जयभान सिंह पवैया

भारतीय राजनीतिज्ञ

जयभान सिंह पवैया (जन्म: ०६ जुलाई १९५५) एक सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यकर्ता एवं राजनेता हैं। सम्प्रति वह लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली राज्य के सह प्रभारी के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति के मेम्बर हैं । आप मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उच्चशिक्षा मंत्री रहे , इसके पूर्व 13वीं लोकसभा में ग्वालियर से सांसद रहे । वे विनय कटियार के बाद बजरंग दल के द्वितीय अध्यक्ष बने। इसके पहले वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक थे।

जयभान सिंह पवैया

पद बहाल
जून 2016 – दिसम्बर 2018
उत्तरा धिकारी जीतू पटवारी

पद बहाल
2013 – दिसम्बर 2018
उत्तरा धिकारी प्रद्युम्न सिंह तोमर
चुनाव-क्षेत्र ग्वालियर

जन्म ग्वालियर, मध्य प्रदेश
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
बच्चे 1 पुत्र और 2 पुत्रियाँ
निवास ग्वालियर
धर्म हिन्दू
As of 22 अगस्त, 2019

जीवन परिचय

संपादित करें

जयभान सिंह पवैया का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के चीनौर ग्राम में हुआ था। इनके पिताजी का नाम बलवन्त सिंह पवैया था।वे सिविल इंजीनियरी में डिप्लोमा है। उनके जीवन की प्रमुख घटनाएँ निम्नलिखित हैं-[1]

1973 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक,

1974 में श्री जयप्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में सक्रिय भागीदारी,

1973 से 1982 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष, अ.भा.वि.प. की राष्ट्रीय कार्य समिति,

1983 से 1997 तक विश्व हिन्दू परिषद एवं 1995 से बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष,

1993 में राम जन्म भूमि मामले में श्री आडवाणी जी एवं श्री कल्याण सिंह जी के साथ तेरह दिन जेल में निरूद्ध,

अगस्त, 1996 में आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ यात्रा बंद करने की चुनौती के विरोध में पचास हजार युवकों के साथ कश्मीर कूच एवं गौ रक्षा अभियान में पद यात्रा,

1999 में १३वीं लोकसभा हेतु ग्वालियर से सदस्य निर्वाचित,

सन् 2000 में वीरांगना लक्ष्मी बाई बलिदान मेला, ग्वालियर तथा ‘‘राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान’’ स्थापित किया,

सन् 1970 से काव्य लेखन,

सन् 2002 में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय संघ के अन्तर्गत चिली में हिन्दी में भाषण दिया,

2005 से 2013 तक मध्यप्रदेश में राज्य बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष (मंत्री स्तर),

सन् 2013 में पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित,

श्री जयभान सिंह पवैया को 30 जून, 2016 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रि-परिषद में उच्चशिक्षा मंत्री के रूप में शामिल किया गया।

वर्तमान में लोकसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली राज्य के सह प्रभारी ।

  1. श्री जयभान सिंह पवैया Archived 2016-11-04 at the वेबैक मशीन (जनसम्पर्क विभाग, मध्य प्रदेश)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें