भवन
(इमारत से अनुप्रेषित)
मानव द्वारा निर्मित किसी भी संरचना को भवन या घर कहते है जो निवास या किसी अन्य उद्देश्य से बनायी जाती है।
भवनों के विभिन्न प्रयोजन
संपादित करेंभवन, समाज के भिन्ना-भिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। भोजन (खाना एवं पीना), वस्त्र एवं आवास को मनुष्य की मूल आवश्यकताएँ माना जाता है। घर, मनुष्य के रहने, सोने, खाने, कार्य करने, खाली समय बिताने आदि के लिये बहुत सुविधा प्रदन करता है।
विभिन्न प्रकार के घर
संपादित करेंआवासीय (Residential)
संपादित करेंआवासीय भवनों को घर कहते हैं। हम जानते हैं क्या बिल्डिंग एक इसे भुत जरुरी है
बहुमंजिला (Multi-story)
संपादित करेंबहुमंजिला भवनों की विशेषता है कि उपयुक्त भूमि का क्षेत्रफल नियत रखते हुए भी इनका क्षेत्रफल बढाया जा सकता है। इससे भूमि एवं पैसे की बचत होती है।
इन्हें भी देखें
संपादित करें- शिल्पकला (Architecture)
- गृहनिर्माण के सामान (Building materials)
- प्राकृतिक भवन (Natural building)
- हरित भवन (Green building)
- प्रसिद्ध भवनों की सूची
- ऊंचे-ऊंचे भवनों की सूची
- विभिन्न प्रकार के भवनों की सूची
बाहरी कड़ियाँ