ब्रह्मचारी (1968 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र
(ब्रह्मचारी(फ़िल्म) से अनुप्रेषित)

ब्रह्मचारी १९६८ में बनी हिन्दी भाषा की फ़िल्म है जिसका निर्देशन भप्पी सोनी ने किया है और जिसके निर्माता जी. पी. सिप्पी हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार शम्मी कपूर, राजश्री, प्राण तथा मुमताज़ हैं। इस फ़िल्म को पाँच फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया था।

ब्रह्मचारी

ब्रह्मचारी का पोस्टर
निर्देशक भप्पी सोनी
लेखक सचिन भौमिक (कथा एवं पटकथा)
आनन्द रोमानी (संवाद)
पटकथा सचिन भौमिक
निर्माता जी पी सिप्पी
रमेश सिप्पी
अभिनेता शम्मी कपूर
राजश्री
प्राण
मुमताज़
छायाकार तारु दत्त
संपादक ऍम. ऍस. शिन्दे
संगीतकार शंकर जयकिशन (संगीतकार)
हसरत जयपुरी, शैलेन्द्र (गीतकार)
निर्माण
कंपनियां
वितरक सिप्पी ऑर्गनाइज़ेशन
प्रदर्शन तिथि
1968
देश भारत
भाषा हिन्दी

मुख्य कलाकार

संपादित करें

इस फ़िल्म में गीतों के बोल लिखे हैं हसरत जयपुरी और शैलेन्द्र ने और धुन बनाई है शंकर जयकिशन ने।

ब्रह्मचारी के गीत
गीत गायक/गायिका गीतकार
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे मोहम्मद रफ़ी, सुमन कल्याणपुर हसरत जयपुरी
कोई प्यार हमें भी करता मोहम्मद रफ़ी हसरत जयपुरी
चक्के पे चक्का मोहम्मद रफ़ी शैलेन्द्र
दिल के झरोखे में मोहम्मद रफ़ी हसरत जयपुरी
मैं गाऊँ तुम सो जाओ मोहम्मद रफ़ी शैलेन्द्र

रोचक तथ्य

संपादित करें

बौक्स ऑफिस

संपादित करें

समीक्षाएँ

संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें