हेमंत यादव हत्याकांड बलिया

बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज में मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को समाजवादी पार्टी के छात्र नेता हेमंत यादव और उसके साथी अलोक यादव पर लाठी-डंडे से लैंस हमलावरों ने हमला कर दिया, और दोनों को मारा हुआ जानकार वहां से भाग निकले | जिसके बाद इलाज ले जाते समय छात्र नेता हेमंत यादव की मृत्यु हो गयी | परिजनों की तहरीर पर नौ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। [1][2][3][4][5][6]

हेमंत यादव हत्याकांड बलिया
स्थान सतीश चंद्र कॉलेज, बलिया, उत्तर प्रदेश, भारत.
तिथि अप्रैल 11, 2023; 18 महीने पूर्व (2023-04-11)
हमले का प्रकार राजनीतिक हत्या
मृत्यु 1 (हेमंत यादव)
पीड़ित 2 (हेमंत यादव, अलोक यादव)
हमलावर शिप्रान्त सिंह गौतम पुत्र बबलू सिंह,राजदीप सिंह, शुभम सिंह, उर्फ बिट्टू, संदीप सिंह, मनीष सिंह उर्फ राणा सिंह, रोहित चौरसिया, रितेश चौरसिया, आशीष सिंह, वाईएन तिवारी उर्फ यश तिवारी

पूरी घटना

संपादित करें

बलिया शहर के कोतवाली क्षेत्र के जपलिंगगंज चौकी से कुछ ही दूरी पर सतीश चंद्र कॉलेज के बाहर हमलावरों ने दो छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों छात्रों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उसे मऊ के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां एक छात्र की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटना की जांच शुरू कर दी है|[7]

टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम पुत्र बबलू सिंह, राजदीप सिंह, शुभम सिंह, उर्फ बिट्टू, संदीप सिंह पुत्रगण बूढा सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना, मनीष सिंह उर्फ राणा सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना, रोहित चौरसिया पुत्र हरेंद्र चौरसिया निवासी मिड्ढा थाना फेफना, रितेश चौरसिया निवासी मिड्ढा थाना फेफना, आशीष सिंह, वाईएन तिवारी उर्फ यश तिवारी के विरुद्ध नामजद तथा करीब 7 अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करीब 5 से लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

नामजद आरोपी

संपादित करें
  1. टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम पुत्र बबलू सिंह,
  2. राजदीप सिंह,
  3. शुभम सिंह, उर्फ बिट्टू,
  4. संदीप सिंह पुत्रगण बूढा सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना,
  5. मनीष सिंह उर्फ राणा सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना,
  6. रोहित चौरसिया पुत्र हरेंद्र चौरसिया निवासी मिड्ढा थाना फेफना,
  7. रितेश चौरसिया निवासी मिड्ढा थाना फेफना,
  8. आशीष सिंह,
  9. वाईएन तिवारी उर्फ यश तिवारी[8]

हेमंत यादव के बारे में

संपादित करें

हेमंत यादव टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। | वह छात्रसंघ के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था | हेमंत यादव के पिता मनराज यादव भारतीय सेना में कार्यरत हैं | हेमंत अपने तीन भाइयों में मझला भाई था | वह पकड़ी थाना क्षेत्र के धड़सरा ठोहिल पाली गाँव निवासी था | जिसकी राजनीतिक दुश्मनी के चलते दबंगों ने पीट पीट कर बर्बर हत्या कर दी |[9][10]

  1. "Hemant Yadav Murder Case Ballia". Sacnilk 24 (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-04-12.
  2. "Ballia News: चुनावी रंजिश में छात्रनेता की पीटकर हत्या". Amar Ujala. अभिगमन तिथि 2023-04-12. शहर के एससी कालेज के सामने मंगलवार की सुबह परीक्षा देकर निकले रहे छात्रनेता पर चुनावी रंजिश में लाठी-डंडे से लैंस हमलावरों ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए साथी की भी पिटाई कर दी। दोनों को अधमरा छोड़कर भाग निकले। पुलिस चौकी से महज 500 मीटर पर हुई इस घटना से खलबली मच गई। मऊ में इलाज के दौरान छात्रनेता हेमंत यादव (22) निवासी धड़सरा पूर की मौत हो गई। वहीं, साथी आलोक यादव (22) निवासी जीराबस्ती की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर नौ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है
  3. "हेमंत यादव हत्याकाड : नौ नामजद व सात अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज". Prabhat News. मूल से 12 अप्रैल 2023 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2023-04-12. नगर के सतीश चंद्र कॉलेज पर मंगलवार की सुबह छात्र नेता हेमंत यादव निवासी धड़सरा ठोहिलपाली थाना पकड़ी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई सचिन यादव पुत्र मनराज यादव के तहरीर पर टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम पुत्र बबलू सिंह समेत नौ लोगों के विरुद्ध नामजद तथा करीब सात अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 302, 307, 504, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर पांच-छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे छात्र संघ चुनाव की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस मामले में जापलीनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने मंगलवार को ही लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में अलग अलग चार टीमें गठित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आलोक यादव पुत्र वशिष्ठ नारायण यादव निवासी जीराबस्ती थाना सुखपुरा का इलाज चल रहा है।
  4. "बलिया में हॉकी से पीटकर छात्र नेता की हत्या:छात्रसंघ अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी कर रहा था, कॉलेज के गेट पर हमला, दोस्त घायल". Dainik Bhaskar. अभिगमन तिथि 2023-04-12.
  5. "23-Year-Old Samajwadi Party Student Leader Shot Dead In UP". NDTV (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-04-12. A student leader associated with the Samajwadi Party (SP) died on Tuesday after some unidentified persons with sticks attacked him, police said. Following the death, Japlinganj police outpost incharge Varun Rakesh has been suspended, a senior police officer said. Hemant Yadav (23) and Alok Yadav (20) were assaulted while they were exiting the Satish Chandra Degree College, they said.
  6. "Press Trust of India: SP student leader shot dead in UP". PTI News (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-04-12.
  7. "Inside Story- बलिया में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या". Ballia Khabar. मूल से 12 अप्रैल 2023 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2023-04-12.
  8. "Hemant Yadav Murder Case Ballia". Sacnilk 24. अभिगमन तिथि 2023-04-12. इस मामले में पुलिस ने टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम पुत्र बबलू सिंह, राजदीप सिंह, शुभम सिंह, उर्फ बिट्टू, संदीप सिंह पुत्रगण बूढा सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना, मनीष सिंह उर्फ राणा सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना, रोहित चौरसिया पुत्र हरेंद्र चौरसिया निवासी मिड्ढा थाना फेफना, रितेश चौरसिया निवासी मिड्ढा थाना फेफना, आशीष सिंह, वाईएन तिवारी उर्फ यश तिवारी के विरुद्ध नामजद तथा करीब 7 अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करीब 5 से लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है
  9. "Hemant Yadav Murder Case Ballia". Sacnilk 24. अभिगमन तिथि 2023-04-12. बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसारा गांव निवासी मनराज यादव भारतीय सेना में कार्यरत हैं. उनका दूसरा पुत्र हेमंत यादव (22) टाउन डिग्री कॉलेज का स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह जिला मुख्यालय देवकाली स्थित अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसके साथ ही वह छात्र संघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद की तैयारी भी कर रहे थे। परिजनों की माने तो वह सोमवार को ही धरसारा से अपने घर बलिया चला गया था. मंगलवार को सुबह की पाली में वह सतीशचंद्र कॉलेज में परीक्षा देने गया था। जब वह परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आया तो हमलावरों ने पहले से ही हेमंत यादव और थाना सुखपुरा थाना जीराबस्ती निवासी वशिष्ठ नारायण यादव के पुत्र आलोक यादव (20) पर क्रिकेट बैट और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया
  10. "SP student leader shot dead in UP". Devdiscourse (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-04-12. A student leader associated with the Samajwadi Party SP died on Tuesday after some unidentified persons with sticks attacked him, police said.Following the death, Japlinganj police outpost incharge Varun Rakesh has been suspended, a senior police officer said.[मृत कड़ियाँ]