समाजसेवी जी के मोरवाल जन्म 26 अगस्त 1988 राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित तपोभूमि स्थल पितांबर की गाल नाम से विख्यात ग्राम सिलोरा में हुआ।

जी.के मोरवाल (कुमावत)
Gk Morwal Kumawat
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष
जिला मंत्री RKS/समाजसेवी
व्यवसायी
समाजसेवा के क्षेत्र में 2008 से....
आदर्श प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
आदर्श गुरु मोहनराव भागवत जी
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद

युवा शक्ति सामाजिक संघठन

विभिन्न संघठनो में दायत्व
सामाजिक जागृति 2008-10
समाज सेवा समिति , मानव सेवा समिति

2011 से 2013

आदर्श श्री हरीश कुमावत
सहयोग श्री निर्मल कुमावत
उद्देश्य

मानव विकास और समाज कल्याण

सेवाकर्तव्य और युवा पीढ़ी के लिए हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को प्रसारित करना

2013 से 2015

सम्मान उपजिला कलेक्टर द्वारा समाजसेवा के हेतु , समाजसेवी
भारतीय जनता पार्टी मेम्बर
आईटी पदाधिकारी

महा मंत्री

मण्डल उपाध्यक्ष

विशेष उपलब्धि समाजसेवी, साइबर एक्सपर्ट, कोविड वॉरियर
प्रेरणा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी
चुनाव क्षेत्र नगौर
व्यक्तिगत विवरण
जन्म 26 August 1988

वीरों की भूमि राजस्थान, भारत

राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
जीवन साथी एस के कुमावत
लोकसभा नागौर राजस्थान

भारत

पेशा ऑनलाइन बिजनेस

कंसल्टेंसी फर्म

प्राथमिक शिक्षा के बाद नमक नगरी नाम से प्रसिद्ध नावा मैं उच्च शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ज्वाइन कर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से जुड़े समाज सेवा में प्रथम कदम।

सकारात्मक सोच के साथ व्यवसाय में पहला कदम

शिक्षा के साथ-साथ राजकीय रेवेन्यू डिपार्टमेंट में संविदा पर कार्य सेवा दी गई।

ऊंचा मुकाम हासिल करने की लगन के साथ जयपुर में हीरा जवाहरात का व्यवसाय शुरू किया।

इसके साथ ही युवावस्था में सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न सेवाओं के लिए सम्मानित हुए

🏆 शिल्प माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री हरीश जी कुमावत द्वारा श्री राधा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर सामाजिक गतिविधियों मैं श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया। 2005

🏆 पूर्व संसदीय सचिव अरे ब्रह्मदेव जी कुमावत द्वारा ब्यावर के विवाह सम्मेलन में अतिथि सत्कार व समाज में युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने हेतु सम्मानित किया गया 2009

🏆 निजी विद्यालय में अनेकों बार अतिथि सत्कार सम्मानित किया गया

🏆 समाज में सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु साइबर एक्सपर्ट के रूप में पहचान मिली और सम्मान भी मिला।

🏆 विश्व हिंदू संस्था द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

🏆 स्वामी रामदेव जी द्वारा संचालित संस्था पतंजलि योगपीठ समिति द्वारा विश्व योग शिविर के दौरान उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया

🏆 समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उप जिला कलेक्टर द्वारा 15 अगस्त 2018 स्वाधीनता दिवस को समाजसेवी के रूप में उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया।

🏆 कोरोना योद्धा सम्मान,2020 काव्य सम्मान जैसे अन्य को सम्मान से सम्मानित होने के साथ समाज का गौरव बढ़ाया है।

विभिन्न सामाजिक संगठनों में योगदान

🔷 भारतीय जनता पार्टी-मण्डल उपाध्यक्ष वर्तमान

🔷विश्व हिंदू परिषद में प्रखंड मंत्री के दायित्व पर सेवा सेवा करते हुए

🔷 श्री नर्वदेश्वर सेवा समिति -युवा अध्यक्ष

🔷 राष्ट्रीय कवि संगम -जिला मंत्री

🔷 सामाजिक जागृति मंच- उपाध्यक्ष

🔷 भारतीय जनता पार्टी आईटी पदाधिकारी

सामाजिक चेतना

सेवा भावना के बिना राष्ट्र निर्माण असंभव

प्रत्येक देश के नागरिक के मन में अपने देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने की भावना होती है । उसमें मातृभूमि के ऋण को चुकाने के लिए बलिदान की भावना होनी चाहिए ।

इस उद्देश्य की प्राप्ति केवल सेना मैं भर्ती होकर सीमा सुरक्षा के द्वारा ही नहीं होती । कई और तरीकों से भी अपनी योग्यता, रुचि और अभिरुचि के अनुरूप व्यक्ति देश के बहुमुखी विकास में योगदान दे सकता है । मेरा मन भी देश-प्रेम की भावना से ओत-प्रोत है और मैं अपनी योग्यता और कौशल के द्वारा देश को अपनी सेवाएँ अर्पित करने की भावना रखता हूँ ।

यदि समाज में कर्तव्य-भावना का प्रसार हो जाएगा, तो हिंसा, असन्तोष, लूटमार, हत्याओं की घटनाएँ कम हो जाएंगी । मैं इस उद्देश्य की प्राप्ति की ओर प्रयासरत रहूँगा । यदि मैं अपने जीवन-काल में ही इन लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल हो जाऊँ, तो अपने जीवन को धन्य समझूँगा ।

युवा पीढ़ी/असहाय के लिए प्रयास

समाज के बहुमुखी विकास की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक सुगम नेतृत्व करके एक समावेशी शिक्षित समाज का निर्माण करना है, और इसकी सामूहिक आकांक्षाओं में योगदान करना है। हमारे दर्शन के लिए लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने की प्रतिबद्धता है। और कमजोर समुदायों, उन्हें सशक्त बनाने और अभिनव और टिकाऊ समाधानों के माध्यम से परिवर्तन को उत्प्रेरित करने के लिए। हमारा निरंतर प्रयास सभी के लिए सामाजिक मूल्य को अधिकतम करने की सच्ची भावना में एक एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से विकास की प्रतिकृति और प्रयास है।

प्रेरणा स्रोत आदर्श वाक्य

सेवाकर्तव्य और युवा पीढ़ी के लिए हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को प्रसारित करना।

आदर्श सतगुरु

गुरु अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्री बालकृष्णशरण देवाचार्य जी महाराज

आदर्श सानिध्य

श्री श्री 1008 महनत श्री रेवतिरमणदास जी महाराज पीठादिश्वर भादी धाम उप व्रन्दावन

समर्पण

श्री श्री महनत बाल मुकुंदाचार्य जी दक्षिण मुखी बालाजी धाम

आशीर्वाद प्रेरणा

श्री श्री मनोहरदास जी महाराज पलसाना पीठादिश्वर

अन्य

समाजसेवा,जनगृति ,मानव सेवा, युवाओं में प्रेरणा , सकारात्मक रचनाएं , आध्यात्मिक चिंतन , प्रेरणा लेखन ......

अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है. जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो, जो प्रात: उठकर “समुद्रवसने देवी पर्वतस्तन मंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यम् पादस्पर्शं क्षमस्वमे. “कहकर उसकी रज को माथे से लगाता हो, वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंत:करण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते हैं, अखण्ड भारत के संकल्प को कैसे त्याग सकते हैं? किन्तु लक्ष्य के शिखर पर पहुंचने के लिये यथार्थ की कंकरीली-पथरीली, कहीं कांटे तो कहीं दलदल, कहीं गहरी खाई तो कहीं रपटीली चढ़ाई से होकर गुजरना ही होगा।