स्वागतम! प्रिय Satyajeetprakash, विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है। सहायता करने का आरम्भ करने का एक सरल मार्ग है। जब आपको कोई समस्या दिखें — वर्तनी में ग़लती, शायद, या कोई अस्पष्ट वाक्य — तो “बदलें” कड़ी को क्लिक करें और समस्या का समाधान करें। अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें। हिन्दी विकिपीडिया में लेख लिखने के लिये आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। आप एक नया पन्ना आरम्भ कर सकतें है या आप किसी भी लेख को बदल सकतें है या बढा सकते है। अगर आप सोचते है कि आप किसी लेख को बिगाड देंगे, तो प्रयोगस्थल में जाकर जितना जी चाहें पन्ना बदलने का प्रयोग कर सकते है। कोई भी बदलाव कर सकता है, यह तो है, पर अकाउंट बनाने के लाभ हैं अगर आपको नियमितता से योगदान देना है। अगर आपको जुड़ना है, तो अकाउंट बनाए और नये सदस्य लॉग में अपना परिचय दें (परिचय देना आवश्यक नहीं है)। अधिक जानकारी के लिये यह कुछ कड़ियाँ है:

हम आशा करते है कि विकिपीडिया को योगदान देने में आपको आनन्द आयेगा।

--वुल्फ़वार्ता १५:४६, २१ अप्रैल २००७ (UTC)

सत्यप्रकाश जी स्वामी विवेकानंद के नाम से पहले से ही एक पन्ना बना हुआ है अत: नया पन्ना बनाने की कोई जरुरत नही है। आप स्वामी विवेकानंद के लेख को हि बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है। --निशांत १८:२८, २२ जुलाई २००७ (UTC)

"रश्मिरथी‎" नामक लेख जो आप ने बनाया है उसमे आपने खँड बनाये है उनका नाम "रश्मिरथी‎ खंड १" आदि रखें क्योकि खंड नाम से तो वह किसी क भी खंड हो सकता है। लेखों मे कोपीराइट मैटर न डालें । हर लेख मे श्रेणी डालना न भूलें ।--सुमित सिन्हावार्ता ०९:२६, २७ अगस्त २००७ (UTC)

खंड-७ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ खंड-७ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व6ल के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व6ल • साफ़ कॉपीराइट उल्लंघन - लेख

इस मापदंड में वे सभी लेख आते हैं जो साफ़ तौर पर कॉपीराइट उल्लंघन हैं और जिनके इतिहास में उल्लंघन से मुक्त कोई भी अवतरण नहीं है। इसमें वे लेख भी आते हैं जिनपर डाली गई सामग्री का कॉपीराइट स्वयं उसी सदस्य के पास है और सदस्य ने उसका पहला प्रकाशन किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत नहीं किया है। इसमें वे लेख भी आते हैं जिन्हें किसी अन्य वेबसाइट अथवा ब्लॉग से ज्यों-का-त्यों अथवा बहुत कम बदलावों के साथ कॉपी-पेस्ट कर के बनाया गया है।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

मुज़म्मिल (वार्ता) 06:00, 30 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें