सेमरा गाजीपुर जिले का एक बड़ा गाँव है। सेमरा के सामने गंगा पार रामपुर गांव स्थित है। इन दोनों गांवों को स्थानीय लोग संयुक्त रूप से रामपुर-सेमरा कहते हैं। सेमरा गांव मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आता है। इस गाँव की आबादी तकरीबन 5500 है जबकि मतदाताओं की संख्या 3800 है।

सेमरा
गाँव
सेमरा में गंगा कटान से प्रभावित ग्रामीण
सेमरा में गंगा कटान से प्रभावित ग्रामीण
देश भारत
राज्यउत्तर प्रदेश
जिलागाजीपुर
जनसंख्या (2011)
 • कुल11,800
भाषा
 • आधिकारिकहिंदी
समय मण्डलआईएसटी (यूटीसी+5:30)
पिनकोड233227
दूरभाष कोड05493
वाहन पंजीकरणUP-61

भौगोलिक स्थिति

संपादित करें

यह गांव ज़िला मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर पूरब दिशा में स्थित है। यहाँ से नज़दीकी रेलवे स्टेशन युसूफ़पुर 8 किमी की दूरी पर है जबकि गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बसे मुहम्मदाबाद कस्बे से इस गांव की दूरी 5 किमी है। सेमरा, शेरपुर ग्राम पंचायत का एक हिस्सा है। व्यवहारत: शिव राय का पुरा और छनबईया भी सेमरा के ही अंग हैं।

सेमरा के अस्तित्व पर संकट

संपादित करें
 
बाढ़ से प्रभावित सेमरा

यह गाँव गंगा के किनारे बसा है और दो दशकों से गंगा कटान से बुरी तरह त्रस्त है। इस कटान के चलते शिव राय का पुरा का 80 प्रतिशत हिस्सा और सेमरा का 50 प्रतिशत भाग गंगा में समाहित हो चुका है।[2] सरकार द्वारा गाँव के अस्तित्व को बचाने के लिए कुछ अस्थायी व्यवस्था की गयी है लेकिन आज भी कटान का खतरा सेमरा व शिव राय का पुरा पर मँडरा रहा है।[3][4]

गाँव के लोगों का मुख्य व्सवसाय खेती है और आलू की खेती यहाँ बड़े पैमाने पर की जाती है।

चित्र दीर्घा

संपादित करें
  1. "सेमरा का गूगल नक्शा". google.co.in. अभिगमन तिथि 2017-12-26.
  2. "Flood woes spilling in Semra village". timesofindia.indiatimes.com. मूल से 18 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2017.
  3. "Semra Villagers Rebuilding Their Lives". http://www.landcoalition.org. मूल से 27 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2017. |publisher= में बाहरी कड़ी (मदद)
  4. "गाजीपुर का सेमरा गांव, पांच साल में कटान से 634 घर गंगा में समाए,". http://amritprabhat.com. मूल से 27 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2017. |publisher= में बाहरी कड़ी (मदद)