साँचा:आज का आलेख २२ फ़रवरी २०१०
पूर्णिमा वर्मन पत्रकार के रूप में अपना कार्यजीवन प्रारंभ करने वाली पूर्णिमा जी का नाम वेब पर हिंदी की स्थापना करने वालों में अग्रगण्य है तथा हिंदी विकिपीडिया को प्रबंधक रूप में भूषित करती हैं। ये जाल-पत्रिका अभिव्यक्ति और अनुभूति की सम्पादिका है। उन्होंने प्रवासी तथा विदेशी हिंदी लेखकों को प्रकाशित करने तथा अभिव्यक्ति में उन्हें एक साझा मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण काम किया है। वेब पर हिंदी को लोकप्रिय बनाने के अपने प्रयत्नों के लिए उन्हें २००६ में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, साहित्य अकादमी तथा अक्षरम के संयुक्त अलंकरण अक्षरम प्रवासी मीडिया सम्मान, २००८ में रायपुर छत्तीसगढ़ की संस्था सृजन सम्मान द्वारा हिंदी गौरव सम्मान तथा दिल्ली की संस्था जयजयवंती द्वारा जयजयवंती सम्मान से विभूषित किया जा चुका है। उनका एक कविता संग्रह "वक्त के साथ" नाम से प्रकाशित हुआ है। विस्तार में...