भारतविद्या

भारतीय उपमहाद्वीप के इतिहास और संस्कृतियों, भाषाओं और साहित्य का अकादमिक अध्ययन
(भारतविद् से अनुप्रेषित)

भारतीय उपमहाद्वीप की भाषाओं, ग्रन्थों, इतिहास एवं संस्कृति का अध्ययन भारतविद्या (Indology) कहलाती है। यह एशिया अध्ययन का एक भाग है। इसे भारत-अध्ययन (Indic Study) या दक्षिण-एशियायी अध्ययन भी कहा जाता है।

भारतविद्या

विहंगावलोकन (Overview)

संपादित करें

भारत विद्या के अन्तर्गत बहुत से क्षेत्र आ जाते हैं जिनकी तकनीकों को दक्षिण एशिया के उपर लागू करते हुए उपयोग किया जाता है। कुछ क्षेत्र इस प्रकार हैं-

प्रमुख भारतविद

संपादित करें

प्रमुख भारतविदों में सम्मिलित है-

जिनकी मृत्यु हो चुकी है
जो अभी जीवित है-

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
संस्थाएँ