कोठार[1]  (Kothar) भारत के राजस्थान राज्य के पाली ज़िले में स्थित एक गांव है। यह इसी नाम से एक पंचायत का मुख्यालय भी है.

कोठार
Kothar
कोठार is located in राजस्थान
कोठार
कोठार
राजस्थान में स्थिति
निर्देशांक: 24°51′N 73°10′E / 24.85°N 73.16°E / 24.85; 73.16निर्देशांक: 24°51′N 73°10′E / 24.85°N 73.16°E / 24.85; 73.16
देश भारत
प्रान्तराजस्थान
ज़िलापाली ज़िला
शासन
जनसंख्या (2011)
 • कुल2,959
भाषा
 • प्रचलितराजस्थानी,मारवाड़ी,हिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिनकोड306504
दूरभाष कोड02933
वाहन पंजीकरणRJ-22


कोठार गाँव हाल ही में विश्व प्रख्यात हुआ है जिसकी वजह यहाँ पर कई सारे जंगली जानवर पाए जाते है जिसमे निम्न है -  चिता ,तेंदुआ,भालू ,हिरन निल गाय इत्यादि यहाँ कई विदेशी सैलानी गुमने के लिए आते है. इसे जवाई लेपर्ड कन्वर्जेसन एरिया घोषित किया है. यही पड़ोस में जवाई बांध व गांव के अंतिम छोर पर जवाई नदी भी बहती है. यहाँ प्रसिद्ध मालपुरी जी महादेव,नागणेशी माता एव कोठार माताजी का विशालकाय मंदिर है. तथा साथ ही होली में खेले जाना वाला गैर नृत्य भी यहाँ का प्रसिद्ध है.

कोठार एक ग्राम पंचायत क्षेत्र भी है, जहां से भिखी देवी[2] सरपंच है।

  1. "Kothar Pali Rajasthan". rajpanchayat.rajasthan.gov.in. 13 Apr 2023.
  2. "भिखी देवी सरपंच कोठार" (PDF). rajpanchayat.rajasthan.gov.in. 13 Apr 2023.