हमसफर एक्सप्रेस पूरी तरह से 3 टीयर एसी के डिब्बों वाली रेलगाड़ियां हैं। पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से चलायी जाएगी। [1]

हमसफर एक्सप्रेस
ओवरव्यू
मुख्य कार्य: भारत
बेड़े का आकार: 10
पैरेंट कंपनी: भारतीय रेलवे

सुविधाएँ संपादित करें

इस ट्रेनों में कॉफी, चाय या सूप की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी। इसके अलावा रेफ्रिजरेटेड और गर्म पैंट्री कार होगी और खादी की चादर एवं कचरापेटी जैसी अन्य सुविधाएं होंगी।[1]

फीचर्स संपादित करें

हमसफर के एक कोच की लागत 2.6 करोड़ रपये हैं। इन कोचों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आधारित यात्री जानकारी प्रणाली, आग और धुंआ पकड़ने का यंत्र, मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग इत्यादि सुविधाएं होंगी।[1]

सन्दर्भ संपादित करें