मनोविदलता
मानसिक विकार
मनोविदालिता (Schizophrenia) एक मानसिक रोग है जो आजीवन बना रहता है। इससे ग्रस्त व्यक्ति को ऐसी आवाज सुनायी पड़ सकती है जिसका अस्तित्व ही न हो; ऐसी चीजें दिखायी पड़ सकतीं हैं जो विद्यमान ही न हों। ऐसे लोग ऐसा सोच सकते हैं कि दूसरे लोग उनके दिमाग को पढ़ रहे हैं या नियंत्रित कर रहे हैं। पुरुषों में इस रोग के लक्षण बीस वर्ष की उम्र के आस-पास दिखने आरम्भ हो सकते हैं।
इस विकार के कारणों का ठीक-ठीक पता नहीं है।