अमाल मलिक का जन्म एक संगीत परिवार के रहने वाले हिंदी फ़िल्म उद्योग में एक संगीतकार है। ये [1] सरदार मलिक के पोते, दबू मलिक के बेटे और संगीतकार अनु मलिक के भतीजे है। [2] अमाल ८ साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू कर दिया था। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत सलमान ख़ान की जय हो के साथ २०१४ में शुरू किया फिर मलिक ने २०१५ की कई बॉलीवुड फिल्में जैसे की रॉय, एक पहेली लीला, ऑल इज़ वैल, कैलेंडर गर्ल्स, हीरो, हेट स्टोरी 3 के लिए संगीत दिया।

अमाल मलिक
अमाल मलिक ६१वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार २०१६ के दौरान
अमाल मलिक ६१वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार २०१६ के दौरान
पृष्ठभूमि
मूलस्थानमुम्बई, भारत
विधायें
सक्रियता वर्ष२०१४ – वर्तमान
लेबलटी-सीरीज़

बिम्बचित्रण

संपादित करें

रचनाकार के रूप

संपादित करें
  यह संकेत करता है कि फ़िल्म अभी प्रदर्शित नहीं हुई है।
वर्ष फ़िल्म गानें तथ्य
2014 जय हो 3 गीत- तुमको तो आना ही था, लव यू टिल द एन्ड, जय जय जय जय हो रचनाकार के रूप
खूबसूरत 1 song - नैना
2015 रॉय 2 गाने -सूरज डूबा है, सूरज डूबा है वर्जन 2 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
प्रोड्यूसर गिल्ड फ़िल्म पुरस्कार
एक पहेली लीला 3 गानें- तेरे बिन नहीं लागे (पुरुष वर्जन), तेरे बिन नहीं लागे (महिला वर्जन), संईया सुपरस्टार
ऑल इज़ वैल 1 गाना - चार शनिवार
हीरो  4 गानें- मैं हूँ हीरो तेरा सलमान ख़ान (वर्जन) ,मैं हूँ हीरो तेरा (स्वयं), मैं हूँ हीरो तेरा (अरमान मलिक (वर्जन) ,ओ खुदा
कैलेंडर गर्ल्स 2 गानें- ख्वाहिशें (रॉक वर्जन), ख्वाहिशें (फ़िल्म वर्जन)
हेट स्टोरी 3 2 गानें- तुम्हें अपना बनाने का, लव टू हेट यू
2016 एयरलिफ्ट 4 गानें- सोच ना सके, सोच ना सके (सोलो वर्जन), मेरा नाचां नूं ,तू भूला जिसे
मस्तीज़ादे 1 गाना - रोम रोम रोमेंटिक
सनम रे 3 गानें - गजब का है ये दिन ,हुआ है आज पहली बार ,क्या तुझे अब ये दिल बताए
कपूर एण्ड सन्स 2 गाने - कर गई चुल ,बुध्धू सा मन कर गई चुल के मुख्य गायक बादशाह है यह पुनः रचित है
बाग़ी 1 गीत - सब तेरा
अजहर  3 गीत - बोल दो ना जरा, तू ही ना जाने, जीत ने के लिए  
सरबजीत 1 गीत - सलामत  
दो लफ्जों की कहानी 1 गीत - कुछ तो है
एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी "सभी गानें"
बार बार देखो "2 गानें"

पार्श्वगायक के रूप

संपादित करें
  यह संकेत करता है कि फ़िल्म अभी प्रदर्शित नहीं हुई है।
वर्ष फ़िल्म गानें तथ्य
2015 हीरो 1 गीत- ओ खुदा स्वयं रचित

बैकग्राउंड स्कोर

संपादित करें
  • ख़्वाब

मलिक ने ये गाने एकल रूप में रचित किये जिसमें कम्पनी टी-सीरीज़ रही। तथा निर्माता भूषण कुमार रहे।[3]

गानें गायक अभिनेता/अभिनेत्री
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं आतिफ़ असलम टाइगर श्रॉफ
चल वहां जाते हैं अरिजीत सिंह टाइगर श्रॉफ, कृति सैनॉन
मैं रहूँ या ना रहूँ अरमान मलिक इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता
वेडिंद दा सीज़न नेहा कक्कड़, मीका सिंह शिल्पा शेट्टी
  1. In Hero 2015 Archived 2015-10-03 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि:३० जुलाई २०१६
  2. Amaal Malliks songs on Youtube Archived 2016-03-08 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि ३० जुलाई २०१६
  3. "T-Series exclusively signs Amaal Mallik, Armaan Mallik and Shrey Singhal". बॉलीवुड हंगामा. 22 May 2015. मूल से 2 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2016.