पहला पहला प्यार

1994 की मनमोहन सिंह की फ़िल्म

पहला पहला प्यार 1994 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। इसका निर्देशन मनमोहन सिंह ने किया और इसमें ऋषि कपूर एवं तबु प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह तबु की पहली हिन्दी फ़िल्म है।[1]

पहला पहला प्यार

पहला पहला प्यार का पोस्टर
निर्देशक मनमोहन सिंह
लेखक रुमी जाफ़री (संवाद)
पटकथा हनी ईरानी
निर्माता बी. एस. शाद
अभिनेता ऋषि कपूर,
तबु
संगीतकार आनंद-मिलिंद
प्रदर्शन तिथि
1994
देश भारत
भाषा हिन्दी

नफरत और पारिवारिक राजनीति से तंग आकर सपना अपने आलीशान घर से भाग जाती है। उसकी मुलाकात राज से होती है, जिससे प्रति वह आकर्षित हो जाती है। राज पहले तो उससे छुटकारा पाना चाहता है, फिर आख़िरकार उसे भी उससे प्यार हो जाता है। फिर सपना के परिवार को पता चल जाता है कि वह कहाँ है, इसलिए उन दोनों को भागना पड़ता है।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

सभी गीत आनंद बख्शी द्वारा लिखित; सारा संगीत आनंद-मिलिंद द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."कोरे कागज़ पे"अलका यागनिक, सुरेश वाडकर5:27
2."मैंने कही ना"कुमार सानु, अलका यागनिक5:39
3."मुझे प्यार करेगा"अलका यागनिक, उदित नारायण6:09
4."ओ जानू मेरे जानू"पूर्णिमा, उदित नारायण5:21
5."सावन महीना लगी है"पूर्णिमा, उदित नारायण5:15
6."ठंडी हवा सुन"अलका यागनिक5:57
7."सारी बातें होती हैं"कुमार सानु, पूर्णिमा5:22
  1. "Tabu Birthday Special: जब शादीशुदा नागार्जुन को दिल दे बैठी थीं तब्बू, 10 साल तक किया डेट, इस कारण टूटा रिश्ता". Jagran. अभिगमन तिथि 28 अक्टूबर 2023.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें