सादिया देहलवी

लेखक और स्तंभकार

सादिया देहलवी(जन्म: 1957) एक भारतीय लेखिका, स्तंभकार और समाज सेविका हैं। बतौर स्तंभकार वे उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी अखबारों और पत्रिकाओं, खासकर हिन्दुस्तान टाईम्स तथा फ्रंटलाइन (पत्रिका) से जुड़ी हुई हैं। वह अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज़ और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन औलिया के समर्पित भक्तों में से एक हैं। वे वह कट्टरपंथी इस्लाम की आलोचना के लिए जानी जाती है। उन्होने "अम्मा एंड फैमिली" के साथ-साथ कई टेलीविजन कार्यक्रमों और वृत्तचित्रों की पटकथा लिखी है।[1][2][3]

सादिया देहलवी
जन्म 1957
दिल्ली
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा समाजसेवी, स्तंभकार, लेखिका
  1. Profile Doha Network.
  2. Kumar, Surendra (2008). India of My Dreams. Academic Foundation. पृ॰ Page 213. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 81-7188-689-2. मूल से 2 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 मार्च 2014. नामालूम प्राचल |coauthors= की उपेक्षा की गयी (|author= सुझावित है) (मदद)
  3. Maya’s elephant house rises in the rubble of Delhi’s cultural hub Indian Express, May 01, 2009.