बाली, राजस्थान

बाली तहसील ,

बाली (Bali) भारत के राजस्थान राज्य के पाली ज़िले में स्थित एक नगर है। यह इसी नाम से एक तहसील का मुख्यालय भी है। यह शहर मीठड़ी नदी के किनारे बसा हुआ है।[1][2]

बाली
Bali
महाराणा प्रताप चौक, बाली
महाराणा प्रताप चौक, बाली
बाली is located in राजस्थान
बाली
बाली
राजस्थान में स्थिति
निर्देशांक: 25°11′N 73°17′E / 25.18°N 73.28°E / 25.18; 73.28निर्देशांक: 25°11′N 73°17′E / 25.18°N 73.28°E / 25.18; 73.28
देश भारत
प्रान्तराजस्थान
ज़िलापाली ज़िला
ऊँचाई298 मी (978 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल19,880
भाषा
 • प्रचलितराजस्थानी, हिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिनकोड306701
दूरभाष कोड02938
वाहन पंजीकरणRJ-22
लिंगानुपात987 /

वर्तमान में यहां नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी है, जो कि पार्षदो द्वारा निर्वाचित है। यह एक विधान सभा क्षेत्र भी है, जहां से उर्जा राज्‍य मन्त्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत विधायक है। पूर्व मुख्यमन्त्री भैंरोसिंह शेखावत यहां से विधायक रह चूके हैं यहाँ के लोग सामन्य भाशा मैं इसे 'वालि' भी बोलते है। बाली पंचायत समिति में 39 ग्राम पंचायत तथा 112 राजस्‍व ग्राम है। बिसलपुर भी एक पंचायत है जहॉ पर श्री राजमल एस जैन द्वारा निर्मित भैरव आखो का अस्‍पताल है जहॉ पर मेवाड तथा राज्‍य क‍े विभिन्‍न जिलो से लोग इलाज कराने के लियें आते है यहाँ पर एक निजि शिक्षण संस्‍थान भी है जहॉ पर ग्राम तथा आस पास के बच्‍चो को निशुल्‍क शिक्षा प्रदान की जाती है ा बिसलपुर में एक मारवाड ग्रामीण बैक , सिनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल , प्राथमिक उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र , आयुवेदिेक अस्‍पताल आदि अन्‍य सुविधा भी उपलब्‍ध है।

बिसलपुर ग्राम में देवी देवताओ के प्रसिद् मंदिर भी है जिसमे मुख्‍य रूप से आशापुरा माताजी मंदिर महादेव जी मठ हिगलाज माता मंदिर , महालक्ष्‍मी मंदिर , रामेदवजी मंदिर , शनी महाराज मदिर , शितला माता मंदिर आदि है जहा पर ग्राव तथा दूसरे राज्‍यो से भी लोग आते रहते है। बिसलपुर ग्राम के लोगो का राजनिति में अपूर्ण योगदान भी रहा है यहाँ से ठाकूर श्री प्रथ्‍वी सिह जी देवडा पूर्व में विधायक रह चुके हैंजिला परिषद सदस्‍य के रूप में श्री आशाराम जी बारोलिया , लीला देवी मीणा का भी योग दान रहा है इसी तरह महावीर सिह देवडा जो की पंचायत समिति सदस्‍य तथा किसान संघर्ष समिति सदस्‍य भी रहे ओर कांग्रेस के प्रसिद जुझारू नेता है और वर्तमान में ग्राम पंचायत में वार्ड पंच भी है बिसलपुर ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच श्रीमती ज्‍योति बारोलिया द्वारा ग्राम पंचायत में कई महत्‍वपूर्ण कार्य किये जिनका ग्राम पंचायत के लोगो ने काफी सराहना की है। बाली तहसील में भाटुन्द गाँव आता है, यहाँ पर माँ शीतला माता का विशाल मेला लगता है। यह मेला वर्ष में दो बार लगता है। भाटुन्द गाँव में बहुत बड़ा व भव्य तालाब है। भाटुन्द गाँव में बहुत मन्दिर होने के नाते इसे देव नगरी भी कहते हैं। भाटुन्द ब्राहमणो की एतिहासिक नगरी है।

दुदनी गाँव

संपादित करें

बाली में एक दुदनी गांव हैं उसमें एक जवाई बांध है जो पश्चिमी राजस्थान का अमृतसर का जाता है। दुदनी को देवनगरी कहते हैं, क्योंकि गांव में पांडवों द्वारा जो मंदिर बनाया गया है जो आज प्रसिद्ध है। श्री बद्री सर महादेव यहां भदेसर जी का नाम पड़ा है कि जब पांडव का भाई बिन जी नहीं आए थे, तब इनके ऊपर बज्रो गए थे। फिर बाद में यहां पर बारवा किया था इसलिए इन मंदिर का नाम पर असर पड़ा।


इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Lonely Planet Rajasthan, Delhi & Agra," Michael Benanav, Abigail Blasi, Lindsay Brown, Lonely Planet, 2017, ISBN 9781787012332
  2. "Berlitz Pocket Guide Rajasthan," Insight Guides, Apa Publications (UK) Limited, 2019, ISBN 9781785731990