बिड़ोदी बड़ी

भारत का गाँव

बिड़ोदी बड़ी भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील का एक गाँव है। यह लक्ष्मणगढ़ से 20 किलोमीटर (66,000 फीट) पूर्व में तथा नवलगढ़ से 5 किलोमीटर (16,000 फीट) पश्चिम में स्थित है। इसके सीमाएं खींवासर, बीदासर, बीदसर, बिड़ोदी छोटी, झाड़ेवा और रामसिंह पुरा (ब्राह्मणों की ढाणी) गाँवों से लगती है।

बिड़ोदी बड़ी
ग्राम
देश भारत
राज्यराजस्थान
जिलासीकर
शासन
 • सभापंचायत
 • सरपंचराजेन्द्र प्रसाद[1]
ऊँचाई424.24 मी (1,391.86 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल1,242[2]
भाषा
 • राजकीयहिन्दी
 • मातृमारवाड़ी
समय मण्डलआइएसटी (यूटीसी+५:३०)
पिन३३२ ३१६[3]
टेलीफोन कोड91-1573
वाहन पंजीकरणआरजे-23
निकटतम कस्बानवलगढ
नवलगढ से दूरी5 किलोमीटर (3.1 मील) (भूमि)
सीकर से दूरी35 किलोमीटर (22 मील) (भूमि)
झुन्झुनू से दूरी43 किलोमीटर (27 मील) (भूमि)
लक्ष्मणगढ़ से दूरी20 किलोमीटर (12 मील) (भूमि)
ग्रीष्मकालीन औसत तापमान46-48 °C
शीतकालीन औसत तापमान0-1 °C

ग्राम सरकार

संपादित करें

बिड़ोदी बड़ी, बिड़ोदी छोटी, भूधा का बास, रामसिंह पुरा, झाड़ेवा और जोगियो का बास, बिड़ोदी बड़ी पंचायत समिति में आते हैं। यहाँ की वर्तमान सरपंच राजेन्द्र प्रसाद है। इस पंचायत में ११ वार्ड सदस्यों का चुनाव मतदान द्वारा यहाँ के लोग करते हैं।

बिड़ोदी बड़ी ग्राम पंचायत समिति के अधीन गाँव[4]

संपादित करें
  1. [http://epaper.patrika.com/420249/Rajasthan-Patrika-Sikar/19-01-2015#page/11/2 चुण लिए गांवों के मुखिया] Archived 2015-01-19 at the वेबैक मशीन, राजस्थान पत्रिका, २० जनवरी २०१५
  2. "जनगणना 2011 के आँकड़े". मूल से 5 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2012.
  3. "Pin code search option, भारत Post". indiapost.gov.in. मूल से 20 मई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-12-30.
  4. "ई-ग्राम, राजस्थान सरकार". मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अप्रैल 2013.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें