प्रवेशद्वार वार्ता:उत्तर प्रदेश
Latest comment: 11 वर्ष पहले by संजीव कुमार in topic वर्तमान मुख्यमंत्री
वर्तमान मुख्यमंत्री
संपादित करेंअखिलेश यादव (जन्म: 1 जुलाई 1973) वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री हैं। लेकिन यह प्रवेशद्वार अभी तक भी मायावती को ही मुख्यमंत्री प्रदर्शित कर रहा है। आई॰पी॰ 120.59.39.161 से किसी ने इस पृष्ठ को परिवर्तित किया था लेकिन बिल जी ने उसे पूर्ववत कर दिया जो कि एक स्थयी समाधान नहीं है। बिल जी आपसे निवेदन है कि इसमें उचित सुधार करें।--संजीव कुमार (वार्ता) 23:11, 23 मई 2013 (UTC)