सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर

सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय या सीएमडीपीजी कॉलेज(पूर्व में सीएमडी कॉलेज ) बिलासपुर , छत्तीसगढ़ , भारत में स्थित एक डिग्री महाविद्यालय (कॉलेज) है । वर्ष 1956 में स्थापित इस महाविद्यालय (कॉलेज) का उद्घाटन पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र जी के द्वारा 31 जुलाई 1956 को  किया था। यह बिलासपुर विश्वविद्यालय (वर्तमान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय) , बिलासपुर से संबद्ध है [2]। यह छत्तीसगढ़ (तत्कालीन मध्य प्रदेश ) के सबसे पुराने उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक है ।

सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय
सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन

स्थापना:1956; 68 वर्ष पूर्व (1956)
प्रकार:महाविद्यालय
संबद्ध:राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) [1]
प्रधानाचार्य:डाॅ. संजय सिंह
निदेशक:पी. संजय दुबे
स्थिति:बिलासपुर, छत्तीसगढ़, भारत
(22°04′35″N 82°09′53″E / 22.0765°N 82.1646°E / 22.0765; 82.1646निर्देशांक: 22°04′35″N 82°09′53″E / 22.0765°N 82.1646°E / 22.0765; 82.1646)
परिसर:शहरी
पूर्व नाम:सीएमडी पीजी महाविद्यालय
उपनाम:सी एम डी कॉलेज
संबद्ध:अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर
जालस्थल:www.cmdpgcollege.ac.in

इतिहास संपादित करें

सन्न 1956 में सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय (सीएमडी कॉलेज)के रूप में केवल दो संकाय वाणिज्य और कला के साथ शुरू हुआ था । यह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय , रायपुर से संबद्धित था । 1961 में विज्ञान संकाय की शुरुआत हुई। 1983 में, कॉलेज नवगठित गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय , बिलासपुर से संबद्ध हो गया । वर्ष 2012 से यह महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय , बिलासपुर से संबद्ध है ।[3]

पाठ्यक्रम संपादित करें

   ➥     रसायन विज्ञान, भौतिक शास्त्र, गणित, जैवप्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस

  ➥   गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक शास्त्र, जैवप्रौद्योगिकी 

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "NAAC Recognition - सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय". cmdpgcollege.ac.in. 7 अक्टूबर 2023. मूल से पुरालेखित 7 अक्तूबर 2023. अभिगमन तिथि 7 अक्टूबर 2023.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  2. "अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों की सूची". www.bilaspuruniversity.ac.in. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय. 7 अक्टूबर 2023. अभिगमन तिथि 7 अक्टूबर 2023.
  3. "सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय". www.cmdpgcollege.in. सीएमडी महाविद्यालय. 6 अक्टूबर 2023. मूल से पुरालेखित 6 अक्तूबर 2023. अभिगमन तिथि 7 अक्टूबर 2023.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  4. "पाठ्यक्रम कोर्स सूची (लिस्ट) - सी. एम. दुबे महाविद्यालय". www.cmdpgcollege.ac.in. महाविद्यालय. 7 अक्टूबर 2023. मूल से पुरालेखित 7 अक्तूबर 2023. अभिगमन तिथि 7 अक्टूबर 2023.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें