सुढ़ियामऊ

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक गांव

सुढ़ियामऊ (Surihamau) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बाराबंकी ज़िले में स्थित एक गाँव है।[1][2][3]

सुढ़ियामऊ سونڈھیامئو
Surihamau
(ऊपर) होली के अवसर पर शिव मंदिर के सामने नृत्य करते लोग, (नीचे) सुन्धियामऊ रेलवे स्टेशन
Location of सुढ़ियामऊ سونڈھیامئو की स्थिति
सुढ़ियामऊ is located in उत्तर प्रदेश
सुढ़ियामऊ
सुढ़ियामऊ
उत्तर प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 27°07′44″N 81°17′38″E / 27.129°N 81.294°E / 27.129; 81.294निर्देशांक: 27°07′44″N 81°17′38″E / 27.129°N 81.294°E / 27.129; 81.294
देश भारत
प्रान्तउत्तर प्रदेश
ज़िलाबाराबंकी ज़िला
तहसीलरामनगर
शासन
 • ग्राम प्रधानरेशमा बानो
जनसंख्या (2011)
 • कुल4,998
भाषाएँ
 • प्रचलितاردو, हिन्दी, अवधी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड225305
वाहन पंजीकरण05240

यह बाराबंकी से लगभग 36 किलोमीटर दूर स्थित है। यहाँ पर ईद में ईदगाह पर कई दुकाने लगती है जिससे ख़ूबसूरती में और इजाफा होता है और यह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिये प्राचीनकाल से ही जिले में प्रसिद्ध रहा है।

यहाँ एक सरकारी प्राइमरी पाठशाला, एक सरकारी जूनियर हाइस्कूल, एवं एक इस्लामिक मदरसा है। इसके अलावा कुछ जूनियर हाई स्कूल तक गैर सरकारी विद्यालय भी हैं।

यहाँ बस एवं रेलवे के द्वारा पहुँचा जा सकता है। यहाँ सुन्धियामऊ रेलवे स्टेशन है जो पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत आता है। जबकि नज़दीकी रेलवे स्टेशन तहसील फतेहपुर एवं बुढवल जं हैं।

कुछ प्रसिद्ध स्थल

संपादित करें

हमारे गाँव क़स्बा सुन्धियामऊ में एक जनसेवा की दुकान है जिसका नाम फहेद कंप्यूटर एंड प्रिंटिंग प्रेस है जो लोगो का काम बहुत ही सही करती है

और यहाँ पर Youtube की मानी जानी वाली मीडिया Dil Ki Awaz Mushaira Media भी है

आपको जानकार बेहद ख़ुशी होगी कि हमारे गाँव में बहुत खुशहाली है यहाँ पर सभी लोग मिलकर रहते है

 
Yeh Fahed Ne upload kiya hai

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  1. "Uttar Pradesh in Statistics," Kripa Shankar, APH Publishing, 1987, ISBN 9788170240716
  2. "Political Process in Uttar Pradesh: Identity, Economic Reforms, and Governance Archived 2017-04-23 at the वेबैक मशीन," Sudha Pai (editor), Centre for Political Studies, Jawaharlal Nehru University, Pearson Education India, 2007, ISBN 9788131707975
  3. "Sundhiyamau Pincode 225305 (Uttar Pradesh)". मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 सितंबर 2014.