आशुतोष राणा

भारतीय फिल्म अभिनेता
(आशुतोष राना से अनुप्रेषित)

आशुतोष राणा एक भारतीय हिन्दी फ़िल्म अभिनेता हैं। यह बॉलीवुड के साथ साथ मराठी, कन्नड, तेलुगू और तमिल फ़िल्म उद्योगों में भी कार्य कर रहे हैं। इन्होंने "काली - एक अग्निपरीक्षा" नामक धारावाहिक में भी अभिनय किया है।

आशुतोष राणा

अता पता लापता ऑडियो रिलीज़ पर आशुतोष राणा।
जन्म आशुतोष रामनारायण नीखरा[1]
10 नवम्बर 1967 (1967-11-10) (आयु 57)
गाडरवाडा
शिक्षा की जगह डॉ॰ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
पेशा अभिनेता, टेलीविजन प्रस्तोता
धर्म हिन्दू
जीवनसाथी रेणुका शहाणे
बच्चे 2 (शौर्यमान और सत्येन्द्र राणा)

फिल्मी सफर

संपादित करें

आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 को हुआ यह एक साधारण परिवार में पैदा हुए और इनका पूरा नाम आशुतोष राणा रामनारायण नीखरा है जोकि इनका पारिवारिक नाम है लेकिन इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बदलकर आशुतोष राणा रख लिया इनके पिता का नाम रामेश्वर नीखरा था उन्हे बचपन से ही एक्टिंग ,ड्रामा और नाटक जैसे प्रोग्रामों में हमेशा से दिलचस्पी रही इसीलिए यह अपने प्रारंभिक क्षेत्र में चल रहे रामलीला में कभी ककभी अपने मनपसंद किरदार भी किया करते थे अपने स्कूल कॉलेज में सभी प्रकार के फंक्शन में भाग लेते थे आशुतोष राणा की शिक्षा उनकी होमटाउन में हुए उन्होंने स्नातक की परीक्षा पास की है कक्षा 12 कक्षा 10 तक उन्होंने गाडरवारा, मध्य प्रदेश, प्रारंभिक क्षेत्र से ही की फिर उसके पश्चात उन्होंने स्नातक के लिए विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और वहां से स्नातक की परीक्षा पास की अतः उन्हें शुरू से एक्टिंग ,ड्रामा और नाटक का बहुत ही शौक था इस कारण उन्होंने एक्टिंग की क्लासेस को लेना शुरू कर दिया एक्टिंग के कॉलेज में दाखिला भी करवा लिया और कई सालों तक उन्होंने ड्रामा की क्लास ली उसके पश्चात वह अपना अभिनय दिखाने के लिए सामने आ गए

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2023 पठान
2019 वॉर
2018 मुल्क
2018 धड़क
2006 बंगारम तेलुगु फ़िल्म
2005 कलयुग फरीद
2005 शबनम मौसी
2004 अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
2004 चोट
2004 वेंकी तेलुगु फ़िल्म
2003 एल ओ सी कारगिल
2003 हासिल
2003 दिल परदेसी हो गया
2003 संध्या
2003 श्श
2003 २ अक्टूबर
2002 कर्ज़
2002 राज़ प्रोफेसर अग्नि स्वरूप
2002 अनर्थ
2002 अंश
2002 गुनाह
2002 अब के बरस
2002 डैंजर
2001 कसूर
2001 गुरु महागुरु
2000 बादल
2000 तरकीब
2000 लाडो हरियाणवी फिल्म
1999 संघर्ष लज्जा शंकर पांडे
1999 जानवर
1998 दुश्मन
1998 ग़ुलाम
1998 ज़ख्म
1997 कॄष्ण अर्जुन
1996 संशोधन वीडीओ ऑफिस में क्लर्क
1995 स्वाभिमान दूरदर्शन धारावाहिक फ़िल्म

पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें