows her name as 'बचेंद्री पाल' while the 4th (unreliable blog ?) ref. mentioned her name as 'बछेंद्री पाल'. Thanks for replying. --मृत्युञ्जय कर (वार्ता) 14:14, 20 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए एक सन्देश

संपादित करें

माला जी, नमस्कार, मैंने आपके लिए एक सन्देश यहाँ लिखा है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 06:18, 23 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

विलय बिल्ला

संपादित करें

नमस्ते माला जी, आपने रीता फारिया नामक लेख बनाकर उसपर विलय का बिल्ला (टैग) लगा दिया। मुझे लगता है उस पृष्ठ पर यह बिल्ला लगाने के स्थान पर आप स्वयं उसका विलय कर दो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:14, 24 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

कृपया इसे देखें

संपादित करें

परियोजना हिंद की बेटियां, अर्चना भार्गव, यूनाईटेड बैंक की चेयरपेरसन (अब भूतपूर्व)। http://economictimes.indiatimes.com/news/news-by-company/corporate-trends/archana-bhargava-journey-from-management-trainee-to-chairman-md-of-united-bank-of-india/articleshow/31012794.cms --मनोज खुराना वार्ता 04:18, 26 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद इस जानकारी के लिए मनोज जी, लेख में सुधार दे रही हूँ।

--माला चौबेवार्ता 05:27, 26 फ़रवरी 2014 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया वार्ता:विकिपरियोजना भारतीय चुनाव/चर्चा

संपादित करें
 
आपके लिए नया सन्देश है
नमस्कार, Mala chaubey जी। आपके लिए विकिपीडिया वार्ता:विकिपरियोजना भारतीय चुनाव/चर्चा पर एक सन्देश है।
आप इस सूचना को किसी भी समय मिटा सकते है, इसके लिए वार्ता संपादन में जाकर {{सन्देश}} मिटाएँ।

नए प्रबंधक के लिए फल

संपादित करें
  नए प्रबंधक के लिए फल
बधाई हो! आपको हिन्दी विकि के नवीनतम प्रबंधक बनने के लिए बधाई हो। अब विकि पर कार्य की गति और तेज होगी। आशा करता हूँ आप भविष्य में विकि के नींव के पत्थर बनोगे। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:24, 1 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें
आपका आभार संजीव जी,--माला चौबेवार्ता 12:54, 1 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

बीवी vs. बीबी

संपादित करें

संदर्भ - एम. फातिमा बीवी

पंजाबी में बीवी और बीबी दो अलग शब्द हैं। बीवी का अर्थ है पत्नी, जबकी बीबी शब्द का प्रयोग महिला मात्र के लिए जातिवाचक रूप में प्रयोग होता है। बीबी शब्द का उपयोग पदवी रूप में सम्मानित अथवा बुजुर्ग महिलाओं के लिए भी प्रयोग होता है जैसे कि बीबी जागीर कौर। एम. फातिमा बीवी में मेरे विचार से बीवी शब्द बिलकुल गलत है, बीबी होना चाहिए। कृपया संज्ञान लें। --मनोज खुराना वार्ता 08:48, 3 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें
आपके सुझाव के आलोक में एम. फातिमा बीवी पृष्ठ एम. फातिमा बीबी पर स्थानांतरित किया जा चुका है। सुझाव के लिए धन्यवाद।

--माला चौबेवार्ता 09:29, 3 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार माला जी।

यह साहित्य-सम्बन्धी एक पुरानी पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा है। इसमें लेखक के अतिरिक्त बाकी चर्चाकर्ताओं ने पृष्ठ हटाने का समर्थन किया है। चूँकि यह आपके कार्यक्षेत्र से जुड़ा हुआ है, अतः अनुरोध है कि कृपया इस चर्चा में टिप्पणी करें अथवा उपयुक्त लगे तो इसका निर्णय कर दें। चर्चा का निर्णय कर के उसे समाप्त करने से सम्बंधित निर्देश आप विकिपीडिया:हहेच#हहेच_कैसे_बंद_करें में पा सकती हैं। धन्यवाद--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 13:46, 4 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

आपके अनुरोध पर ज़ाक़िर अली रजनीश पृष्ठ हटा दिया गया है। धन्यवाद।

--माला चौबेवार्ता 06:06, 5 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

निर्णय के लिए धन्यवाद।
मैं आपको बस एक बात कहना चाहूँगा। जब हहेच प्रक्रिया से गुज़रने पर किसी पृष्ठ को हटायें तो हटाने के कारण में कृपया हहेच चर्चा की कड़ी अवश्य दें। इससे लॉग की प्रविष्टि में पूर्ण चर्चा की एक कड़ी बन जाती है, और कोई चाहे तो उस कड़ी का उपयोग कर के पूरी चर्चा देख सकता है। साथ ही, यदि कोई उस पृष्ठ को पुनर्निर्मित करने की कोशिश करे तो उसे भी लॉग प्रविष्टि दिखाई देती है। ऐसे में यदि लॉग प्रविष्टि में हहेच की कड़ी हो तो वह सदस्य चर्चा देख कर पृष्ठ का पुनर्निर्माण करने/ना करने के सम्बन्ध में बेहतर निर्णय ले सकता है।
साथ ही, चूँकि हहेच चर्चाएँ हटाई नहीं जाती, इसलिए वे हटाने के कारणों और उससे सम्बंधित हुई चर्चा के permanent record का काम करती हैं। यदि लॉग प्रविष्टि में कड़ी हो तो कोई भी सदस्य (चाहे वह प्रबंधक हो या नहीं) चर्चा पढ़ के हटाने के कारणों को समझ सकता है।
आभारी--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 06:39, 5 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

भुली

संपादित करें

नमस्कार माला जी।

आपने हाल ही में इस पृष्ठ को शीघ्र हटाने के लिए नामांकित किया है, और कारण दिया है कि यह कॉपीराइट उल्लंघन है। परन्तु आपने साँचे में इसका स्रोत नहीं बताया है। कृपया साँचे में पहले प्राचल (पैरामीटर) के तौर पर स्रोत यू.आर.एल जोड़ें जहाँ से यह कॉपीराइट उल्लंघन करता है ताकि पुष्टि कर के उपयुक्त कार्यवाही की जा सके। धन्यवाद--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 19:29, 4 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

शायद लोकसभा का पुराना पृष्ठ स्रोत हो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:39, 4 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें
सिददार्थ जी,

संजीव जी के द्वारा सही लिंक दिया गया है, हालांकि अनिरुद्ध जी के द्वारा इस लेख मे काफी सुधार किया जा चुका है। धन्यवाद! --माला चौबेवार्ता 05:34, 5 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

लक्ष्मी को मिला 'इंटरनेशनल विमिन ऑफ करेज' अवॉर्ड

संपादित करें

http://hindi.economictimes.indiatimes.com/world/america/----/articleshow/31419994.cms कृपया इसे देखें। --मनोज खुराना वार्ता 07:37, 5 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

हाँ मनोज जी, इस पर एक लेख विकिपीडिया पर होना ही चाहिए। सुझाव के लिए धन्यवाद।

--माला चौबेवार्ता 08:37, 5 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

निर्वाचित लेख

संपादित करें

माला जी नमस्कार। पहले तो प्रबंधक बनने पर बधाई। फिर काम की बात। पहले शायद प्रबंधकों की कमी की वजह से मुखपृष्ठ पर निर्वाचित लेख आदि अद्यतन नहीं हो पा रहे थे। अब जब आप भी प्रबंधक बन गई हैं तो इस शुभकार्य की भी पुनः आरंभ किया जाए, एसा मेरा सुझाव है। पहले तो क्राँत जी ने माउज़र पिस्तौल को नामाँकित किया हुआ है, उस पर कोई निर्णय लें। फिर मुझे लगता है कि हिंद की बेटियाँ परियोजना में से भी कई लेख निर्वाचित लेख के लिए नामाँकित कए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त क्या आप जानते हैं आदि स्तंभ भी काफी पुराने हो चले हैं। शुभम, संजीव, बिल, सिद्धार्थ आदि जहाँ तकनीकी प्रबंध संभाले हुए हैं, आपसे व @अनिरुद्ध: जी से मेरा निवेदन है कि मुखपृष्ठ की गतिशीलता एवं जीवंतता सुनिश्चित करें। धन्यवाद। --मनोज खुराना वार्ता 06:22, 6 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

मनोज जी, आपके अनुरोध पर माउज़र पिस्तौल को निर्वाचित लेख के रूप में पदोन्नत किया गया है। आपके अन्य सुझाव पर भी मैं गंभीर हूँ। धन्यवाद।

--माला चौबेवार्ता 08:44, 6 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए कपकेक!

संपादित करें
  अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, हिन्दी विकी पर एकमात्र सक्रिय महिला संपादक (और अब प्रबंधक) होने की उपलब्धि पर इस स्वादिष्ट कपकेक के ज़रिये हम सभी का प्यार स्वीकार करें! आशा है आप यहाँ यूँ ही बनी रहेंगी और महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती रहेंगी! ░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 15:08, 7 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें  
धन्यवाद शुभम जी। --माला चौबेवार्ता 05:22, 8 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

कृपया देखें

संपादित करें

http://economictimes.indiatimes.com/slideshows/management-leaders/arundhati-bhattacharya-to-archana-bhargava-a-look-at-women-in-psu-banks/slideshow/24225998.cms

--मनोज खुराना वार्ता 05:20, 10 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

मनोज जी, लिंक के लिए धन्यवाद, किन्तु आपको अवगत कराना है कि इसमें शामिल सभी अग्रणी महिलाओं पर पृष्ठ बने हुये हैं।

--माला चौबेवार्ता 05:42, 12 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

गेजैट् के लिए सहायता......

संपादित करें

मालाजी. मैं संस्कृत विकि का एडमीन नहीं हूँ । परन्तु मुझे संस्कृतविकि मैं कुछ सुधार करवाने हैं । मुझे हिन्दिविकि मैं योजित किए गए गेजेट्स् की जे.एस. फाईल चाहिए । मैं अपने एडमीन को वो गेजेटस् को संस्कृतविकि मैं डालने का अनुरोध करना चाहता हूँ । संसक्ृतविकि के एडमीन अभी उतने परिपक्व नहीं हुए है कि खुद किसि गेजेट् के बारे मैं कार्यरत हो सके । कौन से गेजेट्स् आवश्यक हैं वो भी अभी वे नहीं जानते हैं । मैं उनकी सहायता करना चाहता हूँ और सं.विकि को और बहेतर बनाने कि कोशिष कर रहा हूँ । आशा है आप मेरी सहायता करेंगे । अंक परिवर्तन आदि गेजेट्स् अगर सं.विकि मैं होंगे तो सरलता होगी । धन्यवाद । NehalDaveND (वार्ता) 06:31, 15 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

आपकी सहायता हेतु सिद्धार्थ घई जी प्रयासरत हैं। आशा है, आपकी समस्या का समाधान हो रहा होगा। धन्यवाद। --माला चौबेवार्ता 05:03, 19 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

हिन्दी विकि-सम्मेलन पर आपके विचार प्रकट कीजिए

संपादित करें

नमस्कार, आपसे निवेदन है कि आप कृपया हिन्दी विकि-सम्मेलन के बारे में अपने विचार यहाँ प्रकट करें। --मुज़म्मिल (वार्ता) 16:32, 15 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

माला जी! क्या आप मेरे द्वारा विस्तारित किये गये हिन्दी लेख राम प्रसाद 'बिस्मिल'को जापानी व डच भाषा में अनुवाद करके सम्बन्धित विकिपीडिया पर दे सकती हैं? यदि आपने ऐसा किया तो हम सभी हिन्दी भाषी आपका आभार मानेंगे। डॉ॰'क्रान्त'एम॰एल॰वर्मा (वार्ता) 08:08, 19 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

क्यों नहीं, कोशिश करती हूँ। --माला चौबेवार्ता 08:12, 19 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

 Y पूर्ण हुआ फिलहाल डच भाषा से संबंधित विकि पर राम प्रसाद 'बिस्मिल' से संदर्भित पृष्ठ बना दिया गया है। जर्मन विकि के संपादकों द्वारा जांच पूरी हो जाने के पश्चात इस लेख को धीरे-धीरे विस्तार दूँगी।--माला चौबेवार्ता 10:41, 19 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

एक-दो दिनों मे जापानी भाषा में अनुवाद करके सम्बन्धित विकिपीडिया पर भी देने का प्रयास करूंगी। धन्यवाद। --माला चौबेवार्ता 13:05, 19 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें
माला जी! मैंने उपरोक्त पृष्ठ को उर्दू में करने के लिये सर्वप्रथम हुन्नजज़ाल जी से निवेदन किया था वह उसके बाद निष्क्रिय हो गये। फिर संजीव जी से कहा कि वे इसको अंग्रेजी में देख लें उन्होंने समय माँग लिया। फिर मैंने मुजम्मिल हुसैन से कहा कि वे इसे उर्दू में कर दें उन्होंने तत्काल आधार पृष्ठ तैयार कर दिया। आज मेरे आश्चर्य की सीमा ही न रही जब आपने तत्काल मुझ जैसे एक वरिष्ठ व्यक्ति का मान रखते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को चुटकियों में कर दिखाया। मै किन शब्दों में आभार प्रकट करूँ, समझ नहीं पा रहा। एक शेर पर्याप्त है "अपने लिये सभी जीते हैं अपनी चर्चा सभी करें, उनके लिये कौन जीता है जो हम सबके लिये मरे?" इसके अतिरिक्त यदि समय हो तो इसे और देख लें। धन्यवाद! डॉ॰'क्रान्त'एम॰एल॰वर्मा (वार्ता) 15:58, 20 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें
डॉ॰ क्रान्त एम॰एल॰वर्मा जी!

आभार तो मुझे आपका व्यक्त करना चाहिए कि आपने मुझे यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा, जो मैं कर सकती थी। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझती हूँ,कि मैं अपनी मातृभाषा हिन्दी के अतिरिक्त विश्व की कई महत्वपूर्ण विदेशी भाषाओं, यथा अँग्रेजी, डच, जापानी,नेपाली, नेवारी तथा भारतीय भाषाओं, यथा संस्कृत, भोजपुरी, मैथली, अवधी, बज्जिका, गुजराती आदि भाषाओं का अल्पज्ञान रखती हूँ और सामान्य त्रुटियों के साथ कार्य भी कर सकती हूँ। समय की कमी न हो तो मुझे अनुवाद करने में ज्यादा आनंद आता है। इसी बहाने वह भाषा मेरी स्मृतियों में घर बनाती चली जाती है। --माला चौबेवार्ता 07:23, 21 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ अद्यतन करते समय

संपादित करें

नमस्ते माला जी, वर्तमान में आप प्रबन्धक हैं और आप से यह आशा नहीं की जाती कि आप मुखपृष्ठ पर आने वाले साँचों को बिना नियमावली का ध्यान रखे ही अद्यतन कर दें। आप "क्या आप जानते हैं" में डी॰ पुरंदेश्वरी नामक लेख को अद्यतन किया। आपने न ही तो लेख में वर्तनी सुधार किया और न ही काल। लेख में अनेक स्थानों पर वह शब्द का प्रयोग किया हुआ था जबकि विकि नीति के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त मूल लेख के शीर्षक में भी लाघव चिह्न (॰) के स्थान पर डॉट (.) लगा हुआ था। आपने नियमावली को देखा होता तो साँचे में सात क्या-संवाद नहीं लगाये होते। मेरा आपसे अनुरोध है कि भविष्य में अद्यतन करते समय नियमावली का भी ध्यान रखें। आपने देखा होगा कि क्या संवाद में निरीक्षण के अभाव में मेरे द्वारा सुझावित एक संवाद अभी तक अनिरीक्षित पड़ा है। मनोज जी ने एक टिप्पणी की और बाद में वो भी भूल गये। अतः कृपया इन छोटी-मोटी बातों का ध्यान रखें। मैं भी अभी तक सभी कार्य ठीक से नहीं कर पाता हूँ लेकिन उस अवस्था में सिद्धार्थ जीअन्य प्रबन्धकों से सहायता माँगी जा सकती है। आशा है आप मेरी बात का बुरा नहीं मानोगे एवं भविष्य में इस जिम्मेदारी को ध्यान से सम्भालोगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:52, 20 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद संजीव जी,

सबसे पहले तो आपके द्वारा दिये गए सुझाव हेतु आभार। आप भी अब अनुभवी प्रबन्धकों में अपना स्थान बना चुके हैं, किन्तु मैं तो अभी भी इस दायित्व का कैसे निर्वहन किया जाए यह सीखने की लगातार कोशिश कर रही हूँ इसलिए आपकी बातों का मुझे बुरा कैसे लग सकता है ? आगे से इस विषय पर पूरा ध्यान दूँगी और इस जिम्मेदारी को ध्यान से सँभलने की कोशिश करूंगी। --माला चौबेवार्ता 05:48, 21 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार को अद्यतन करना

संपादित करें

नमस्ते माला जी, मुखपृष्ठ समाचार को अद्यतन करने के लिए आपके विकिपीडिया पर पदार्पण के काफी समय बाद कुछ नीतियाँ बनीं थी जिससे सम्बंधित चर्चा आप मुखपृष्ठ समाचार साँचे के वार्ता पृष्ठ पर देख सकती हैं। नियमावली के अनुसार सर्वप्रथम समाचार को सुझावित किया जाता है। इसके बाद मापदण्डों के आधार पर उस पर मतदान किया जाता है। चूँकि हिन्दी विकिपीडिया पर सदस्य संख्या कम होने के कारण कोई मत न मिलने की अवस्था में भी महत्वपूर्ण विषय को अद्यतन किया जाता है। आपने इन सभी नियमों की अनदेखी करते हुये दो बार समाचार अद्यतन किया है। क्या आप इस सम्बंध में कोई टिप्पणी दे सकती हो?☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:47, 25 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

मैं तो अभी तक यही जानती थी, कि कोई लिखित नियमावली नहीं है जैसा कि उपरोक्त चर्चा मुखपृष्ठ समाचार साँचे के वार्ता पृष्ठ पर देखी जा सकती हैं। यदि आपने मेरे पहले समाचार अद्यतन पर मुझे सचेत कर दिया होता तो मैं नवीनतम समाचार को नामांकित ही करती, अद्यतन नहीं। नियमों की अनदेखी करने की मेरी मंशा कदापि नहीं रही है। संभव है अनजाने में मुझसे भूल हुई है और इसके लिए मुझे हार्दिक खेद है।--माला चौबेवार्ता 10:58, 25 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें
ठीक है, आगे से ध्यान रखना।☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:54, 26 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

रैंकोजी मन्दिर (जापान)

संपादित करें

माला जी! कृपया यहाँ देखे। मैंने १७ अक्तूबर २०१३ को रैंकोजी मन्दिर (जापान) को क्या आप जानते हैं? साँचे के लिये नामांकित किया था। तदुपरान्त प्रबन्धकों द्वारा सुझाये गये बिन्दुओं का समुचित निस्तारण भी कर दिया था किन्तु अत्यन्त दु:ख के साथ कहने को विवश हूँ कि इसे अद्यतन नहीं किया गया। आप भी हिन्दी विकीपीडिया पर एक प्रबन्धक हैं। क्या आप इस ओर ध्यान देंगी? आपका डॉ॰'क्रान्त'एम॰एल॰वर्मा (वार्ता) 07:10, 26 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

यह चर्चा काफी पुरानी है, फिर भी देखती हूँ। --माला चौबेवार्ता 10:09, 28 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार में आपका लेख

संपादित करें
  26 मार्च 2014 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख शिगेरू बान से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 13:52, 26 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी

संपादित करें

(संदेश अंग्रेजी में लिखा गया है) you have recently created a new page बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी, when a similar page named बांगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी already existed and which is already linked with similarly named pages in other languages, I suggest you either merge both the pages or delete any 1 of those, because both the pages are talking about same topic with only difference is of article header spelling. Sushilmishra (वार्ता) 23:51, 28 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

इस कार्य को संजीव जी के द्वारा पूर्ण किया जा चुका है। --माला चौबेवार्ता 05:20, 29 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार में आपका लेख

संपादित करें
  30 मार्च 2014 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 14:33, 30 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

"क्या आप जानते हैं" में आपका लेख

संपादित करें
  आपके द्वारा सुझाए गए लेख बांग्लादेश के तथ्य को क्या आप जानते हैं? मे 31 मार्च, 2014 को प्रदर्शित किया गया। अगर आपको हाल मे बदले गए किसी लेख से कोई रोचक तथ्य पता है तो कृपया उसे "क्या आप जानते हैं?" संवाद पृष्ठ पर सुझाएँ।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:26, 31 मार्च 2014 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा

संपादित करें

हहेच (पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा) को समाप्त करने से पूर्व वहाँ देखें कि कम से कम दो सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त कर दिये हैं और दोनों हटाने के लिए सहमत हैं। अन्यथा वह फैसला एकतरफा कहलाता है। अतः आपको शशि शेखर तोषखानी और तकनीकी सुलझनें को हटाने के स्थान पर टिप्पणी करनी चाहिए थी। चर्चा में भाग लेने वाले प्रबंधक अन्तिम फैसला नहीं ले सकते अतः यदि आप ऐसे पृष्ठों पर टिप्पणी करती हैं तो शुभम जी अथवा सिद्धार्थ जी इनका परिणाम घोषित कर सकते थे। कृपया आगे इस बिन्दु का ध्यान रखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:15, 3 अप्रैल 2014 (UTC)उत्तर दें

किन्तु यदि लंबे समय तक किसी नामांकन का विरोध नहीं होता है, तो मेरे विचार से उसे हटाया जाना उचित होगा। आगे जैसा आप कहें।--माला चौबेवार्ता 09:19, 3 अप्रैल 2014 (UTC)उत्तर दें
आपका विचार बुरा नहीं है। लेकिन इसपर पहले एक प्रस्ताव लाकर चर्चा करके इसे नियम बना दिया जाये तो अच्छा होगा। हाँ, शायद मैं इस प्रस्ताव पर बिना चर्चा के अपनी सहमति नहीं दे सकता और सम्भव है की चर्चा के बाद मैं इसका विरोध भी करुं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:12, 3 अप्रैल 2014 (UTC)उत्तर दें
उचित समय आने पर यह सुझाव रखा जा सकता है।--माला चौबेवार्ता 05:10, 4 अप्रैल 2014 (UTC)उत्तर दें

सुधार हेतु लेख परियोजना

संपादित करें

░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 15:34, 7 अप्रैल 2014 (UTC)उत्तर दें

सांचा हटाने बाबत

संपादित करें

नमस्कार, छत्तीसगढ के विश्चविद्यालय के सांचा और साँचा दो बनाए हैं, सांचा प्रयोग के लिए था, अाप सहर्ष हटा सकती हैं। --Charu (वार्ता) 05:50, 16 अप्रैल 2014 (UTC)  Y पूर्ण हुआ--माला चौबेवार्ता 11:57, 23 अप्रैल 2014 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए निमंत्रण

संपादित करें
 
नमस्ते, माला जी। आपको विकिपरियोजना इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आएं -

धन्यवाद! ░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 11:48, 23 अप्रैल 2014 (UTC)उत्तर दें

इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 17, 2014)

संपादित करें
 

विश्व के सबसे नवीन देश, दक्षिणी सूडान की स्वतंत्रता पर खुशी और उत्साह व्यक्त करता हुआ एक युवक।

नमस्ते, Mala chaubey जी।

इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है:

दक्षिण सूडान


आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों -
MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 11:17, 24 अप्रैल 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • सूचनाएँ बंद करेंउत्तर दें

सुधार हेतु लेख (सप्ताह 18, 2014)

संपादित करें
 

मलयालम भाषा की कवयित्री और लेखिका नालापत बालमणि अम्मा का स्केच।

नमस्ते, Mala chaubey जी।

इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है:

नालापत बालमणि अम्मा


आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों -
MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 18:17, 29 अप्रैल 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • सूचनाएँ बंद करेंउत्तर दें

इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 19, 2014)

संपादित करें
 

वर्तमान रूसी राष्ट्रपति, व्लादिमीर पुतिन की छवि।

नमस्ते, Mala chaubey जी।

इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है:

व्लादिमीर पुतिन


आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों -
MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 08:47, 5 मई 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • सूचनाएँ बंद करेंउत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार में आपका लेख

संपादित करें
  5 मई 2014 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख बदख़्शान भूस्खलन २०१४ से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

░▒▓शुभम कनोडिया वार्ता 09:31, 5 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

निवेदन

संपादित करें

मेरा निवेदन है कि लेखों को हटाने हेतु नामाँकित करने से पूर्व कृपया अनुप्रेषण, विलय, टैगिंग, सुधार आदि की संभावनाओं पर विचार करें। हटाने हेतु नामाँकन कृपया उसी स्थिति में करें यदि बर्बरता, अर्थहीनता आदि स्पष्ट हों तथा विकि को स्पष्ट रूप से हानि का अंदेशा हो। हानि का अंदेशा ना होने की स्थिति में नए सदस्यों का उत्साह बना रहे कृपया इसका ध्यान रखें।--मनोज खुराना वार्ता 14:19, 5 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

आपके ध्यानाकर्षण हेतु

संपादित करें

माला जी! यदि कोई असुविधा न हो तो मेरे द्वारा सुधारे गये लेख राम प्रसाद 'बिस्मिल' का अवलोकन करें और फिर यदि आपको उचित लगे तो कृपया यहाँ पर अपनी सार्थक टिप्पणी/प्रतिक्रिया अवश्य दें। धन्यवाद डॉ॰'क्रान्त'एम॰एल॰वर्मा (वार्ता) 09:05, 6 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

क्या संवाद

संपादित करें

नमस्ते माला जी, मैंने "क्या आप जानते हैं?" में अपने नामांकनों के अलावा अन्य किसी नामांकन को असमीक्षित नहीं छोड़ा है। यदि छोड़ा है तो कृपया शीर्षक बतायें, मैं पुनः उसका मुल्यांकन करुंगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:21, 10 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

मेरा अभिप्राय समीक्षा से नहीं, अपितु परिणाम से है।--माला चौबेवार्ता 05:47, 12 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 20, 2014)

संपादित करें
 

भारत के राष्ट्रीय पक्षी, नीले मोर की चमकीली गर्दन एवं उसका नृत्य उसे अद्भुत बनाता है।

नमस्ते, Mala chaubey जी।

इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है:

भारत


आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों -
MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 03:13, 12 मई 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • सूचनाएँ बंद करेंउत्तर दें

आपके ध्यानाकर्षण हेतु

संपादित करें

माला जी! कृपया आज ही इस पृष्ठ का अवलोकन करें और यदि उचित समझें तो क्या आप जानते हैं? के लिये इसका परिणाम घोषित करें. धन्यवाद डॉ॰'क्रान्त'एम॰एल॰वर्मा (वार्ता) 10:32, 13 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 21, 2014)

संपादित करें
[[|180px]]

भारतीय क्रांतिकारी एवं कवि राम प्रसाद 'बिस्मिल' फेल्ट हैट में।

नमस्ते, Mala chaubey जी।

इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है:

राम प्रसाद 'बिस्मिल'


आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों -
MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 06:56, 21 मई 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • सूचनाएँ बंद करेंउत्तर दें

"क्या आप जानते हैं" में आपका लेख

संपादित करें
  आपके द्वारा लिखें गए या काफी सुधारे गए लेख आनंदीबेन पटेल के तथ्य को क्या आप जानते हैं? में 24 मई, 2014 को प्रदर्शित किया गया। अगर आपको हाल में बदले गए किसी लेख से कोई रोचक तथ्य पता है तो कृपया उसे "क्या आप जानते हैं?" संवाद पृष्ठ पर सुझाए।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:07, 24 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार

संपादित करें

कृपया विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार पर पिछले नामांकनों को देखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:17, 24 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 22, 2014)

संपादित करें
 

आइज़क न्यूटन, जिन्हें सबसे प्रभावशाली एवं क्रांतिकारी भौतिक वैज्ञानिकों में से एक होने की मान्यता प्राप्त है।

नमस्ते, Mala chaubey जी।

इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है:

भौतिक विज्ञानी


आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों -
MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 07:53, 26 मई 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • सूचनाएँ बंद करेंउत्तर दें

वर्तमान चर्चायें समाप्त करने हेतु

संपादित करें

नमस्ते माला जी, शायद आज और कल आप विकि-अवकाश पर नहीं हैं अतः इस समय में योगी कुमार सतीश और शोभन सरकार पर चल रही हहेच चर्चा को समाप्त करें। इसके अतिरिक्त सुनील गावस्कर के अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट शतकों की सूची को निर्वाचित बनाने की प्रक्रिया के तहत चर्चा समाप्त हो चुकी है अतः कृपया इस सूची को निर्वाचित भी कर दें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:47, 30 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद संजीव जी, उपरोक्त सभी पृष्ठ पर कार्यवाही की जा चुकी है। निर्वाचित सूची के अद्यतन से संबंधित पूर्ण जानकारी मुझे है नहीं, फिर भी अपने विवेकानुसार मेरे द्वारा उसे पदोन्नत कर दिया गया है। यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो आप अपने स्तर से देख ले। अभी मैं कल तक अपने देश में हूँ, किन्तु परसो मैं अपनी बेटी के पास खारकोव, यूक्रेन जा रही हूँ। यदि इन्टरनेट कनेक्सन की असुविधा नही हुई, तो कभी कभार विकि पर योगदान देती रहूँगी, किन्तु सार्थक संवाद में एक माह तक शिथिलता बनी रहेगी। धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 13:57, 30 मई 2014 (UTC)उत्तर दें
धन्यवाद माला जी, आपकी यात्रा मंगलमय हो। मैं भी अभी यूरोप (बेल्जियम) में ही हूँ लेकिन यूक्रेन से काफी दूर हूँ अतः मिलने का आग्रह नहीं कर सकता।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:17, 30 मई 2014 (UTC)उत्तर दें

सुधार हेतु लेख (सप्ताह 23, 2014)

संपादित करें
 

हिंदी फ़िल्म जगत में सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक, कैटरीना कैफ़ फ़िल्मी दर्शकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं।

नमस्ते, Mala chaubey जी।

इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है:

कैटरीना कैफ़


आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों -
MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 12:07, 2 जून 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • सूचनाएँ बंद करेंउत्तर दें

इस सप्ताह का सुधार हेतु लेख (सप्ताह 24, 2014)

संपादित करें
[[|180px]]

ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्द बांग्ला साहित्यकार आशापूर्णा देवी।

नमस्ते, Mala chaubey जी।

इस सप्ताह हमने सुधार हेतु निम्नलिखित लेख को चुना है:

आशापूर्णा देवी


आएँ, सुधालेख परियोजना में शामिल हों -
MediaWiki message delivery (वार्ता) द्वारा Shubhamkanodia (वार्ता) 05:57, 9 जून 2014 (UTC) की ओर से पोस्ट किया गया • सूचनाएँ बंद करेंउत्तर दें

पृष्ठ को परीक्षित चिह्नित करना

संपादित करें

नमस्ते माला जी, आपने ऑपरेशन ब्लू स्टार: अहम तारीख नामक पृष्ठ के अवतरण 2355247 को परीक्षित चिह्नित किया है। अर्थात आपने उस पृष्ठ को देखकर बिना किसी टैग के पृष्ठ को विकि-नीति के अनुरूप बताया। इस लेख में बीबीसी हिन्दी से केवल कॉपीराइट किया गया लेख था। इसको नियमानुसार या तो हटा देना चाहिए अथवा उन भागों को लुप्त कर देना चाहिए जिनमें कॉपीराइट कार्य है। आशा है आप उचित कार्यवाही करेंगी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:08, 11 जून 2014 (UTC)उत्तर दें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इस सुझाव के लिए। मैं इस लेख का पूरी तरह अवलोकन नहीं कर पाया था कि नेट कनेकसन अवरुद्ध हो गया था। मेरे द्वारा इस लेख को विकिपीडिया की पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित कर दिया गया है। आपका पुन: धन्यवाद।--माला चौबेवार्ता 06:12, 12 जून 2014 (UTC)उत्तर दें
सदस्य "Mala chaubey/पुरालेख २" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ