राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) को पहले क्षेत्रीय इंजिनीयरिंग कालेज (आर ई सी) के नाम से जाना जाता था। सन् २००२ में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन १७ इंजिनीयरंग महाविद्यालयों का स्तर बढ़ाकर इनका नाम "राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान" कर दिया। भारत में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण के स्तर, विद्यार्थियों की गुणवत्ता तथा स्थापन (प्लेसमेन्ट) की दृष्टि से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आई आई टी) के बाद इनका ही स्थान आता है। इस समय (सन् २००७) एन आई टी की संख्या ३० है। प्रारम्भ में सन् १९५९ और सन् १९६५ के बीच चौदह आर ई सी की स्थापना हुई। वर्तमान समय में ३१ एन आई टी निम्नलिखित स्थानों पर स्थित हैं:

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान is located in भारत
पटना
पटना
रायपुर
रायपुर
वारांगल
वारांगल
भोपाल
भोपाल
दुर्गापुर
दुर्गापुर
जमशेदपुर
जमशेदपुर
नागपुर
नागपुर
श्रीनगर
श्रीनगर
सूरतकल
सूरतकल
इलाहाबाद
इलाहाबाद
कालीकट
कालीकट
राउरकेला
राउरकेला
सूरत
सूरत
जयपुर
जयपुर
कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र
तिरुचिरापल्ली
तिरुचिरापल्ली
अगरतला
अगरतला
सिलचर
सिलचर
हमीरपुर
हमीरपुर
जालंधर
जालंधर
फर्मागुदी
फर्मागुदी
कराईकल
कराईकल
दिल्ली
दिल्ली
पौढ़ी
पौढ़ी
रवंगला
रवंगला
आइजोल
आइजोल
शिलांग
शिलांग
इम्फाल
इम्फाल
दीमापुर
दीमापुर
युपिआ
युपिआ
ताड़ेपल्लीगुड़म
ताड़ेपल्लीगुड़म
31 एन. आई. टी.यों की मानचित्र पर स्थिति (हरे मौजूदा एवं लाल आगामी कैम्पसों को प्रदर्शित कर रहे हैं)

सभी कालेजों में विभिन्न तकनीकी शाखाओं में स्नातक, परा-स्नातक और डाक्टरेट स्तर की शिक्षा दी जाती है। आजकल एन आई टी होने के बाद इन संस्थानों का सारा खर्च केन्द्र सरकार वहन करती है। इन संस्थानों के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) के माध्यम् से होती है जिसमें बहु-विकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं।

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी सम्पर्क संपादित करें

Connect NIT